ड्रोन से आई थी 42 करोड़ की हेरोइन:सीआईए तरनतारन ने पकड़े 2 तस्कर; पाकिस्तानी स्मगलरों से जुड़े थे तार

ड्रोन से आई थी 42 करोड़ की हेरोइन:सीआईए तरनतारन ने पकड़े 2 तस्कर; पाकिस्तानी स्मगलरों से जुड़े थे तार

पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 42 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके तार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से जुड़े मिले हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की खेप भारत में भेजी जा रही थी, जिसे पंजाब में आगे सप्लाई किया जा रहा था। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत राज्य को ड्रग-फ्री बनाने के लिए यह एक और बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गुप्त सूचना से खुला राज, तस्करों की कार से मिली हेरोइन तरनतारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के थाथी सोहल गांव के रहने वाले हरदीप सिंह उर्फ दीप और हरजीत सिंह लंबे समय से हेरोइन तस्करी में लिप्त हैं। इस सूचना पर पुलिस ने DSP (D) रजिंदर मिन्हास और DSP गुरिंदरपाल सिंह नागरा के नेतृत्व में CIA स्टाफ तरनतारण की टीम गठित की। पुलिस ने गांव भुसे में एक विशेष अभियान चलाकर दोनों तस्करों को स्विफ्ट कार में हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। ड्रोन से गिराई जाती थी हेरोइन, पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े थे आरोपी DGP गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों ‘बिल्ला’ और ‘शाह’ के सीधे संपर्क में थे। DIG बोले – पूरे नेटवर्क पर चलेगा शिकंजा, जल्द होंगी और गिरफ्तारियां फिरोजपुर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े सप्लायर, डीलर और खरीदारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब तक आरोपियों ने कितनी हेरोइन सप्लाई की है, इसकी भी जांच जारी है। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि FIR नंबर 27, दिनांक 29 मार्च 2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत सराय अमानत खान थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 42 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके तार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से जुड़े मिले हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की खेप भारत में भेजी जा रही थी, जिसे पंजाब में आगे सप्लाई किया जा रहा था। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत राज्य को ड्रग-फ्री बनाने के लिए यह एक और बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गुप्त सूचना से खुला राज, तस्करों की कार से मिली हेरोइन तरनतारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के थाथी सोहल गांव के रहने वाले हरदीप सिंह उर्फ दीप और हरजीत सिंह लंबे समय से हेरोइन तस्करी में लिप्त हैं। इस सूचना पर पुलिस ने DSP (D) रजिंदर मिन्हास और DSP गुरिंदरपाल सिंह नागरा के नेतृत्व में CIA स्टाफ तरनतारण की टीम गठित की। पुलिस ने गांव भुसे में एक विशेष अभियान चलाकर दोनों तस्करों को स्विफ्ट कार में हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। ड्रोन से गिराई जाती थी हेरोइन, पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े थे आरोपी DGP गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों ‘बिल्ला’ और ‘शाह’ के सीधे संपर्क में थे। DIG बोले – पूरे नेटवर्क पर चलेगा शिकंजा, जल्द होंगी और गिरफ्तारियां फिरोजपुर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े सप्लायर, डीलर और खरीदारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब तक आरोपियों ने कितनी हेरोइन सप्लाई की है, इसकी भी जांच जारी है। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि FIR नंबर 27, दिनांक 29 मार्च 2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत सराय अमानत खान थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर