ढाई दशक पहले बने बवानिया 33 केवी सब स्टेशन की हालात खराब, ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ढाई दशक पहले बने बवानिया 33 केवी सब स्टेशन की हालात खराब, ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिजली आपूर्ति रहती है ठप, कई गांवों के लोगों को होती है परेशानी भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव बवानिया में करीब ढाई दशक पहले स्थापित 33 केवी सब स्टेशन के हालात आज काफी खराब हैं। पावर हाउस में शौचालय व पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पावर हाउस की चारदीवारी नहीं होने से असहाय पशु व अन्य जानवर अंदर घुस आते हैं जिससे हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। बवानिया पावर हाउस से जुड़े 11 गांवों के लोगों ने मंगलवार को गागड़वास-बचीनी अड्डे पर बैठक कर पावर हाउस के जर्जर हालात सुधारने की मांग की है। इसके बाद ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में डीसी मोनिका गुप्ता के नाम नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि बवानियां 33 केवी सब स्टेशन करीब 24 साल पहले निर्माण हुआ था। अब पावर हाउस की हालात काफी खराब हो चुके हैं। शौचालय व पानी की व्यवस्था तक नहीं होने से पावर हाउस के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पावर हाउस की चारदीवारी नहीं होने से पशु व अन्य जानवर अंदर जाकर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। डीसी दरबार में समस्या को लेकर ज्ञापन देते ग्रामीण। बिना चारदीवारी का पावर हाउस। बिजली आपूर्ति रहती है ठप, कई गांवों के लोगों को होती है परेशानी भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव बवानिया में करीब ढाई दशक पहले स्थापित 33 केवी सब स्टेशन के हालात आज काफी खराब हैं। पावर हाउस में शौचालय व पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पावर हाउस की चारदीवारी नहीं होने से असहाय पशु व अन्य जानवर अंदर घुस आते हैं जिससे हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। बवानिया पावर हाउस से जुड़े 11 गांवों के लोगों ने मंगलवार को गागड़वास-बचीनी अड्डे पर बैठक कर पावर हाउस के जर्जर हालात सुधारने की मांग की है। इसके बाद ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में डीसी मोनिका गुप्ता के नाम नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि बवानियां 33 केवी सब स्टेशन करीब 24 साल पहले निर्माण हुआ था। अब पावर हाउस की हालात काफी खराब हो चुके हैं। शौचालय व पानी की व्यवस्था तक नहीं होने से पावर हाउस के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पावर हाउस की चारदीवारी नहीं होने से पशु व अन्य जानवर अंदर जाकर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। डीसी दरबार में समस्या को लेकर ज्ञापन देते ग्रामीण। बिना चारदीवारी का पावर हाउस।   हरियाणा | दैनिक भास्कर