बस स्टैंड पर पुलिस चौकी दोबारा खोलने की मांग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी से की मुलाकात

बस स्टैंड पर पुलिस चौकी दोबारा खोलने की मांग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसपी से की मुलाकात

भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ शहर के बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को लघु सचिवालय में एसपी अर्श वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि 17 दिसंबर 2021 को पुलिस विभाग ने बस अड्डे पर अस्थाई पुलिस चौकी खोली थी। यह चौकी क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद खोली गई थी। जब बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोली गई थी तब बस स्टैंड ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी इसका असर था तथा क्राइम पर अंकुश लगा था। लेकिन पुलिस विभाग ने कुछ दिन बाद ही किसी कारणवश चौकी बंद कर दी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर आए दिन जेब कटना, शरारती तत्वों द्वारा हुड़दंग करना आम हो गया है, जिससे यात्री भय के माहौल में यात्रा करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र शिक्षा का हब है। यहां से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ही नहीं अन्य बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं बस स्टैंड से आवागमन करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोलना आज समय की आवश्यकता है। उधर, बस अड्डा इंचार्ज हवासिंह ने भी एसपी अर्श कुमार को पत्र देकर बस स्टैंड पर पुलिस चौकी शुरू करवाने की मांग की है। अड्डा इंचार्ज ने शिकायत में बताया कि बस अड्डे पर चोरी की यात्रियों के साथ घटनाएं बढ़ रही हैं। यहां पर शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बसों से पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के लिए आवागमन करने वाली छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त है। ऐसे में यहां पर पुलिस चौकी खोली जाए। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ शहर के बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को लघु सचिवालय में एसपी अर्श वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि 17 दिसंबर 2021 को पुलिस विभाग ने बस अड्डे पर अस्थाई पुलिस चौकी खोली थी। यह चौकी क्षेत्र के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद खोली गई थी। जब बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोली गई थी तब बस स्टैंड ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी इसका असर था तथा क्राइम पर अंकुश लगा था। लेकिन पुलिस विभाग ने कुछ दिन बाद ही किसी कारणवश चौकी बंद कर दी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर आए दिन जेब कटना, शरारती तत्वों द्वारा हुड़दंग करना आम हो गया है, जिससे यात्री भय के माहौल में यात्रा करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र शिक्षा का हब है। यहां से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ही नहीं अन्य बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं बस स्टैंड से आवागमन करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोलना आज समय की आवश्यकता है। उधर, बस अड्डा इंचार्ज हवासिंह ने भी एसपी अर्श कुमार को पत्र देकर बस स्टैंड पर पुलिस चौकी शुरू करवाने की मांग की है। अड्डा इंचार्ज ने शिकायत में बताया कि बस अड्डे पर चोरी की यात्रियों के साथ घटनाएं बढ़ रही हैं। यहां पर शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बसों से पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के लिए आवागमन करने वाली छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त है। ऐसे में यहां पर पुलिस चौकी खोली जाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर