तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़:पाक ड्रोन से आई 5 किलो हेरोइन जब्त, 7 पिस्टल और 7.20 लाख नकदी बरामद

तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़:पाक ड्रोन से आई 5 किलो हेरोइन जब्त, 7 पिस्टल और 7.20 लाख नकदी बरामद

पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से अंतरराष्ट्रीय नारको-टेरर स्मगलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरनतारन के फतेह चक गांव के लवप्रीत सिंह उर्फ लव और जगरूप सिंह के रूप में हुई है। मशीन और कार भी जब्त वहीं पुलिस ने इनके पास से 5 किलो हेरोइन और 7 पिस्टल बरामद की हैं। इनमें चार 30 बोर ब्रेटा, दो पीएक्स5 और एक 30 बोर स्टार मार्क शामिल हैं। इसके अलावा 7.20 लाख रुपए की ड्रग मनी, करेंसी काउंटिंग मशीन और हुंडई आई 20 कार भी जब्त की गई है। डीजीपी ने बताया कि आरोपी लवप्रीत सिंह पाकिस्तान स्थित तस्करों और विदेशी हेंडलर्स के सीधे संपर्क में था। जांच में पता चला है कि सीमा पार से ड्रोन की मदद से खेप भेजी जा रही थी। मोलसरी पैलेस के पास पकड़े आरोपी एसएसपी अभिमन्यु राणा के अनुसार सीआईए स्टाफ की टीम ने डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा के नेतृत्व में कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को मोलसरी पैलेस के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में लवप्रीत ने बताया कि उसने तरनतारन के ग्रीन एवेन्यू में एक किराए का मकान लिया था। वह इसका इस्तेमाल माल छिपाने के लिए करता था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सप्लायर्स, डीलर्स, खरीदारों और हवाला हेंडलर्स के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से अंतरराष्ट्रीय नारको-टेरर स्मगलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरनतारन के फतेह चक गांव के लवप्रीत सिंह उर्फ लव और जगरूप सिंह के रूप में हुई है। मशीन और कार भी जब्त वहीं पुलिस ने इनके पास से 5 किलो हेरोइन और 7 पिस्टल बरामद की हैं। इनमें चार 30 बोर ब्रेटा, दो पीएक्स5 और एक 30 बोर स्टार मार्क शामिल हैं। इसके अलावा 7.20 लाख रुपए की ड्रग मनी, करेंसी काउंटिंग मशीन और हुंडई आई 20 कार भी जब्त की गई है। डीजीपी ने बताया कि आरोपी लवप्रीत सिंह पाकिस्तान स्थित तस्करों और विदेशी हेंडलर्स के सीधे संपर्क में था। जांच में पता चला है कि सीमा पार से ड्रोन की मदद से खेप भेजी जा रही थी। मोलसरी पैलेस के पास पकड़े आरोपी एसएसपी अभिमन्यु राणा के अनुसार सीआईए स्टाफ की टीम ने डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा के नेतृत्व में कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को मोलसरी पैलेस के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में लवप्रीत ने बताया कि उसने तरनतारन के ग्रीन एवेन्यू में एक किराए का मकान लिया था। वह इसका इस्तेमाल माल छिपाने के लिए करता था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सप्लायर्स, डीलर्स, खरीदारों और हवाला हेंडलर्स के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर