तरनतारन में ड्रग तस्कर गिरफ्तार:35 करोड़ की हेरोइन जब्त; पाकिस्तान से संबंध आए सामने, कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

तरनतारन में ड्रग तस्कर गिरफ्तार:35 करोड़ की हेरोइन जब्त; पाकिस्तान से संबंध आए सामने, कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

सीमा पार ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत भारत पाकिस्तान के सरहदी जिले तरनतारन से एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झबाल क्षेत्र से अमरजोत सिंह उर्फ जोटा नामक एक सक्रिय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि तरनतारन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमरजोत सिंह के संबंध विदेशी ड्रग हैंडलरों से थे। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था, जो पाकिस्तान के रास्ते पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस को शक है कि अमरजोत राज्य में ड्रग्स की सप्लाई की एक अहम कड़ी था। उसके जरिए कई युवाओं तक नशा पहुंच रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, गहन जांच जारी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) अधिनियम के तहत थाना सिटी, तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उसकी फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकिंग (यानी किससे ड्रग्स लेता था और किन-किन को आगे सप्लाई करता था) की गहनता से जांच कर रही है। इसके लिए आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व डिजिटल उपकरणों की भी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमरजोत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियां उसकी कॉल डिटेल्स और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है, ताकि विदेश में बैठे उसके आकाओं और स्थानीय नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। सीमा पार ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत भारत पाकिस्तान के सरहदी जिले तरनतारन से एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झबाल क्षेत्र से अमरजोत सिंह उर्फ जोटा नामक एक सक्रिय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि तरनतारन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमरजोत सिंह के संबंध विदेशी ड्रग हैंडलरों से थे। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था, जो पाकिस्तान के रास्ते पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस को शक है कि अमरजोत राज्य में ड्रग्स की सप्लाई की एक अहम कड़ी था। उसके जरिए कई युवाओं तक नशा पहुंच रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, गहन जांच जारी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) अधिनियम के तहत थाना सिटी, तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उसकी फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकिंग (यानी किससे ड्रग्स लेता था और किन-किन को आगे सप्लाई करता था) की गहनता से जांच कर रही है। इसके लिए आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व डिजिटल उपकरणों की भी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमरजोत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियां उसकी कॉल डिटेल्स और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है, ताकि विदेश में बैठे उसके आकाओं और स्थानीय नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।   पंजाब | दैनिक भास्कर