खन्ना के समराला रोड पर उटालां गांव के पास सड़क हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौत हो गई। कंडक्टर अपनी ही बस को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए बैक करवा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही रही कि उसने बस से कंडक्टर को टक्कर मार दी और मुंह के बल गिरने से कंडक्टर की मौत हो गई। समराला थाना में बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी निवासी दिलीप नगर खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। मृतक की पहचान रंजीत सिंह (40) निवासी दंरगेड़ी (फतेहगढ़ साहिब) के तौर पर हुई है। स्कूल के पास लगा था जाम पुलिस के पास मृतक रंजीत के भाई लखविंदर सिंह ने बयान दर्ज कराए। लखविंदर के अनुसार उसका भाई रंजीत सिंह ढिल्लों बस पर कंडक्टरी करता था। गुरप्रीत सिंह सोनी बस पर ड्राइवर था। बस माछीवाड़ा साहिब से खन्ना आ रही थी तो उटालां के पास जाम लगा था। बस रूट का समय हो रहा था। जिसके चलते रंजीत सिंह नीचे उतर कर बस बैक करवाने लगा। ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी ने लापरवाही से बस बैक कर दी। कंडक्टर रंजीत सिंह टक्कर से गिर गया और मुंह पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लखविंदर के अनुसार रंजीत सिंह की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और 2 साल का बच्चा छोड़ गया। बस ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज हादसे की जांच कर रहे आईओ एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 106 (1) के तहत बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद रंजीत सिंह का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। खन्ना के समराला रोड पर उटालां गांव के पास सड़क हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौत हो गई। कंडक्टर अपनी ही बस को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए बैक करवा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही रही कि उसने बस से कंडक्टर को टक्कर मार दी और मुंह के बल गिरने से कंडक्टर की मौत हो गई। समराला थाना में बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी निवासी दिलीप नगर खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। मृतक की पहचान रंजीत सिंह (40) निवासी दंरगेड़ी (फतेहगढ़ साहिब) के तौर पर हुई है। स्कूल के पास लगा था जाम पुलिस के पास मृतक रंजीत के भाई लखविंदर सिंह ने बयान दर्ज कराए। लखविंदर के अनुसार उसका भाई रंजीत सिंह ढिल्लों बस पर कंडक्टरी करता था। गुरप्रीत सिंह सोनी बस पर ड्राइवर था। बस माछीवाड़ा साहिब से खन्ना आ रही थी तो उटालां के पास जाम लगा था। बस रूट का समय हो रहा था। जिसके चलते रंजीत सिंह नीचे उतर कर बस बैक करवाने लगा। ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी ने लापरवाही से बस बैक कर दी। कंडक्टर रंजीत सिंह टक्कर से गिर गया और मुंह पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लखविंदर के अनुसार रंजीत सिंह की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और 2 साल का बच्चा छोड़ गया। बस ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज हादसे की जांच कर रहे आईओ एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 106 (1) के तहत बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद रंजीत सिंह का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
CM ने बुलेट प्रूफ मंच से दिया भाषण, विरोधी भड़के:कांग्रेस ने पूछा- क्या पंजाब इतना असुरक्षित हुआ; अकाली दल बोला- ढ़ाई साल में डर गए
CM ने बुलेट प्रूफ मंच से दिया भाषण, विरोधी भड़के:कांग्रेस ने पूछा- क्या पंजाब इतना असुरक्षित हुआ; अकाली दल बोला- ढ़ाई साल में डर गए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वतंत्रता दिवस समारोह में बुलेट प्रूफ मंच से संबोधन कर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस से लेकर अकाली दल ने सीएम मान की घेराबंदी करते हुए इसे राज्य के लॉ एंड ऑर्डर से जोड़ दिया। यहां तक कि विपक्ष ने सीएम मान के ही पुराने बयानों को उठाते हुए तंज कसने शुरू कर दिए। मान कल गुरूवार को जालंधर में स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि थे। CM के बुलेटप्रूफ स्टेज से संबोधन पर किसने क्या कहा… कांग्रेस बोली- 70 साल में यह बदलाव पहली बार हुआ
जालंधर कैंट से कांग्रेस MLA प्रगट सिंह ने सोशल मीडिया पर सीएम मान की फोटो शेयर कर लिखा- ”रैलियों में रोज भाषण देने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान आजादी दिवस पर बुलेट प्रूफ स्टेज के जरिए देश भर में क्या मैसेज देना चाहते हैं? क्या पंजाब असुरक्षित हो गया है?। 70 सालों में यह बदलाव पहली बार हुआ है।” कांग्रेस MLA सुखविंदर कोटली ने लिखा- ”पहली बार पंजाब के किसी मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट प्रूफ केबिन से भाषण दिया है। अगर मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं तो बाकी को छोड़ दें। शायद अब भगवंत मान जी आपको मुर्गी फार्म खोल लेना चाहिए।” अकाली दल ने लिखा- बुलेट प्रूफ शीशे से गप सुनाने वाले पहले CM बने
सुखबीर सिंह बादल की प्रधानगी वाले शिरोमणि अकाली दल ने लिखा- भगवंत मान स्वतंत्रता दिवस पर बुलेट प्रूफ शीशे में गप सुनाने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। पिछले समय में तंज कसते होते थे कि अगर अच्छे काम किए हों तो डरना नहीं पड़ता। क्या अब, ढ़ाई साल में ही डर गए। 1.52 घंटे तक कार्यक्रम में रहे सीएम, पूरा शहर नो फ्लाई जोन रहा
पंजाब के सीएम का कार्यक्रम जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में था। इस दौरान सुरक्षा का कड़ा पहरा था। कोई भी कार्यक्रम में खलल न डाल सके, इसके लिए पूरे शहर को नो ड्रोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था। वे सुबह 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके साथ पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और मुख्य सचिव अनुराग वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी मौजूद थीं। वे वहां करीब 1 घंटे 52 मिनट तक रहे। सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जबकि उसके बाद उन्होंने करीब 30 मिनट तक उस मंच से लोगों को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने पूरा कार्यक्रम देखा और लोगों को सम्मानित किया। मंच से सीएम ने 5 अहम बातें कहीं 1. पंजाब की सोशल बॉन्डिंग बहुत मजबूत
सीएम ने कहा कि पंजाब की सोशल बॉन्डिंग बहुत मजबूत है। इसमें नफरत के बीज फैलाने की कोशिश मत करना। यहां पर ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती जैसे त्योहार इकट्ठे मनाए जाते हैं। शहीद पूरे देश के होते है। उन्हें नहीं बांटना चाहिए। 2. ड्रग को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई
पंजाब को ड्रग फ्री बनाने के लिए सरकार ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई है। अब तक 14394 नशा तस्कर पकड़े गए हैं। दस हजार एफआईआर दर्ज की गई है। 394 बड़े नशा तस्कर पकड़े हैं। नशा तस्करों की 173 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है। 3. सरकार बिजली बेचकर करोड़ों कमा रही
बिजली के क्षेत्र में राज्य को सरप्लस किया है। गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट खरीदा है। अब पांच में तीन सरकारी थर्मल प्लांट है। सरकार बिजली बेचकर करोड़ों कमा रही है। 4.10 हजार पुलिस मुलाजिम भर्ती होंगे
पंजाब में अब तक 44666 युवाओं को नौकरियां दी हैं। युवाओं को बिना रिश्वत दिए नौकरियां मिल रही हैं। पुलिस में जल्द ही दस हजार मुलाजिम भर्ती होंगे। 5. सड़क सुरक्षा फोर्स के बारे में दूसरे राज्य पूछ रहे
सड़क सुरक्षा फोर्स बनाने वाला पंजाब देश का पहला सूबा है। फरवरी से अब तक 1400 लोगों की जिंदगी फोर्स बचा चुकी है। इसके साथ लोगों का कीमती सामान भी बचाया है। अन्य राज्य भी इस फोर्स के बारे में पूछ रहे हैं। सड़क सुरक्षा फोर्स हमारा कॉपी राइट है। ऐसे में अब पैसे लेकर ट्रेनिंग देंगे। सीएम को लगातार मिल रही है धमकियां
हालांकि पंजाब सीएम को गत समय में लगातार धमकियां मिल रही हैं। अमेरिका में छिपा आतंकी पन्नू ने उन्हें धमकी दी थी कि आजादी दिवस पर तिरंगा न फहराए । सात दिन पहले यह धमकी आई थी। इससे पहले 26 जनवरी को भी उन्हें जाने से मारने की धमकियां मिली थी। इस वजह से भी यह सारे इंतजाम पुलिस की तरफ से किए गए थे। कुछ लोग भी पुलिस ने इस दौरान पकड़े थे।
जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सबसे अमीर:कांग्रेस प्रत्याशी के पास 3.84 करोड़ रुपए की संपत्ति, भाजपा उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड
जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सबसे अमीर:कांग्रेस प्रत्याशी के पास 3.84 करोड़ रुपए की संपत्ति, भाजपा उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत हैं। मोहिंदर भगत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपए है। AAP और भाजपा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। साथ ही पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर की संपत्ति करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपए है। जिसमें कैश इन हैंड करीब डेढ़ लाख है। बैंक खातों में करीब साढ़े 23 लाख रुपए पड़े हैं। साथ ही सुरिंदर कौर के पास एक एंडेवर कार और करीब 28 लाख 95 हजार का सोना है। वहीं सुरिंदर कौर के पास जल्लोवाल नई आबादी में अपना घर है। सुरिंदर कौर के पास करीब 3.04 करोड़ की संपत्ति है। साल 1981 में सुरिंदर कौर ने केएमवी कॉलेज से प्री-मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी। AAP प्रत्याशी भगत की कुल संपत्ति 4.15 करोड़ जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख 66 हजार है। जिसमें से कैश इन हैंड करीब 90 हजार है। मोहिंदर के करीब सात बैंक खातों में करीब 15.5 लाख रुपए जमा हैं। भगत के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की एलआईसी है। भगत के पास करीब 9 लाख रुपए के सोने के गहने हैं। भगत के पास करीब 3.63 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मोहिंदर भगत सबसे कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं। मोहिंदर भगत ने बस्ती 9 स्थित साईं दास स्कूल से सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है। बीजेपी उम्मीदवार अंगुराल की संपत्ति सबसे कम बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है. शीतल अंगुराल के पास कुल 1.18 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनके पास करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी है. बैंक अकाउंट, कार और सोना मिलाकर शीतल अंगुराल के पास कुल 37 लाख रुपए की संपत्ति है। वहीं, अंगुराल के पास कुल 81 लाख रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही शीतल अंगुराल के पास इस समय 11 लाख रुपये का कार लोन भी चल रहा है. अंगुराल भी सिर्फ 10वीं पास हैं.
खन्ना में बैंक डकैती:पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करवाई, वारदात के बाद खेतों की तरफ भागे आरोपी
खन्ना में बैंक डकैती:पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करवाई, वारदात के बाद खेतों की तरफ भागे आरोपी खन्ना के गांव बगली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में डकैती की वारदात करने वालों की फुटेज सामने आई हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रात भर खन्ना पुलिस की टीमों ने कई जगह रेड भी की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वारदात से पहले टंकी फुल करवाई बीजा से समराला रोड पर एक पेट्रोल पंप पर वारदात से पहले मोटरसाइकिल की टंकी फुल करवाई गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक ही गए थे। उनके साथ तीसरा नहीं था। उस समय भी इन्होंने मुंह ढके हुए थे। अब इस बात को लेकर जांच जारी है कि तीसरा युवक पंप पर क्यों नहीं गया। या तो पंप पर उसका कोई जानकर हो सकता है या फिर तीसरा आरोपी किसी रास्ते पर रेकी के लिए लगाया होगा। इसे लेकर जांच जारी है। इलाके से वाकिफ हैं आरोपी जिस तरीके से मोटरसाइकिल पर तीन आरोपी गांवों के रास्ते से बैंक में आते हैं और फिर करीब 15 लाख कैश लूटकर फरार हो जाते है। जाते समय खेतों से बने रास्तों से आगे निकलते हैं। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे इलाके से वाकिफ हैं। यह भी हो सकता है कि इन्होंने वारदात से पहले सेफ रास्तों से भागने की रेकी की हो। शक है कि आरोपी लुधियाना या आसपास के किसी इलाके में छिपे हैं। बैंक स्टाफ से भी पूछताछ सूत्रों के हवाले से खबर है कि वारदात को लेकर बैंक के गनमैन और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस बैंक का रिकॉर्ड खंगाल रही है कि पिछले समय में क्या कोई मुलाजिम बैंक से नौकरी से हटा है या फिर कोई सफाई सेवक या अन्य सेवादार जिसे कच्चे तौर पर कुछ समय के लिए काम पर रखा हो। इसे लेकर जांच की जा रही है। जल्द ट्रेस करेंगे वारदात – डीएसपी समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि एसएसपी अमनीत कौंडल की तरफ से टीमों का गठन किया गया है। जल्द इस वारदात को ट्रेस करेंगे। पुलिस को कुछ लीड्स मिली हैं जिन पर काम हो रहा