ताजमहल में 2 युवकों ने जल चढ़ाया, ओम चिपकाया:दावा- ये तेजोमहालय शिव मंदिर है; CISF ने पकड़ा

ताजमहल में 2 युवकों ने जल चढ़ाया, ओम चिपकाया:दावा- ये तेजोमहालय शिव मंदिर है; CISF ने पकड़ा

आगरा के ताजमहल में तहखाने के करीब और दीवार पर दो युवकों ने शनिवार को जल चढ़ाया। ओम का स्टीकर भी चिपकाया। दावा किया जा रहा है कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। CISF ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ये दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है। DCP आगरा सिटी सूरज राय ने कहा। गंगाजल चढ़ाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल पर जल चढ़ाते हुए 3 तस्वीरें मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया- 31 जुलाई को मैं श्याम और वीनेश कुंतल के साथ सोरो से कांवड़ लेकर चली थी। 2 अगस्त की रात मथुरा पहुंची। रात 12 बजे मुझे प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। लेकिन, मैं पुलिस को चकमा देखकर निकल गई। सुबह 7 बजे ताजमहल पहुंची। यहां पर श्याम और वीनेश ने कांवड़ का गंगाजल ताजमहल में चढ़ाया। पानी की बोतल अंदर ले जा सकते हैं
ताजमहल में प्रवेश के समय CISF के जवान चेकिंग करते हैं। ताजमहल के अंदर खाने की वस्तु नहीं ले जा सकते। पानी की बोतल ले जा सकते हैं। ऐसे में हिंदूवादी पानी की बोतल लेकर अंदर पहुंच गए। खबर अपडेट की जा रही है… आगरा के ताजमहल में तहखाने के करीब और दीवार पर दो युवकों ने शनिवार को जल चढ़ाया। ओम का स्टीकर भी चिपकाया। दावा किया जा रहा है कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। CISF ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ये दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है। DCP आगरा सिटी सूरज राय ने कहा। गंगाजल चढ़ाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल पर जल चढ़ाते हुए 3 तस्वीरें मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया- 31 जुलाई को मैं श्याम और वीनेश कुंतल के साथ सोरो से कांवड़ लेकर चली थी। 2 अगस्त की रात मथुरा पहुंची। रात 12 बजे मुझे प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। लेकिन, मैं पुलिस को चकमा देखकर निकल गई। सुबह 7 बजे ताजमहल पहुंची। यहां पर श्याम और वीनेश ने कांवड़ का गंगाजल ताजमहल में चढ़ाया। पानी की बोतल अंदर ले जा सकते हैं
ताजमहल में प्रवेश के समय CISF के जवान चेकिंग करते हैं। ताजमहल के अंदर खाने की वस्तु नहीं ले जा सकते। पानी की बोतल ले जा सकते हैं। ऐसे में हिंदूवादी पानी की बोतल लेकर अंदर पहुंच गए। खबर अपडेट की जा रही है…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर