तेजस्वी यादव के बयान पर राजीव रंजन प्रसाद का पलटवार, कहा- ‘नीतीश कुमार की संजीवनी नहीं मिलती तो…’

तेजस्वी यादव के बयान पर राजीव रंजन प्रसाद का पलटवार, कहा- ‘नीतीश कुमार की संजीवनी नहीं मिलती तो…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पलटवार किया है. एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जितने कठोर कदम पिछले वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्याकाल के दौरान उठाए गए हैं उसकी अनवरत कोई मिसाल नहीं हो सकती है. भ्रष्टाचार और बेईमानी के साथ आरजेडी के नेताओं का गहरा रिश्ता है. उनके खिलाफ न्यायालयों में अनेक मामले लंबित हैं. उसके बावजूद वे(तेजस्वी यादव) नसीहत देने का काम कर रहे हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि जनता ने कुछ तो सोचा होगा एक प्रचंड जनादेश लालू प्रसाद यादव को मिला था. उसके बाद हालात ये हुए कि 2010 तक 22 सीटों की पार्टी थी. नीतीश कुमार की संजीवनी नहीं मिलती तो 2015 में इनका(RJD) वजूद भी खत्म हो गया होता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;लंबी चौड़ी डींगे हाकना तेजस्वी की आदत में शुमार&rsquo;</strong><br />JDU नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि लंबी चौड़ी डींगे हाकना उनकी आदत में शुमार हो चुका है. लेकिन बिहार को पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने एक ऐसा राज्य बना दिया है जहां विकास की आज असीम संभावनाए हैं, उन्होंने कहा कि बिहार आज गर्व के साथ कह सकता है कि बिहार का इतिहास भी गौरवशाली था और वर्तमान भी गौरवशाली है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ जितने कठोर कदम पिछले वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्याकाल के दौरान उठाए गए हैं उसकी अनवरत कोई मिसाल नहीं हो सकती है। भ्रष्टाचार और बेईमानी के साथ राजद के नेताओं&hellip; <a href=”https://t.co/VFor6kW91a”>pic.twitter.com/VFor6kW91a</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1906208705726620117?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2025&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;बिना घूसखोरी के काम नहीं होता&rsquo;</strong><br />RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या 20 वर्षों की बीजेपी-नीतीश सरकार में बिना घूस दिए दाखिल ख़ारिज होता है? क्या बिहार के किसी थाना-कार्यालय-दफ़्तर में आम आदमी का कोई भी सरकारी काम बिना घूस दिए, बिना चप्पल घिसे, बिना पहचान-पैरवी लगाए हो जाए, यह संभव है? सीनाजोरी से रिश्वत चल रही है. यह अफसरशाही और घूस की संस्कृति 20 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज़ बीजेपी नीतीश सरकार की विरासत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”गोपालगंज में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह, NDA नेताओं के साथ होगी अहम बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/amit-shah-bihar-visit-second-day-cooperative-conference-and-gopalganj-rally-nda-meeting-bjp-2915024″ target=”_blank” rel=”noopener”>गोपालगंज में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह, NDA नेताओं के साथ होगी अहम बैठक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पलटवार किया है. एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जितने कठोर कदम पिछले वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्याकाल के दौरान उठाए गए हैं उसकी अनवरत कोई मिसाल नहीं हो सकती है. भ्रष्टाचार और बेईमानी के साथ आरजेडी के नेताओं का गहरा रिश्ता है. उनके खिलाफ न्यायालयों में अनेक मामले लंबित हैं. उसके बावजूद वे(तेजस्वी यादव) नसीहत देने का काम कर रहे हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि जनता ने कुछ तो सोचा होगा एक प्रचंड जनादेश लालू प्रसाद यादव को मिला था. उसके बाद हालात ये हुए कि 2010 तक 22 सीटों की पार्टी थी. नीतीश कुमार की संजीवनी नहीं मिलती तो 2015 में इनका(RJD) वजूद भी खत्म हो गया होता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;लंबी चौड़ी डींगे हाकना तेजस्वी की आदत में शुमार&rsquo;</strong><br />JDU नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि लंबी चौड़ी डींगे हाकना उनकी आदत में शुमार हो चुका है. लेकिन बिहार को पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने एक ऐसा राज्य बना दिया है जहां विकास की आज असीम संभावनाए हैं, उन्होंने कहा कि बिहार आज गर्व के साथ कह सकता है कि बिहार का इतिहास भी गौरवशाली था और वर्तमान भी गौरवशाली है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | दिल्ली: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “भ्रष्टाचार के खिलाफ जितने कठोर कदम पिछले वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्याकाल के दौरान उठाए गए हैं उसकी अनवरत कोई मिसाल नहीं हो सकती है। भ्रष्टाचार और बेईमानी के साथ राजद के नेताओं&hellip; <a href=”https://t.co/VFor6kW91a”>pic.twitter.com/VFor6kW91a</a></p>
&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1906208705726620117?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2025&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;बिना घूसखोरी के काम नहीं होता&rsquo;</strong><br />RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या 20 वर्षों की बीजेपी-नीतीश सरकार में बिना घूस दिए दाखिल ख़ारिज होता है? क्या बिहार के किसी थाना-कार्यालय-दफ़्तर में आम आदमी का कोई भी सरकारी काम बिना घूस दिए, बिना चप्पल घिसे, बिना पहचान-पैरवी लगाए हो जाए, यह संभव है? सीनाजोरी से रिश्वत चल रही है. यह अफसरशाही और घूस की संस्कृति 20 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज़ बीजेपी नीतीश सरकार की विरासत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”गोपालगंज में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह, NDA नेताओं के साथ होगी अहम बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/amit-shah-bihar-visit-second-day-cooperative-conference-and-gopalganj-rally-nda-meeting-bjp-2915024″ target=”_blank” rel=”noopener”>गोपालगंज में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह, NDA नेताओं के साथ होगी अहम बैठक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  बिहार महोबा: सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों पर बाहर की दवा लिखने और डिलीवरी में रिश्वत के आरोप