‘कुंभकरण की नींद सो के…’, मदन सहनी ने तेजस्वी यादव से पूछा- किस बात की यात्रा

‘कुंभकरण की नींद सो के…’, मदन सहनी ने तेजस्वी यादव से पूछा- किस बात की यात्रा

<p><strong>Madan Sahani On Tejashwi Yadav Yatra:</strong> बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. मदन साहनी ने तेजस्वी यादव की शुरू हो रही यात्रा पर कहा कि तेजस्वी यादव कुंभकरण की नींद सो के उठते हैं और तब कोई काम करते हैं. छह महीना वह सो के उठने के बाद वह फिर कोई काम करते हैं.&nbsp; उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि किस बात की यात्रा करेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>तेजस्वी यादव की यात्रा पर कसा तंज</strong></p>
<p>बिहार में बढ़ रही अपराधी घटनाओं पर तेजस्वी यादव के जरिए लगातार सरकार को घेरने पर उन्होंने कहा कि जो आंकड़ा वो जारी करते हैं, उनको बताना चाहिए की 2005 से पहले का आंकड़ा है कि अभी का आंकड़ा है. उनके समय में अपराध क्या था. लोग यहां से छोड़ करके जा रहे थे. बड़े-बड़े बिजनेसमैन बिहार छोड़ चुके थे.</p>
<p><strong>मुकेश सहनी पर भी बोले मदन सहनी&nbsp;</strong></p>
<p>मदन सहनी ने कहा कि हालात इतने खराब थे कि लोग शाम में निकलते नहीं थे, इन अपराध के मामले पर उनको नहीं बोलना चाहिए. वहीं मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जहां गए हैं वहां टिकेंगे नहीं, क्योंकि जो उनको लेकर के गए हैं उनसे उनका मोह भंग हो गया है तो उनके लिए एक ही रास्ता यही बचा है कि वह एनडीए में शामिल हो.&nbsp;</p>
<p><strong>सुनील पांडे के बीजेपी में आने पर क्या बोले?</strong></p>
<p>वहीं उनसे पूछा गया कि सुनील पांडे के बीजेपी में शामिल हुए कई बाहुबली नेता लगातार कई पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब देखिए सब तो शामिल हो ही रहे हैं. जनता वोट भी दे रही है. जनता जीता भी रही है. इसमें पार्टी क्या करेंगे उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर जनता उनको को वोट देकर जीत रही है तो स्वाभाविक सी बात है. उनसे पूछा गया की पार्टी सुचिता की बात क्यों करती है. इस पर उन्होंने कहा कि यह सब गलत बात है, इन सब बातें का कोई मतलब नहीं है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mp-pappu-yadav-question-to-modi-government-is-there-law-to-hang-rapists-within-three-months-kolkata-doctor-rape-case-2764006″>Bihar News: क्या बलात्कारियों को तीन महीने के अंदर फांसी दी जा सकती है? पप्पू यादव का केंद्र से बड़ा सवाल</a></strong></p> <p><strong>Madan Sahani On Tejashwi Yadav Yatra:</strong> बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. मदन साहनी ने तेजस्वी यादव की शुरू हो रही यात्रा पर कहा कि तेजस्वी यादव कुंभकरण की नींद सो के उठते हैं और तब कोई काम करते हैं. छह महीना वह सो के उठने के बाद वह फिर कोई काम करते हैं.&nbsp; उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि किस बात की यात्रा करेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>तेजस्वी यादव की यात्रा पर कसा तंज</strong></p>
<p>बिहार में बढ़ रही अपराधी घटनाओं पर तेजस्वी यादव के जरिए लगातार सरकार को घेरने पर उन्होंने कहा कि जो आंकड़ा वो जारी करते हैं, उनको बताना चाहिए की 2005 से पहले का आंकड़ा है कि अभी का आंकड़ा है. उनके समय में अपराध क्या था. लोग यहां से छोड़ करके जा रहे थे. बड़े-बड़े बिजनेसमैन बिहार छोड़ चुके थे.</p>
<p><strong>मुकेश सहनी पर भी बोले मदन सहनी&nbsp;</strong></p>
<p>मदन सहनी ने कहा कि हालात इतने खराब थे कि लोग शाम में निकलते नहीं थे, इन अपराध के मामले पर उनको नहीं बोलना चाहिए. वहीं मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि जहां गए हैं वहां टिकेंगे नहीं, क्योंकि जो उनको लेकर के गए हैं उनसे उनका मोह भंग हो गया है तो उनके लिए एक ही रास्ता यही बचा है कि वह एनडीए में शामिल हो.&nbsp;</p>
<p><strong>सुनील पांडे के बीजेपी में आने पर क्या बोले?</strong></p>
<p>वहीं उनसे पूछा गया कि सुनील पांडे के बीजेपी में शामिल हुए कई बाहुबली नेता लगातार कई पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब देखिए सब तो शामिल हो ही रहे हैं. जनता वोट भी दे रही है. जनता जीता भी रही है. इसमें पार्टी क्या करेंगे उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर जनता उनको को वोट देकर जीत रही है तो स्वाभाविक सी बात है. उनसे पूछा गया की पार्टी सुचिता की बात क्यों करती है. इस पर उन्होंने कहा कि यह सब गलत बात है, इन सब बातें का कोई मतलब नहीं है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mp-pappu-yadav-question-to-modi-government-is-there-law-to-hang-rapists-within-three-months-kolkata-doctor-rape-case-2764006″>Bihar News: क्या बलात्कारियों को तीन महीने के अंदर फांसी दी जा सकती है? पप्पू यादव का केंद्र से बड़ा सवाल</a></strong></p>  बिहार ‘वो कुछ हैं नहीं CM डांट देंगे तो चुप…’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर फायर हो गए अखिलेश यादव