थानेसर में छत गिरने से बच्ची की मौत:पड़ोसियों ने मलबा हटाकर परिवार को बचाया; एलएनजेपी अस्पताल में इलाज जारी

थानेसर में छत गिरने से बच्ची की मौत:पड़ोसियों ने मलबा हटाकर परिवार को बचाया; एलएनजेपी अस्पताल में इलाज जारी

थानेसर के दर्राखेड़ा कॉलोनी में आज सुबह एक कच्चे मकान की छत गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालना। तब तक दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई थी। साथ परिवार के लोगों को भी चोट आ गई। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने बताया कि सुबह 3:45 बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था कि अचानक जोरदार आवाज आई। बाहर आकर देखा कि उसके भाई का मकान पूरी तरह से गिर गया। अपने बच्चों की सहायता से छत के मलबे के नीचे दबे परिवार के लोगों को निकाला। लेकिन 8 साल की कनिष्क की मलबे में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। वो पहली क्लास में पढ़ती थी। फिलहाल परिवार सदस्यों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे पार्षद नितिन भारद्वाज लाली ने बताया कि परिवार को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से आवास योजना के तहत फॉर्म भी भरे थे। लेकिन दस्तावेजों में कमी होने के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पाया। थानेसर के दर्राखेड़ा कॉलोनी में आज सुबह एक कच्चे मकान की छत गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालना। तब तक दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई थी। साथ परिवार के लोगों को भी चोट आ गई। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने बताया कि सुबह 3:45 बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था कि अचानक जोरदार आवाज आई। बाहर आकर देखा कि उसके भाई का मकान पूरी तरह से गिर गया। अपने बच्चों की सहायता से छत के मलबे के नीचे दबे परिवार के लोगों को निकाला। लेकिन 8 साल की कनिष्क की मलबे में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। वो पहली क्लास में पढ़ती थी। फिलहाल परिवार सदस्यों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे पार्षद नितिन भारद्वाज लाली ने बताया कि परिवार को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से आवास योजना के तहत फॉर्म भी भरे थे। लेकिन दस्तावेजों में कमी होने के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पाया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर