<p style=”text-align: justify;”>दंतेवाड़ा में गीदम के जनपद उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता पर एक आदतन अपराधी और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से शरीर पर कई वार किए. आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला करने से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने जगदलपुर बीजापुर नेशनल हाईवे -63 पर चक्का जाम कर दिया. बड़ी संख्या में आदिवासी सड़क पर जुट गए. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आदिवासी समाज का आरोप है कि पुलिस की डायरी में तड़ी पार आरोपी ने गीदम शहर में घुसकर जनपद उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ उन पर किया. घर के सामानों में भी तोड़फोड़ की.</p> <p style=”text-align: justify;”>दंतेवाड़ा में गीदम के जनपद उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता पर एक आदतन अपराधी और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से शरीर पर कई वार किए. आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला करने से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने जगदलपुर बीजापुर नेशनल हाईवे -63 पर चक्का जाम कर दिया. बड़ी संख्या में आदिवासी सड़क पर जुट गए. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आदिवासी समाज का आरोप है कि पुलिस की डायरी में तड़ी पार आरोपी ने गीदम शहर में घुसकर जनपद उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ उन पर किया. घर के सामानों में भी तोड़फोड़ की.</p> छत्तीसगढ़ Virat Ramayan Mandir: विराट रामायण मंदिर के निर्माण की सभी अड़चनें दूर, बन जाने के बाद PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Related Posts
करनाल के युवक की सड़क हादसे में वॉशिंगटन में मौत, पिता ने 50 लाख का कर्ज लेकर भेजा था अमेरिका
करनाल के युवक की सड़क हादसे में वॉशिंगटन में मौत, पिता ने 50 लाख का कर्ज लेकर भेजा था अमेरिका <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा का लाल अमेरिका के वॉशिंगटन में सड़क हादसे का शिकार हो गया. उसकी कार में एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में करनाल के 23 वर्षीय बलड़ी निवासी राहुल की मौत हो गयी. बेटे की मौत से करनाल में शोक का माहौल है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. राहुल का शव भारत लाने के लिए अमेरिका में डोनेशन इकट्ठा किया जा रहा है. पिता सुभाष ने बताया कि राहुल एकलौता बेटा था. हादसे से परिवार का सपना टूट गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिजनों की इच्छा थी कि बेटा विदेश में जाकर काम करे. वॉशिंगटन जाने पर राहुल को पार्सल डिलीवरी का काम मिल गया. पिता ने बताया कि 50 लाख का कर्ज लेकर बेटे को 8 महीने पहले अमेरिका भेजा था. करीब दो महीने से राहुल वॉशिंगटन में पार्सल डिलीवरी का काम करने लगा. वॉशिंगटन में 29 मई की रात को 9 बजे राहुल रेड लाइट पर गाड़ी लिए खड़ा था. एक अन्य तेज रफ्तार गाड़ी ने राहुल की कार में टक्कर मार दी. भीषण टक्कर होने की वजह से राहुल ने मौके पर दम तोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा के लाल की अमेरिका में मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>काम खत्म करने के बाद रात को राहुल वॉशिंगटन में घर नहीं पहुंचा. राहुल के घर नहीं पहुंचने से चचेरे भाई रमन को चिंता हुई. उसने राहुल की तलाश शुरू की. कॉल करने पर नंबर बंद आ रहा था. साथियों के साथ रमन ने राहुल को ढूंढना शुरू किया. तलाशी में राहुल की गाड़ी रेड लाइट के पास क्षतिग्रस्त मिली. पुलिस से संपर्क करने पर हादसे की जानकारी मिली. रमन ने भारत में राहुल के परिवार को हादसे की सूचना दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे की सूचना पाकर घर में मातम पसर गया. राहुल के पिता ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. बेटे का शव लाने में भारत सरकार से मदद की अपेक्षा है. परिवार में राहुल की छोटी बहन पढ़ाई कर रही है. पिता सुभाष बिजली का काम करते हैं. अब 50 लाख रुपये का कर्ज उतारना भी परिवार के लिए बोझ बन गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- राजेश यादव)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘हरियाणा में ये दो पार्टियां लगभग जीरो…’, नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने किसकी बढ़ा दी टेंशन?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/yogendra-yadav-on-haryana-lok-sabha-elections-2024-bjp-congress-jjp-inld-candidates-2703336″ target=”_self”>’हरियाणा में ये दो पार्टियां लगभग जीरो…’, नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने किसकी बढ़ा दी टेंशन?</a></strong></p>
बठिंडा में अस्पताल के चौकीदार की हत्या:ट्रैक्टर चालक को लोहे का सामान उठाने से रोका तो धारदार हथियार से किया हमला
बठिंडा में अस्पताल के चौकीदार की हत्या:ट्रैक्टर चालक को लोहे का सामान उठाने से रोका तो धारदार हथियार से किया हमला बठिंडा शहर के पावर हाउस रोड पर स्थित एक नए बने अस्पताल के चौकीदार की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। ट्रैक्टर चालक मलबा उठाने आया था। लेकिन वह मलबे के साथ लोहे का सामान भी ले जा रहा था। चौकीदार ने जब उसे रोका तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस को दिए बयान में बठिंडा निवासी अजय कुमार ने कहा है कि उसका भाई मटरू स्थानीय पावर हाउस रोड पर बन रहे एक अस्पताल में चौकीदार का काम करता था। पीड़ित के अनुसार 12 जुलाई को ट्रैक्टर चालक गंगा सिंह निवासी बीड़ तालाब अस्पताल में मलबा उठाने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया इसी दौरान गंगा सिंह ने मलबे सहित लोहा उठाकर ट्रॉली में डाल लिया। जब उसके भाई मटरू ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए ट्रैक्टर चालक को लोहा लेकर ट्रॉली से उतरने को कहा तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। तेजधार हथियार से हमला किया इसी दौरान आरोपी ट्रैक्टर चालक ने उसके भाई मटरू के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर हरजोत सिंह के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक गंगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त व्यक्ति की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
स्वामी हरिगिरी महाराज बोले- दुकानों पर नेमप्लेट का फैसला सही:महाकुंभ में भी ID साथ लेकर आएं, साधु के रूप में कोई भी फायदा उठा सकता है
स्वामी हरिगिरी महाराज बोले- दुकानों पर नेमप्लेट का फैसला सही:महाकुंभ में भी ID साथ लेकर आएं, साधु के रूप में कोई भी फायदा उठा सकता है जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक स्वामी हरिगिरी महाराज ने महाकुंभ मेले में सभी को आईडी लेकर आने का मुद्दा उठाया। कहा- कुंभ आने वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो, इसकी लिस्ट प्रशासन के पास हो। सरकार को यह नियम लागू करना चाहिए। कानपुर पहुंचने पर स्वामी हरिगिरी से दैनिक भास्कर ने बात की। उन्होंने कहा- कभी साधु और सम्मानित व्यक्ति के रूप में भी कोई भी आसामाजिक व्यक्ति फायदा उठा सकता है। इस समय देश में तमाम विरोधी लोग हैं। कुंभ मेला तभी संपन्न करा पाएंगे, जब अच्छे बुरे की पहचान कर पाएंगे। उन्होंने कहा- कांवड़ की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का फैसला सही था। काशी विश्वनाथ मंदिर में सोने के घोटाले की बात करने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का विरोध किया। पढ़िए सवाल-जवाब का पूरा सिलसिला.. सवाल- महाकुंभ मेले में आने वाले सभी लोगों को आईडी लानी होगी। ये मांग आपने क्यों उठाई?
जवाब- मैं कई कुंभ का आयोजन करा चुका हूं। उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में भी आयोजन किए हैं। कभी साधु और सम्मानित व्यक्ति के रूप में भी आसामाजिक लोग फायदा उठा सकते हैं। उसमें प्रशासन के विचार के बाद भी कुंभ में आने वालों को आईडी लाकर देना होगा। वहां काम करने वालों को भी आईडी कार्ड देना होगा। इस समय देश में तमाम देश विरोधी लोग हैं। जिसको नुकसान पहुंचाना होता है, वो हिंसक व्यक्ति होता है। गाड़ी की आरसी भी देनी होगी। पुलिस उसकी जांच करेगी। सवाल- कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट लगाने का फैसला सरकार ने लिया था। क्या फैसला सही था?
जवाब- ये अदालत का काम है। उनका हम लोग सम्मान करते हैं। कांवड़ के मेले में भीड़ किसी पंथ या संप्रदाय को नहीं देखती है। कांवड़ यात्रा, अमरनाथ मेला कई बार देश-विरोधी ताकतों के निशाने पर रहा है। व्यापारी को नेम प्लेट लगाने का फैसला ठीक था। सवाल- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद काशी विश्वनाथ मंदिर में सोना बदले जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं?
जवाब- देखिए, हमारे गुरु भाई हैं। अविमुक्तेश्वरानंद का हम सीधा विरोध नहीं कर सकते हैं। हमारी जगह वो होंगे तो विचार भी नहीं करेंगे। जब वो काशी पर बोल रहे हैं, वो भी गरिमा के विपरीत है। उन्हें गुरु पूर्णिमा के बाद नदी-नाला पार करने का अधिकार नहीं था। डंडी स्वामी जो भी होता है गुरु पूर्णिमा के बाद नदी नाला पार नहीं कर सकता है। हम उनकी बातों का खंडन नहीं कर सकते हैं, लेकिन दुख-पीड़ा जरूर है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को अंबानी के यहां शादी में नहीं जाना चाहिए था। शादी में प्रधानमंत्री के गले में माला नहीं डालना था। सवाल- आपने बयान दिया कि सनातन धर्म को लेकर लोग हिंसक हो रहे हैं। ऐसे कौन लोग हैं जो कुंभ में भी आएंगे?
जवाब- देखिए, सनातन की जो व्यवस्थाएं हैं, लोग सहनशक्ति रखते हैं। यही कारण है कि हमारा देश सिकुड़ता जा रहा है। जमीनें छोड़ते जा रहे हैं। ऐसे कौन से लोग हैं जो अमरनाथ यात्रा से लेकर अयोध्या तक में अशांति फैलाना चाहते हैं। भारत सरकार नहीं कह सकती है कि कोई खतरा नहीं है। सवाल- आपको लगता है कि सनातन के लिए कुछ लोग खतरा हैं? क्या सनातनी लोगों को भी उसी राह पर चलना पड़ेगा?
जवाब- समय आएगा। पहले शासन-प्रशासन को बताने का काम होता है। उसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो कोर्ट के पास जाते हैं। कानूनी लड़ाई लड़ने का हक है की नहीं। सनातन धर्म कमजोर नहीं है। जो हमारा विरोध करते हैं, उनको भी देखिए, तरस तो खाइए। संसद में लोग किसकी जय बोल रहे हैं। उनसे भी सवाल पूछने चाहिए। भारत के संविधान का यही अर्थ है। बिना नाम लिए ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा- लोग संसद में अलग-अलग राष्ट्रों की कसम खाएंगे। इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कोई याचिका नहीं दाखिल होनी चाहिए क्या? अगर नहीं हुआ तो दिल्ली
में जंतर-मंतर में हमारे भी कई हजार लोग बैठेंगे। सवाल- संसद में राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई, कहा- त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है।
जवाब- राहुल गांधी को ये नहीं कह सकता हूं कि वो सनातनी नहीं हैं। ऐसा भी नहीं है कि विश्वनाथ जी और हनुमान जी की वो पूजा नहीं करते हैं। ऐसे किसी संप्रदाय में उन्हें दान नहीं कर सकता हूं। हनुमान जी उन्हें साहस दें। उनकी मां-पिता के साथ हम लोग भी जुड़े रहे हैं। रायबरेली में उन्होंने सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की। सवाल- भाजपा अयोध्या क्यों हार गई, आपको क्या लगता है?
जवाब- कभी-कभी राम-राम कहते हुए भी राम-राम से मरा-मरा हो जाता है। ऐसे ही कभी झूठ बोलने वाला अधिक मात्रा में बोल गया। क्योंकि सत्य जब तक नहाता-धोता-जागता है, तब तक सत्य पृथ्वी के 17 चक्कर लगा लेता है। इसी तरह से कभी-कभी सत्य पराजय हो रहा है, लेकिन वो पराजय नहीं है। राम जन्मभूमि के अलावा भी पूरी अयोध्या में विकास काम कराने चाहिए थे। ये दुख के साथ कहना पड़ रहा है। यहां हम चूक गए। वहां के लोगों ने क्रोध में सीट हरवा दी है। सवाल- प्रदेश और देश में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है। आप इसे कैसे देखते हैं?
जवाब- कानून के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना होगा। समाज को जागरूक करना होगा। हर मोहल्ले में अलख जगाना होगा। धार्मिक संगठन किसी के लिए वोट नहीं मांगता है, लेकिन अपने विचार तो व्यक्त कर सकता है। असामाजिक तत्व फायदा न उठाए। कहां हम चूक रहे हैं, उस पर ध्यान देना होगा। 13 अखाड़े का संगठन है। संगठन बैठकर विचार करता है, निर्णय लेता है। इसको लेकर हमेशा चिंतन था, है और रहेगा। ये भी पढ़ें:- कांवड़ के बाद महाकुंभ में उठी पहचान पत्र की मांग: स्वामी हरिगिरि महाराज बोले- हिंसा से बचने को सरकार उठाए कदम यूपी में नेमप्लेट विवाद कांवड़ यात्रा से महाकुंभ तक पहुंच गया है। जूना अखाड़े के संरक्षक स्वामी हरि गिरि महाराज ने कहा- महाकुंभ में आने वाले लोग पहचान पत्र साथ लेकर आएं। उसकी कॉपी भी प्रमाणित करा कर लाएं। ये कॉपी किसी ऑफिसर, पार्षद, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव से प्रमाणित होनी चाहिए। क्योंकि लोग फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लेते हैं, ऐसे में दस्तावेजों की जांच जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर….