दरोगा ने कर्ज देकर दोगुना वसूला…अब नहीं जी सकता:झांसी में सरकारी कर्मचारी ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो; बोला- बहुत परेशान करता है

दरोगा ने कर्ज देकर दोगुना वसूला…अब नहीं जी सकता:झांसी में सरकारी कर्मचारी ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो; बोला- बहुत परेशान करता है

‘मैंने दो भाइयों से 1 लाख 80 हजार रुपए उधार लिए थे। उन्होंने मेरे दो चेक, स्टांप, आधार और पैन कार्ड रख लिए थे। मैं हर महीने 9 हजार रुपए ब्याज देता था। एक साल से ब्याज नहीं दे पा रहा था। इसके बाद से ये लोग गाली-गलौज कर मारपीट करते थे। इनसे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।’ यह लिखकर सरकारी कर्मचारी अमित कुमार करोसिया ने झांसी के डोंगरी बांध में छलांग लगा दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। उसने जिन दो भाइयों से कर्ज लिया था, उनमें एक दरोगा है। दरोगा दी गई रकम से दोगुना पैसा वसूल चुका था। फिर भी पैसों के लिए उसे परेशान कर रहा था। इसी वजह से उसने जान दे दी। अमित ने 16 जुलाई को भी जान देने की कोशिश की थी। पुलिस शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला… पत्नी को जन्माष्टमी पर छोड़ आए थे मायके
मृतक का नाम अमित कुमार करोसिया (40) था। वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ का रहने वाला था। अमित के साले नयननिधी ने बताया- मेरे जीजा अमित ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी विकास भवन में थी। उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। इनमें एक दरोगा भी शामिल था। दरोगा पिछले 3 महीने माह से जीजा को बहुत परेशान कर रहा था। कभी घर आकर गाली देता, तो कभी ऑफिस जाकर अभद्रता करता था। इससे जीजा बहुत परेशान थे। जन्माष्टमी पर वह पत्नी सीता को मायके छोड़कर आ गए थे। तब से घर पर अकेले रह रहे थे। घर से दो दिन से लापता था
नयननिधी ने बताया- 28 अगस्त की सुबह जीजा घर से बाहर चले गए। अपना मोबाइल और बाइक घर पर ही छोड़ गए। रात को वह घर नहीं लौटे। इसके बाद हम लोगों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। जब कहीं नहीं मिले, तो प्रेमनगर थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। रात को पता चला कि एक व्यक्ति की लाश बबीना थाना क्षेत्र के डोंगरी बांध में मिली है। इस पर हम लोग मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस और काफी लोग पहले से मौजूद थे। शव को बांध से बाहर निकाला गया। यह लाश मेरे जीजा अमित कुमार की निकली। पहले भी जान देने की कोशिश की
नयननिधी ने बताया- दरोगा मेरे जीजा को बहुत परेशान कर रहा था। इसी वजह से 16 जुलाई को भी जीजा अमित ने बांध के गेट पर चढ़कर जान देने की कोशिश की थी। उस समय भी एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें वह दरोगा और उसके भाई की प्रताड़ना के बारे में बता रहे थे। हम चाहते हैं कि पुलिस मेरे जीजा के परिवार को न्याय दिलाए। बबीना थाना प्रभारी का कहना है, पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। थाने में पहले से गुमशुदगी लिखी है। आगे की जांच प्रेमनगर पुलिस करेगी। यह भी पढ़ें : मथुरा में ED के फर्जी अफसरों ने मारा छापा; सर्राफा कारोबारी को कॉलर और बाल पकड़कर खींचा यूपी के मथुरा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एक फर्जी टीम शुक्रवार को सर्राफा कारोबारी के घर छापा मारने पहुंच गई। टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी। एक व्यक्ति ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी। टीम की अगुआई कर रहे व्यक्ति ने कारोबारी को सर्च वारंट दिखाया और अपने काम में लग गए। तभी कारोबारी ने दरोगा से पूछा- किस थाने से हो, तो वह गलत जवाब दे गया। कारोबारी को दाल में कुछ काला लगा। तभी एक व्यक्ति ने रौब गांठते हुए कारोबारी को उसकी टीशर्ट खींचकर कुर्सी से उठाया और घर के भीतर ले गए। पढ़िए पूरी खबर.. ‘मैंने दो भाइयों से 1 लाख 80 हजार रुपए उधार लिए थे। उन्होंने मेरे दो चेक, स्टांप, आधार और पैन कार्ड रख लिए थे। मैं हर महीने 9 हजार रुपए ब्याज देता था। एक साल से ब्याज नहीं दे पा रहा था। इसके बाद से ये लोग गाली-गलौज कर मारपीट करते थे। इनसे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।’ यह लिखकर सरकारी कर्मचारी अमित कुमार करोसिया ने झांसी के डोंगरी बांध में छलांग लगा दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। उसने जिन दो भाइयों से कर्ज लिया था, उनमें एक दरोगा है। दरोगा दी गई रकम से दोगुना पैसा वसूल चुका था। फिर भी पैसों के लिए उसे परेशान कर रहा था। इसी वजह से उसने जान दे दी। अमित ने 16 जुलाई को भी जान देने की कोशिश की थी। पुलिस शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला… पत्नी को जन्माष्टमी पर छोड़ आए थे मायके
मृतक का नाम अमित कुमार करोसिया (40) था। वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ का रहने वाला था। अमित के साले नयननिधी ने बताया- मेरे जीजा अमित ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी विकास भवन में थी। उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। इनमें एक दरोगा भी शामिल था। दरोगा पिछले 3 महीने माह से जीजा को बहुत परेशान कर रहा था। कभी घर आकर गाली देता, तो कभी ऑफिस जाकर अभद्रता करता था। इससे जीजा बहुत परेशान थे। जन्माष्टमी पर वह पत्नी सीता को मायके छोड़कर आ गए थे। तब से घर पर अकेले रह रहे थे। घर से दो दिन से लापता था
नयननिधी ने बताया- 28 अगस्त की सुबह जीजा घर से बाहर चले गए। अपना मोबाइल और बाइक घर पर ही छोड़ गए। रात को वह घर नहीं लौटे। इसके बाद हम लोगों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। जब कहीं नहीं मिले, तो प्रेमनगर थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। रात को पता चला कि एक व्यक्ति की लाश बबीना थाना क्षेत्र के डोंगरी बांध में मिली है। इस पर हम लोग मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस और काफी लोग पहले से मौजूद थे। शव को बांध से बाहर निकाला गया। यह लाश मेरे जीजा अमित कुमार की निकली। पहले भी जान देने की कोशिश की
नयननिधी ने बताया- दरोगा मेरे जीजा को बहुत परेशान कर रहा था। इसी वजह से 16 जुलाई को भी जीजा अमित ने बांध के गेट पर चढ़कर जान देने की कोशिश की थी। उस समय भी एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें वह दरोगा और उसके भाई की प्रताड़ना के बारे में बता रहे थे। हम चाहते हैं कि पुलिस मेरे जीजा के परिवार को न्याय दिलाए। बबीना थाना प्रभारी का कहना है, पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। थाने में पहले से गुमशुदगी लिखी है। आगे की जांच प्रेमनगर पुलिस करेगी। यह भी पढ़ें : मथुरा में ED के फर्जी अफसरों ने मारा छापा; सर्राफा कारोबारी को कॉलर और बाल पकड़कर खींचा यूपी के मथुरा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एक फर्जी टीम शुक्रवार को सर्राफा कारोबारी के घर छापा मारने पहुंच गई। टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी। एक व्यक्ति ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी। टीम की अगुआई कर रहे व्यक्ति ने कारोबारी को सर्च वारंट दिखाया और अपने काम में लग गए। तभी कारोबारी ने दरोगा से पूछा- किस थाने से हो, तो वह गलत जवाब दे गया। कारोबारी को दाल में कुछ काला लगा। तभी एक व्यक्ति ने रौब गांठते हुए कारोबारी को उसकी टीशर्ट खींचकर कुर्सी से उठाया और घर के भीतर ले गए। पढ़िए पूरी खबर..   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर