अबोहर में दो दिन पहले फाजिल्का रोड़ पर डंगरखेड़ा गांव में तेजगति बस ने बाइक चाल को रौंद दिया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खुईखेड़ा पुलिस ने अबोहर के जम्मू बस्ती से बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक गुरदीप सिंह जो कि घल्लू में वर्कशाप का काम करता था। उसके कुल दो बेटे थे, जिसमें एक युवा बेटे की मौत करीब दो साल पहले हो गई थी। जबकि दूसरे बेटे करीब दो महीने पहले ही कैनेडा चला गया था। कैनेडा भेजने के लिए उसने अपना घर तक बेच डाला और अपनी सारी जमा पूंजी उस पर लगा दी थी। पिता की मौत का समाचार सुन उसका इकलौता बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार पर भी नहीं पहुंच सका। अबोहर में दो दिन पहले फाजिल्का रोड़ पर डंगरखेड़ा गांव में तेजगति बस ने बाइक चाल को रौंद दिया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खुईखेड़ा पुलिस ने अबोहर के जम्मू बस्ती से बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक गुरदीप सिंह जो कि घल्लू में वर्कशाप का काम करता था। उसके कुल दो बेटे थे, जिसमें एक युवा बेटे की मौत करीब दो साल पहले हो गई थी। जबकि दूसरे बेटे करीब दो महीने पहले ही कैनेडा चला गया था। कैनेडा भेजने के लिए उसने अपना घर तक बेच डाला और अपनी सारी जमा पूंजी उस पर लगा दी थी। पिता की मौत का समाचार सुन उसका इकलौता बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार पर भी नहीं पहुंच सका। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोपड़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित:13 स्कूलों में भरा बारिश का पानी, प्रशासन ने लिया फैसला, कंट्रोल रूम गठित
रोपड़ के स्कूलों में छुट्टी घोषित:13 स्कूलों में भरा बारिश का पानी, प्रशासन ने लिया फैसला, कंट्रोल रूम गठित पंजाब और हिमाचल में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला रोपड़ के ब्लॉक नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के 13 स्कूलों में पानी भर गया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने आज सोमवार को उक्त स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इन स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भल्लड़ी, नानग्रां, खाबड़ा, खेड़ा कमलोट, भैणी, अमरपुर बेला, ब्रह्मपुर, लोअर और महिलवां के साथ सरकारी मिडल स्कूल महिलवां, खानपुर, सरकारी हाई स्कूल कुलग्रां, दसग्राई और सरकारी सीनियर स्कूल सुखसाल शामिल है। बिना मंजूरी से स्टेशन से नहीं छोडे़ंगे अधिकारी इलाके में हो रही तेज बारिश कि के बाद जिला प्रशासन ने तय किया कोई भी अधिकारी बिना मंजूरी से छुट्टी नहीं लेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि अगर उनके पास से कोई नदी या नहर बहती है, तो उसके पास जाने से परहेज करे। साथ ही नदी व नहर के किनारे जाकर किसी तरह की वीडियो आदि न बनाए। बारिश के समय कोशिश करे घरों से न निकले। कंट्रोल रूम के लिए नंबर जारी बरसात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने स्पेशल हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। जहां पर बाढ़ संबंधी सूचना या शिकायत दी जा सकती है। इसके लिए लोगों को फोन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 पर संपर्क करना होगा।
गुरदासपुर में चलती कार में लगी आग:दीनानगर से जा रहे थे पठानकोट, चिंगारी देख गाड़ी से उतरे दोनों लोग
गुरदासपुर में चलती कार में लगी आग:दीनानगर से जा रहे थे पठानकोट, चिंगारी देख गाड़ी से उतरे दोनों लोग जिला गुरदासपुर में नेशनल हाईवे पर दीनानगर बाइपास पर गांव गवालिया के पास अभय इमर्जिंग सिटी के सामने चलती एक कार में अचानक आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने तक कार पूरी तरह से जल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू दीनानगर निवासी उदयवीर सिंह और गांधियां के प्रज्ञान कार में पठानकोट की तरफ से आ रहे थे। दीनानगर बाइपास से गुजरते समय अचानक कार से चिंगारियां निकलती देख उन्होंने कार को रोककर चेक करने के लिए बोनट खोलने की कोशिश की, तो वह नहीं खुला। चंद पलों में बोनट इतना गर्म हो गया कि उसे हाथ लगाना मुश्किल हो गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने उसी समय गुरदासपुर फायर ब्रिगेड को इसके बारे सूचना दी। सड़क सुरक्षा की टीम भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार आग से पूरी तरह जल चुकी थी।
नवांशहर में हादसे में किशोरी की मौत:आल्टो और स्विफ्ट में हुई टक्कर, हिमाचल जा रहा था परिवार, तीन गंभीर घायल
नवांशहर में हादसे में किशोरी की मौत:आल्टो और स्विफ्ट में हुई टक्कर, हिमाचल जा रहा था परिवार, तीन गंभीर घायल नवांशहर में नवांशहर-रोपड़ मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार और ऑल्टो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, एक आल्टो कार व्यास से नालागढ़, हिमाचल प्रदेश जा रही थी। आल्टो में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जब यह कार रोपड रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो अचानक से एक स्विफ्ट कार आगे आ गई। जिससे दोनों कारों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए और ऑल्टो कार पलटकर दूर जा गिरी। घायलों को किया गया चंडीगढ़ रेफर हादसे की जानकारी लगते ही सड़क सुरक्षा बल के एएसआई कुलदीप कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से बड़ी मुश्किल से आल्टो कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से बलाचौर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां रंजीत कुमार पुत्र प्रेम कुमार (50), सौरव पुत्र रंजीत कुमार (19), सुमन पत्नी रंजीत कुमार (45), वंदना पुत्री रंजीत कुमार (20) और दिव्या पुत्री सुरजीत कुमार (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।इलाज के दौरान दिव्या (17) की मौत हो गई। जिनका शव बलाचौर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। गंभीर रुप से घायल रणजीत कुमार, सुमन, वंदना और सौरव को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उधर, स्विफ्ट कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई और जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।