दादरी में महिला को सम्मोहित कर गहने ठगे:पार्क में घूमने गई थी, 5 लाख रुपए देने का दिया झांसा, कड़े-चेन ले गए

दादरी में महिला को सम्मोहित कर गहने ठगे:पार्क में घूमने गई थी, 5 लाख रुपए देने का दिया झांसा, कड़े-चेन ले गए

चरखी दादरी में एक महिला को सम्मोहित कर गहने ठगने का मामला सामने आया है। महिला सुबह के समय पार्क में घूमने गई थी उसी समय घटना को अंजाम दिया गया। बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दी है जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 18 की एमसी कॉलोनी निवासी सोनी देवी ने बताया कि वह हर रोज सुबह- शाम स्थानीय हाथी पार्क मे घूमने जाती है। शनिवार सुबह भी वह पार्क मे घूमने कि लिए घर से गई थी। जब वह हाथी पार्क के कॉर्नर पर पहुंची तो एक व्यक्ति रोड के किनारे स्कूटी पर हेलमेट लगा के बैठा मिला। महिला ने बताया कि व्यक्ति ने उससे किसी ऑफिस का पता पूछा तो उसे कह दिया कि वही किसी ऑफिस को नही जानती । कुछ समय बाद दो लड़के वहा पर आ गये जो वह आपस मे बात करने लगे। जो आपस मे कूपन लेने देने की बात कर रहे थे। 5 लाख रुपए देने की बात कही जिन्होंने उससे कहा कि सोने के कडे़ व सोने कि चैन दे दो हम तुम्हे 5 लाख रुपए दे देंगे तुम हमारे साथ -साथ आ जाओ । सोनी देवी का कहना है कि उक्त लोगों ने पता नही क्या सुंघाया वह बिना किसी विरोध के उनके साथ चली गई जो उसे नगर परिषद की तरफ ले गये। जो तीनों लड़कों ने उससे हाथों के दो सोने के कडे व एक सोने की चेन ले ली फिर तीनों मोटरसाईकल पर बैठकर चले गए। जिन्होंने उसे कोई रुपए नही दिए । केस दर्ज शिकायतकर्ता ने उक्त लोगों की तलाश कर उनसे सोने के कड़े व चेन बरामद करने व कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने 318(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। चरखी दादरी में एक महिला को सम्मोहित कर गहने ठगने का मामला सामने आया है। महिला सुबह के समय पार्क में घूमने गई थी उसी समय घटना को अंजाम दिया गया। बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दी है जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 18 की एमसी कॉलोनी निवासी सोनी देवी ने बताया कि वह हर रोज सुबह- शाम स्थानीय हाथी पार्क मे घूमने जाती है। शनिवार सुबह भी वह पार्क मे घूमने कि लिए घर से गई थी। जब वह हाथी पार्क के कॉर्नर पर पहुंची तो एक व्यक्ति रोड के किनारे स्कूटी पर हेलमेट लगा के बैठा मिला। महिला ने बताया कि व्यक्ति ने उससे किसी ऑफिस का पता पूछा तो उसे कह दिया कि वही किसी ऑफिस को नही जानती । कुछ समय बाद दो लड़के वहा पर आ गये जो वह आपस मे बात करने लगे। जो आपस मे कूपन लेने देने की बात कर रहे थे। 5 लाख रुपए देने की बात कही जिन्होंने उससे कहा कि सोने के कडे़ व सोने कि चैन दे दो हम तुम्हे 5 लाख रुपए दे देंगे तुम हमारे साथ -साथ आ जाओ । सोनी देवी का कहना है कि उक्त लोगों ने पता नही क्या सुंघाया वह बिना किसी विरोध के उनके साथ चली गई जो उसे नगर परिषद की तरफ ले गये। जो तीनों लड़कों ने उससे हाथों के दो सोने के कडे व एक सोने की चेन ले ली फिर तीनों मोटरसाईकल पर बैठकर चले गए। जिन्होंने उसे कोई रुपए नही दिए । केस दर्ज शिकायतकर्ता ने उक्त लोगों की तलाश कर उनसे सोने के कड़े व चेन बरामद करने व कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने 318(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर