नारनौल में होटल के अंदर घुसकर मारपीट:होटल संचालक गंभीर रूप से घायल, मेन गेट का तोड़ा शीशा

नारनौल में होटल के अंदर घुसकर मारपीट:होटल संचालक गंभीर रूप से घायल, मेन गेट का तोड़ा शीशा

हरियाणा के नारनौल में मंडी अटेली के पास नेशनल हाईवे नंबर 11 पर रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर बने एक होटल में कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने तथा होटल संचालक के साथ मार पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस बारे में होटल संचालक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल गेट के सामने कई बार बजाए हौर्न पुलिस को दी गई शिकायत में रेवाड़ी जिला के कोसली निवासी राहुल ने बताया कि उसने रेवाड़ी नारनौल रोड पर महादेव शिवा अंदाज नाम से एक होटल किराए पर लिया हुआ है। गत रात को वह अपने होटल के अंदर काउंटर पर बैठा हुआ था। इसी समय एक गाड़ी i20 आई तथा चालक ने होटल के गेट के सामने कई बार हौर्न बजाया। जब वह बाहर नहीं निकला, तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को होटल की रैम्प पर चढ़ा दिया। जिसके बाद उसने दरवाजे को टक्कर मार कर दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। हाथों में लोहे की रॉड और डंडे इसी दौरान गाड़ी के पीछे से 5 से 6 लड़के उतर कर आए। जिन्होंने अपने हाथों में लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे लिए हुए थे। इन लोगों में से वह एक जितेंद्र नामक युवक को जानता है। सभी ने गाड़ी से उतर कर होटल के दरवाजे के शीशे व काउंटर को तोड़ना शुरू कर दिया। जब उसने मना किया, तो वह यह बोल की इस जगह होटल चलना है, तो उन्हें मंथली देनी पड़ेगी। नहीं तो वह होटल नहीं चलने देंगे। मंथली नहीं देने पर किया हमला जब उसने मंथली देने से मना किया, तो उन्होंने लोहे की रोड और लकड़ी डंडों से उस पर हमला कर दिया। उसके गल्ले में रखे पैसे भी चुरा लिए। जब उसने शोर मचाया, तब होटल की लेबर भाग कर आई तथा उसे छुड़वाया नहीं तो वह उसकी जान से मार देते। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी है कि अगर मंथली नहीं दी, तो उसको मार देंगे। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के नारनौल में मंडी अटेली के पास नेशनल हाईवे नंबर 11 पर रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर बने एक होटल में कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने तथा होटल संचालक के साथ मार पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस बारे में होटल संचालक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल गेट के सामने कई बार बजाए हौर्न पुलिस को दी गई शिकायत में रेवाड़ी जिला के कोसली निवासी राहुल ने बताया कि उसने रेवाड़ी नारनौल रोड पर महादेव शिवा अंदाज नाम से एक होटल किराए पर लिया हुआ है। गत रात को वह अपने होटल के अंदर काउंटर पर बैठा हुआ था। इसी समय एक गाड़ी i20 आई तथा चालक ने होटल के गेट के सामने कई बार हौर्न बजाया। जब वह बाहर नहीं निकला, तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को होटल की रैम्प पर चढ़ा दिया। जिसके बाद उसने दरवाजे को टक्कर मार कर दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। हाथों में लोहे की रॉड और डंडे इसी दौरान गाड़ी के पीछे से 5 से 6 लड़के उतर कर आए। जिन्होंने अपने हाथों में लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे लिए हुए थे। इन लोगों में से वह एक जितेंद्र नामक युवक को जानता है। सभी ने गाड़ी से उतर कर होटल के दरवाजे के शीशे व काउंटर को तोड़ना शुरू कर दिया। जब उसने मना किया, तो वह यह बोल की इस जगह होटल चलना है, तो उन्हें मंथली देनी पड़ेगी। नहीं तो वह होटल नहीं चलने देंगे। मंथली नहीं देने पर किया हमला जब उसने मंथली देने से मना किया, तो उन्होंने लोहे की रोड और लकड़ी डंडों से उस पर हमला कर दिया। उसके गल्ले में रखे पैसे भी चुरा लिए। जब उसने शोर मचाया, तब होटल की लेबर भाग कर आई तथा उसे छुड़वाया नहीं तो वह उसकी जान से मार देते। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी है कि अगर मंथली नहीं दी, तो उसको मार देंगे। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर