दादरी में माइनिंग कंपनी पर आयकर विभाग की रेड पूरी:3 दिन खंगाला रिकॉर्ड किया सील व जब्त, खनन कार्य शुरू

दादरी में माइनिंग कंपनी पर आयकर विभाग की रेड पूरी:3 दिन खंगाला रिकॉर्ड किया सील व जब्त, खनन कार्य शुरू

चरखी दादरी जिले के अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में आयकर विभाग की रेड पूरी हो गई है। तीन दिनों तक माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर चली रेड के दौरान टीम ने माइनिंग कंपनी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाला है। टीम द्वारा माइनिंग कंपनी कार्यालय से हार्ड डिस्क, रिकॉर्ड से संबंधित कागजात जब्त कर अपने साथ ले गई हैं। वहीं कुछ रिकॉर्ड को कंपनी के कार्यालय के एक कमरे में ही रखकर उस कमरे को सील कर दिया गया है और टीम रात को ही वापस लौट गई है। गांव भी पहुंची थी टीम
बता दे कि आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुआई में मंगलवार को चरखी दादरी पहुंची थी। जहां टीम ने अटेला कलां माइनिंग जोन में माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम माइनिंग कंपनी के संचालक सोनू पहल के चरखी दादरी के एमसी कॉलोनी स्थित मकान, दातौली में उनके एक नजदीकी के घर पहुंची थी। रेड के दौरान सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे और किसी को रेड वाले स्थान पर नहीं जाने दिया गया, जिसके चलते अधिक जानकारी नहीं मिल पाई थी कि अंदर क्या चल रहा है। अब आयकर विभाग की टीम रेड पूरी कर वापिस लौट गई है। रिकॉर्ड किया जब्त व सील
जानकारी के अनुसार रेड के दौरान आयकर विभाग की टीम ने माइनिंग कंपनी का रिकॉ​​​​र्ड खंगाला है। करीब तीन दिन तक चली रेड के दौरान हार्ड कॉपी के साथ-साथ कंप्यूटर आदि में भी रिकॉर्ड की जांच की है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार टीम ने हार्ड डिस्क सहित दूसरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है और उसे अपने साथ ले गई है। वहीं कंपनी के रिकॉर्ड को उनके ही कार्यालय के एक कमरे में रखकर उस कमरे को सील भी किया है। सील के साथ नोटिस भी चस्पाया
कंपनी कार्यालय के जिस कमरे को सील किया गया है वहां पर सील के साथ नोटिस भी चस्पा दिया गया है। जिसके लिखा गया है कि अनुमति के बिना सील को ना हटाया जाए। इसकी एक कॉपी संबंधित कंपनी को व एक कॉपी बाढड़ा पुलिस थाना एसएचओ को भेजी गई है।
खनन कार्य हुआ शुरू
मंगलवार को रेड शुरू होने के बाद से वहां खनन कार्य बंद हो गया था। जिसके चलते काफी संख्या में डंपर वहां फंस गए थे। हालांकि वीरवार को खाली डंपर को वहां से निकालने की अनुमति दे दी गई थी जिसके बाद कुछ डंपर वहां से निकाल दिए गए थे वहीं कुछ डंपर खनन शुरू होने के इंतजार में वहीं खड़े किए गए थे। शुक्रवार को वहां खनन कार्य शुरू होने के बाद डंपर ड्राइवर व मालिकों ने राहत की सांस ली है। सोनू पहल है संचालक
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम द्वारा अटेला कलां में जिस एमएसकेजेवी माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर रेड की गई थी उसका संचालन चरखी दादरी जिला निवासी सोनू व मोनू पहल ब्रदर्स करते हैं जो दादरी क्षेत्र के जाने माने ठेकेदार स्वर्गीय जगदीश पहल के बेटे हैं। इसके अलावा उनके साथ तीन और लोग 25-25 प्रतिशत में बराबर के हिस्सेदार हैं। चरखी दादरी जिले के अटेला कलां माइनिंग क्षेत्र में आयकर विभाग की रेड पूरी हो गई है। तीन दिनों तक माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर चली रेड के दौरान टीम ने माइनिंग कंपनी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाला है। टीम द्वारा माइनिंग कंपनी कार्यालय से हार्ड डिस्क, रिकॉर्ड से संबंधित कागजात जब्त कर अपने साथ ले गई हैं। वहीं कुछ रिकॉर्ड को कंपनी के कार्यालय के एक कमरे में ही रखकर उस कमरे को सील कर दिया गया है और टीम रात को ही वापस लौट गई है। गांव भी पहुंची थी टीम
बता दे कि आयकर विभाग की 22 सदस्यीय टीम डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुआई में मंगलवार को चरखी दादरी पहुंची थी। जहां टीम ने अटेला कलां माइनिंग जोन में माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम माइनिंग कंपनी के संचालक सोनू पहल के चरखी दादरी के एमसी कॉलोनी स्थित मकान, दातौली में उनके एक नजदीकी के घर पहुंची थी। रेड के दौरान सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे और किसी को रेड वाले स्थान पर नहीं जाने दिया गया, जिसके चलते अधिक जानकारी नहीं मिल पाई थी कि अंदर क्या चल रहा है। अब आयकर विभाग की टीम रेड पूरी कर वापिस लौट गई है। रिकॉर्ड किया जब्त व सील
जानकारी के अनुसार रेड के दौरान आयकर विभाग की टीम ने माइनिंग कंपनी का रिकॉ​​​​र्ड खंगाला है। करीब तीन दिन तक चली रेड के दौरान हार्ड कॉपी के साथ-साथ कंप्यूटर आदि में भी रिकॉर्ड की जांच की है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार टीम ने हार्ड डिस्क सहित दूसरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है और उसे अपने साथ ले गई है। वहीं कंपनी के रिकॉर्ड को उनके ही कार्यालय के एक कमरे में रखकर उस कमरे को सील भी किया है। सील के साथ नोटिस भी चस्पाया
कंपनी कार्यालय के जिस कमरे को सील किया गया है वहां पर सील के साथ नोटिस भी चस्पा दिया गया है। जिसके लिखा गया है कि अनुमति के बिना सील को ना हटाया जाए। इसकी एक कॉपी संबंधित कंपनी को व एक कॉपी बाढड़ा पुलिस थाना एसएचओ को भेजी गई है।
खनन कार्य हुआ शुरू
मंगलवार को रेड शुरू होने के बाद से वहां खनन कार्य बंद हो गया था। जिसके चलते काफी संख्या में डंपर वहां फंस गए थे। हालांकि वीरवार को खाली डंपर को वहां से निकालने की अनुमति दे दी गई थी जिसके बाद कुछ डंपर वहां से निकाल दिए गए थे वहीं कुछ डंपर खनन शुरू होने के इंतजार में वहीं खड़े किए गए थे। शुक्रवार को वहां खनन कार्य शुरू होने के बाद डंपर ड्राइवर व मालिकों ने राहत की सांस ली है। सोनू पहल है संचालक
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम द्वारा अटेला कलां में जिस एमएसकेजेवी माइनिंग कंपनी के कार्यालयों पर रेड की गई थी उसका संचालन चरखी दादरी जिला निवासी सोनू व मोनू पहल ब्रदर्स करते हैं जो दादरी क्षेत्र के जाने माने ठेकेदार स्वर्गीय जगदीश पहल के बेटे हैं। इसके अलावा उनके साथ तीन और लोग 25-25 प्रतिशत में बराबर के हिस्सेदार हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर