चरखी दादरी में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक यात्री और चेकिंग टीम के साथ हाथापाई देखने को मिली। यात्री के पास निर्धारित टिकट नहीं मिलने पर टीम ने उससे जुर्माना राशि मांगी। जुर्माना नहीं देने पर टीम ने उसे बस से नीचे उतार लिया और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान वहां काफी हंगामा देखने को मिला। 500 रुपए जुर्माना नहीं देने पर हंगामा जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की बस शनिवार देर शाम 7 बजकर 40 मिनट पर चरखी दादरी से लोहारू के लिए चली थी। उसके करीब 1 घंटे के बाद बाढड़ा कस्बे से पहले एक होटल के समीप हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी डिपो की चेकिंग टीम ने बस को रुकवा लिया और यात्रियों से उनके टिकट चेक किए। इस दौरान टीम को एक यात्री मिला जिसके पास अटेला तक की टिकट थी जो काफी पीछे जा चुका था। बाढड़ा का निर्धारित किराया 45 रुपए है, जबकि यात्री के पास टिकट 20 रुपए का अटेला का टिकट था। जिसके चलते टीम ने उससे 500 रुपए जुर्माना मांगा। यात्री बोला- उसे नींद आ गई थी यात्री ने कहा कि उसे नींद आ गई थी और जिसके चलते उसे जहां उतरना था, वह उतर नहीं पाया और वह गलती वश आगे आ गया। चेकिंग टीम उसकी बात से संतुष्ट नजर नहीं आई और उससे जुर्माना मांगा। जुर्माना नहीं देने पर उसे बस से नीचे उतारा और उससे सामान छीनने का प्रयास किया। जिसके चलते हाथापाई देखने को मिली। टीम बोली- जानबूझकर नहीं ली टिकट चेकिंग टीम में 5 से 6 लोग शामिल थे। जिन्होंने उसे घेर लिया और जुर्माना लेने का प्रयास किया। यात्री ने बार-बार कहा कि उसे अटेला उतरना था। जबकि टीम सदस्यों ने कहा कि इसने शराब पी रखी है और इसे आगे जाना है यह अटेला का नहीं राजस्थान का है। जानबूझकर इसने सोने का बहाना किया है। करीब 15 मिनट तक सड़क पर हुआ हंगामा यात्री द्वारा जुर्माना राशि नहीं देने और चेकिंग टीम द्वारा उसकी बात से संतुष्ट नहीं होने पर करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। इस दौरान टीम सदस्य ने यात्री को चोर कहा जिस पर उसने कहा कि तू भी होगा चोर। रात का समय होने व बस में लोहारू से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सवार होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल छीना निर्धारित टिकट बिना मिले यात्री द्वारा जुर्माना राशि नहीं देने पर चेकिंग टीम ने उसे घेर लिया। उसने कंधे पर बैग लटका रखा था, जिसे टीम सदस्यों ने उतारना चाहा लेकिन उसे कस के पकड़ा लिया। इसी दौरान दूसरे सदस्य ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और कहा कि दादरी डिपो में आकर जुर्माना राशि भरकर ले जाना । चरखी दादरी में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक यात्री और चेकिंग टीम के साथ हाथापाई देखने को मिली। यात्री के पास निर्धारित टिकट नहीं मिलने पर टीम ने उससे जुर्माना राशि मांगी। जुर्माना नहीं देने पर टीम ने उसे बस से नीचे उतार लिया और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान वहां काफी हंगामा देखने को मिला। 500 रुपए जुर्माना नहीं देने पर हंगामा जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की बस शनिवार देर शाम 7 बजकर 40 मिनट पर चरखी दादरी से लोहारू के लिए चली थी। उसके करीब 1 घंटे के बाद बाढड़ा कस्बे से पहले एक होटल के समीप हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी डिपो की चेकिंग टीम ने बस को रुकवा लिया और यात्रियों से उनके टिकट चेक किए। इस दौरान टीम को एक यात्री मिला जिसके पास अटेला तक की टिकट थी जो काफी पीछे जा चुका था। बाढड़ा का निर्धारित किराया 45 रुपए है, जबकि यात्री के पास टिकट 20 रुपए का अटेला का टिकट था। जिसके चलते टीम ने उससे 500 रुपए जुर्माना मांगा। यात्री बोला- उसे नींद आ गई थी यात्री ने कहा कि उसे नींद आ गई थी और जिसके चलते उसे जहां उतरना था, वह उतर नहीं पाया और वह गलती वश आगे आ गया। चेकिंग टीम उसकी बात से संतुष्ट नजर नहीं आई और उससे जुर्माना मांगा। जुर्माना नहीं देने पर उसे बस से नीचे उतारा और उससे सामान छीनने का प्रयास किया। जिसके चलते हाथापाई देखने को मिली। टीम बोली- जानबूझकर नहीं ली टिकट चेकिंग टीम में 5 से 6 लोग शामिल थे। जिन्होंने उसे घेर लिया और जुर्माना लेने का प्रयास किया। यात्री ने बार-बार कहा कि उसे अटेला उतरना था। जबकि टीम सदस्यों ने कहा कि इसने शराब पी रखी है और इसे आगे जाना है यह अटेला का नहीं राजस्थान का है। जानबूझकर इसने सोने का बहाना किया है। करीब 15 मिनट तक सड़क पर हुआ हंगामा यात्री द्वारा जुर्माना राशि नहीं देने और चेकिंग टीम द्वारा उसकी बात से संतुष्ट नहीं होने पर करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। इस दौरान टीम सदस्य ने यात्री को चोर कहा जिस पर उसने कहा कि तू भी होगा चोर। रात का समय होने व बस में लोहारू से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सवार होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल छीना निर्धारित टिकट बिना मिले यात्री द्वारा जुर्माना राशि नहीं देने पर चेकिंग टीम ने उसे घेर लिया। उसने कंधे पर बैग लटका रखा था, जिसे टीम सदस्यों ने उतारना चाहा लेकिन उसे कस के पकड़ा लिया। इसी दौरान दूसरे सदस्य ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और कहा कि दादरी डिपो में आकर जुर्माना राशि भरकर ले जाना । हरियाणा | दैनिक भास्कर
