कुल्लू जिले में बादल फटने के कारण दारचा से लगभग 16 किमी दूर स्थित पुराने और नए पुलों को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण यातायात बंद हो गया है। बादल फटने के कारण दोनों पुलों पर बड़ी बड़ी चट्टानें फैल गई हैं। दारचा से लेह वाया शिंकुला शॉर्टकट रोड है। जिसे स्थानीय लोग अधिक इस्तेमाल करते हैं। 2-3 दिन बाद रास्ते होंगे चालू सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 108 आरसीसी के अनुसार सड़क के रखरखाव कार्य को पूरा करने में 2-3 दिन का समय लग सकता है। सीमा सड़क संगठन ने पर्यटकों व आम जनता से अपील की है कि दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग तब तक न करें जब तक कि इसका उपयोग करने के लिए सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है। इसे खोलने क लिए 2 से 3 दिन का समय लगेगा। आपातकालीन संपर्क जारी रास्ते बंद होने के बाद जिला आपातकालीन संचालन केंद्र लाहौल और स्पीति के द्वारा आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। जो 94594-61355, 01900-202509, 510 हैं। कुल्लू जिले में बादल फटने के कारण दारचा से लगभग 16 किमी दूर स्थित पुराने और नए पुलों को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण यातायात बंद हो गया है। बादल फटने के कारण दोनों पुलों पर बड़ी बड़ी चट्टानें फैल गई हैं। दारचा से लेह वाया शिंकुला शॉर्टकट रोड है। जिसे स्थानीय लोग अधिक इस्तेमाल करते हैं। 2-3 दिन बाद रास्ते होंगे चालू सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 108 आरसीसी के अनुसार सड़क के रखरखाव कार्य को पूरा करने में 2-3 दिन का समय लग सकता है। सीमा सड़क संगठन ने पर्यटकों व आम जनता से अपील की है कि दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग तब तक न करें जब तक कि इसका उपयोग करने के लिए सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है। इसे खोलने क लिए 2 से 3 दिन का समय लगेगा। आपातकालीन संपर्क जारी रास्ते बंद होने के बाद जिला आपातकालीन संचालन केंद्र लाहौल और स्पीति के द्वारा आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। जो 94594-61355, 01900-202509, 510 हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
