करनाल में पत्नी मौसेरे भाई के साथ भागी:तड़के सुबह निकली, 5 लाख कैश समेत जेवर ले गई; पति बोला- सूट-सलवार पहने थी करनाल के दादुपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर तीन साल के बेटे को लेकर फरार होने और लाखों रुपए के गहने व नकदी ले जाने का आरोप लगाया है। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी किसी और के साथ नहीं, बल्कि उसी के मौसेरे भाई के साथ भागी है। उसने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता पति ने पुलिस को बताया है कि आज सुबह करीब 5:40 बजे उसकी पत्नी उसके साढ़े तीन साल के बेटे को लेकर घर से चली गई। जब उसकी की नींद खुली और उसने घर में पत्नी व बेटे को नहीं पाया तो आसपास तलाश की। बाद में उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी उसके मौसेरे भाई के साथ घर से निकली है। उसका मौसेरा भाई भी दादुपुर का ही है। साथ ले गई 5.50 लाख रुपए और 1 लाख के गहने पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ घर में रखी कुल 5 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और करीब 1 लाख रुपए कीमत के गहने भी ले गई है। इनमें दो सोने की अंगूठियां, पायल, कड़े, बच्चे की कड़ुली, चांदी की चैन आदि शामिल हैं। पति ने पुलिस को दी शिकायत में पत्नी की पहचान भी साझा की है। उसके अनुसार पत्नी की उम्र 25 साल है। वह काला सूट-सलवार और पैर में जूती पहने हुए थी। मौसेरे भाई पर भगाने का आरोप शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसकी पत्नी मेरे मौसेरे भाई के साथ गई है, उसने मौसेरे भाई के दो मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए हैं, ताकि पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल्स के जरिए तलाश कर सके। थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज थाना सदर करनाल में एसआई यशराज सिंह ने बताया कि महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। पति ने अपने ही मौसेरे भाई पर उसकी पत्नी को भगाने के आरोप लगाए है। मामले की जांच की जा रही है।