भास्कर न्यूज | जालंधर थाना-7 के अधीन आते मिट्ठापुर में शुक्रवार रात दर्जन से ज्यादा युवकों ने इलाके के ही एक युवक घर से उठाया और खांबरा जाकर बुरी तरह से पीटा और फिर घर छोड़ दिया। हमले में युवक की बाजू फ्रेक्चर हो गई। पीड़ित युवक की पहचान सलमान के रूप में हुई है। इसकी शिकायत थाना-7 की पुलिस को दे दी गई है। घायल सलमान ने बताया कि इलाके के करीब 20 के करीब युवकों ने उसे जबरदस्ती घर से उठा लिया और फिर खांबरा के पास सुनसान जगह पर जाकर मारपीट करने लगे। आरोप है कि सलमान को जिन युवकों ने उठाया। वह चोरी की वारदात को कबूल करने पर जोर दे रहे थे। सलमान ने कहा कि जब उसने चोरी की वारदात नहीं कबूली, जो उसने की नही है तो युवकों ने और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसे लोहे की तारों, बेल्ट व लकड़ी से मारा। सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाकर थाना-7 में दी गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी। भास्कर न्यूज | जालंधर थाना-7 के अधीन आते मिट्ठापुर में शुक्रवार रात दर्जन से ज्यादा युवकों ने इलाके के ही एक युवक घर से उठाया और खांबरा जाकर बुरी तरह से पीटा और फिर घर छोड़ दिया। हमले में युवक की बाजू फ्रेक्चर हो गई। पीड़ित युवक की पहचान सलमान के रूप में हुई है। इसकी शिकायत थाना-7 की पुलिस को दे दी गई है। घायल सलमान ने बताया कि इलाके के करीब 20 के करीब युवकों ने उसे जबरदस्ती घर से उठा लिया और फिर खांबरा के पास सुनसान जगह पर जाकर मारपीट करने लगे। आरोप है कि सलमान को जिन युवकों ने उठाया। वह चोरी की वारदात को कबूल करने पर जोर दे रहे थे। सलमान ने कहा कि जब उसने चोरी की वारदात नहीं कबूली, जो उसने की नही है तो युवकों ने और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसे लोहे की तारों, बेल्ट व लकड़ी से मारा। सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाकर थाना-7 में दी गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
