दिल्ली की हवा ‘गंभीर’, 450 पहुंचा औसत AQI, फेफड़ों के लिए बन रहा मुसीबत

दिल्ली की हवा ‘गंभीर’, 450 पहुंचा औसत AQI, फेफड़ों के लिए बन रहा मुसीबत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Air Pollution:</strong> दिल्ली की एयर क्वॉलिटी शनिवार (23 नवंबर) को एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 रहा. वहीं, दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>CPCB के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 4.00 बजे तक शहर का 24 घंटे का औसत AQI 412 रहा. जीरोसे 50 के बीच एक्यूआई &lsquo;अच्छा&rsquo; मना जाता है. 51-100 को &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101-200 को &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201-300 को &lsquo;खराब&rsquo;, 301-400 को &lsquo;बहुत खराब&rsquo;, 401-450 को &lsquo;गंभीर&rsquo; और 450 से ऊपर को &lsquo;बेहद गंभीर&rsquo; श्रेणी में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फेफड़ों के लिए खतरनाक है ‘गंभीर’ श्रेणी</strong><br />एक्यूआई के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं और ब्लड में एंटर कर सकते हैं. इससे दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाड़ियां और जलती पराली हैं मुख्य कारण</strong><br />एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के लिए केंद्र के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले धुएं को बताया, जो जहरीली हवा की मुख्य वजह है. इसके अलावा, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली भी प्रदूषण का बड़ा कारण है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>औसत से अधिक का तापमान</strong><br />इस बीच, सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुएं की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिन के दौरान ह्यूमिडिटी का स्तर 96 से 66 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-constable-on-night-patrolling-killed-in-govindpuri-area-people-are-scared-ann-2829212″>दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल की हत्या, इलाके में हड़कंप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Air Pollution:</strong> दिल्ली की एयर क्वॉलिटी शनिवार (23 नवंबर) को एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 रहा. वहीं, दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>CPCB के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 4.00 बजे तक शहर का 24 घंटे का औसत AQI 412 रहा. जीरोसे 50 के बीच एक्यूआई &lsquo;अच्छा&rsquo; मना जाता है. 51-100 को &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101-200 को &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201-300 को &lsquo;खराब&rsquo;, 301-400 को &lsquo;बहुत खराब&rsquo;, 401-450 को &lsquo;गंभीर&rsquo; और 450 से ऊपर को &lsquo;बेहद गंभीर&rsquo; श्रेणी में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फेफड़ों के लिए खतरनाक है ‘गंभीर’ श्रेणी</strong><br />एक्यूआई के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं और ब्लड में एंटर कर सकते हैं. इससे दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाड़ियां और जलती पराली हैं मुख्य कारण</strong><br />एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के लिए केंद्र के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले धुएं को बताया, जो जहरीली हवा की मुख्य वजह है. इसके अलावा, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली भी प्रदूषण का बड़ा कारण है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>औसत से अधिक का तापमान</strong><br />इस बीच, सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुएं की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिन के दौरान ह्यूमिडिटी का स्तर 96 से 66 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-constable-on-night-patrolling-killed-in-govindpuri-area-people-are-scared-ann-2829212″>दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल की हत्या, इलाके में हड़कंप</a></strong></p>  दिल्ली NCR सिरोही में झाड़ियों से निकलकर भालू ने युवक पर किया हमला, लोगों ने कैसे बचाई जान?