दिल्ली के इस मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, दो दिनों तक होंगे कार्यक्रम दिल्ली के इस मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, दो दिनों तक होंगे कार्यक्रम दिल्ली NCR जम्मू-कश्मीर में कैसी है चुनाव की तैयारी? abp न्यूज़ से मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया सबकुछ
Related Posts
Begusarai Triple Murder: बेगूसराय में सामूहिक हत्या, पांच सदस्यों पर जानलेवा हमला, 3 की मौत
Begusarai Triple Murder: बेगूसराय में सामूहिक हत्या, पांच सदस्यों पर जानलेवा हमला, 3 की मौत <p><strong>Tripal Murder In Begusarai:</strong> बेगूसराय में एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर जानलेवा हमला किया गया. घटना में पिता, मां और पुत्री की गला काटकर हत्या कर दी गई. एक पुत्र की हालात नाजुक एक पुत्र किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ. घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के रशीदपुर चिरंजीवीपुर वार्ड नंबर 12 की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. </p>
UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले, मिलेंगे पूरे परिणाम
UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले, मिलेंगे पूरे परिणाम <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByPolls 2024 Results:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर 2024 को संपन्न हुए. इस चुनाव में जिन 9 सीटों पर मतदान हुए उसमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, कानपुर शहर की सीसामऊ, प्रयागराज के फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मीरजापुर की मझवां और गाजियाबाद की गाजियाबाद सदर सीट पर मतदान हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि सपा को 2 और भारतीय जनता पार्टी को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), AIMIM और बसपा की तमाम सियासी रणनीतियों के बावजूद उनके लिए नतीजा सिफर रहने के अनुमान जताए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से आना शुरू होंगे. यूपी उपचुनाव की सभी सीटों के परिणाम आप लाइव अपडेट्स के साथ एबीपी न्यूज़ के सभी प्लेफॉर्म्स पर देख सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-jama-masjid-security-increased-and-2-roads-closed-after-pac-and-rrf-deployed-ann-2827802″><strong>संभल: जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो रास्ते किए बंद, PAC और RRF की तैनाती, प्रशासन अलर्ट</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां देखें रिजल्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1- <strong>एबीपी न्यूज़ लाइव</strong> देखने के लिए – https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc पर जाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2- <strong>सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स</strong> पर रिजल्ट देखने के लिए https://x.com/ABPNews और https://www.facebook.com/abpnews पर जाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>3- आप <strong>एबीपी गंगा के फेसबुक पेज और एक्स प्रोफाइल</strong> पर रिजल्ट्स के अपडेट्स पढ़ सकते हैं-<br />https://www.facebook.com/abpganga<br />https://x.com/AbpGanga</p>
<p style=”text-align: justify;”>4- <strong>एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट</strong> पर आप यूपी उपचुनाव से संबंधित विश्लेषण, रियल टाइम अपडेट्स और लाइव ब्लॉग पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.abplive.com/states/up-uk पर क्लिक करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी उपचुनाव के दौरान कई इलाकों और बूथों पर हिंसा और पथराव की सूचनाएं एवं खबरें आईं थीं. इसके बाद 10 पुलिसकर्मियों पर भारत निर्वाचन आयोग के एक्शन की गाज गिरी और उन्हें निलंबित कर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिंसा, पथराव के मामले पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चला और एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़े गए. समाजवादी पार्टी ने 20 नवंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कुल 80 पोस्ट किये थे. इन पोस्ट्स में निर्वाचन आयोग और संबंधित प्रशासन को टैग कर निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष कराने की मांग की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई ने भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही किया. कई बूथों और विधानसभा क्षेत्रों के संदर्भ में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि वहां सपा के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं यूपी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि राजनीतिक दलों की शिकायतों के संदर्भ में उचित कार्यवाही की गई है. मतगणना वाले दिन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं.</p>
गिद्दड़बाहा उप-चुनाव में AAP प्रत्याशी के खिलाफ SAD का प्रचार:डिंपी के पोस्टर बाजारों में लगाए; पार्टी को धोखा देने वाला बताया
गिद्दड़बाहा उप-चुनाव में AAP प्रत्याशी के खिलाफ SAD का प्रचार:डिंपी के पोस्टर बाजारों में लगाए; पार्टी को धोखा देने वाला बताया गिद्दड़बाहा में उप-चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल प्रतिस्पर्धा में नहीं है। इसके बावजूद अकाली दल के गिद्दड़बाहा के बाजारों में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनमें पार्टी अपना कोई प्रचार तो नहीं कर रही, लेकिन पूर्व अकाली व AAP प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों पर निशाना साधा गया है। इन पोस्टरों पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल की डिंपी ढिल्लों के साथ तस्वीर भी लगी हुई है। गिद्दड़बाहा में पोस्टर अभियान के माध्यम से अकाली दल ने यह संकेत दिया है कि डिंपी ढिल्लों के प्रति नाराजगी और असंतोष है। पोस्टरों पर लिखा है- जो नहीं हो सका भाई जैसे परिवार का, वे क्या मूल्य डालेगा गिद्दड़बाहा के सत्कार का। हालांकि, इन पोस्टरों पर जारी करने वाले का कोई नाम नहीं लिखा है, लेकिन पोस्टर पर शिरोमणि अकाली दल व पार्टी सिंबल लगाया गया है। पोस्टरों का मकसद यह दिखाना है कि डिंपी ढिल्लों, जो पहले अकाली दल में थे, अब पार्टी के साथ नहीं हैं और AAP के उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं। पोस्टरों में ढिल्लों की अकाली दल के साथ पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर यह जताने की कोशिश की गई है कि उन्होंने पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है, जो उनके प्रति अकाली दल के समर्थकों में असंतोष की भावना को बढ़ावा दे सकता है। पोस्टर में सुखबीर व डिंपी एक साथ
इन पोस्टरों में सुखबीर बादल के साथ डिंपी ढिल्लों की तस्वीर का उपयोग किया गया है, जो यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि एक समय में ढिल्लों अकाली दल के करीबी और समर्थक थे। इसके जरिए अकाली दल यह संदेश देना चाहता है कि उन्होंने पार्टी को छोड़कर AAP का रास्ता अपनाया, जिसे पार्टी ‘विश्वासघात’ के रूप में देख रही है। इस तरह के पोस्टर गिद्दड़बाहा में चर्चा का विषय बन गए हैं और मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। चर्चा का विषय बने पोस्टर
बाजारों में लगे इन पोस्टरों के कारण स्थानीय लोगों में काफी हलचल मची हुई है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि अकाली दल का चुनाव में प्रत्यक्ष भागीदारी न होने के बावजूद, पार्टी ने इन पोस्टरों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने का प्रयास किया है। मतदाताओं के बीच इस तरह के पोस्टर की प्रतिक्रिया अलग-अलग है; कुछ लोग इसे डिंपी ढिल्लों की छवि को प्रभावित करने की कोशिश मानते हैं, जबकि कुछ इसे अकाली दल की ‘प्रचार रणनीति’ मान रहे हैं। परिवारवाद का आरोप लगा छोड़ी थी पार्टी
तकरीबन तीन महीने पहले डिंपी ढिल्लों ने अकाली दल को अलविदा कहा था। तब उन्होंने सुखबीर बादल पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। डिंपी ने कहा था कि चुनावों से पहले मनप्रीत बादल गिद्दड़बाहा में एक्टिव हो गए। जिस पर सुखबीर बादल ने उन्हें दोबारा पार्टी जॉइन करवाने और गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ाने की बात कही थी। वे दोनों भाइयों के बीच रोड़ा बन रहे थे, जिसके चलते पार्टी छोड़ने का फैसला किया। कुछ दिनों बाद ही डिंपी ने आम आदमी पार्टी को जॉइन कर लिया था।