<div id=”:vo” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:y1″ aria-controls=”:y1″ aria-expanded=”false”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस के एंटी-बर्गलरी सेल ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक घर में हुई चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने चोरों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे चोरी के सामान को अपने ठिकाने पर आपस में बांट रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की तगड़ी, 3 चांदी के सिक्के और एक सैमसंग एलईडी टीवी बरामद किया है.<br /><br />द्वारा जिला पुलिस एंटी बर्गलरी सेट द्वारा गिरफ्तार 3 शातिर चोरों में से एक आरोपी नी पहले से लूट और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है. दिल्ली के द्वारका पुलिस ने आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ टोटो (23 वर्ष) पुत्र संतोष, चमन उर्फ शूटर (22 वर्ष) पुत्र अमरपाल और समीर उर्फ गोलू (21 वर्ष) पुत्र दलीप निवासी टी-कैंप कृष्णा कॉलोनी उत्तम नगर के रूप में की है. <br /><br />डीसीपी द्वारका के अनुसार 17 फरवरी 2025 को राजपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी टी-कैंप कृष्णा कॉलोनी उत्तम नगर दिल्ली ने चोरी मामला दर्ज कराया. राजपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अक्टूबर 2025 की रात करीब 2 बजे उनके घर से सोने-चांदी के गहने और एक एलईडी टीवी चोरी हो गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह जनकपुरी के एक शोरूम में हेल्पर की नौकरी करते हैं और चोरी हुए सामान को कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसों से खरीदा था.<br /><br /><strong>सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे चोर </strong><br /><br />डीसीपी के मुताबिक इस मामले की जांच में जुटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. फुटेज में तीन संदिग्ध चोरी किए गए सामान को ले जाते हुए दिखाई दिए. संदिग्धों का पीछा करते हुए टीम ने स्पष्ट फोटो हासिल की, जिसे मुखबिरों से साझा किया गया. एक मुखबिर ने समीर उर्फ गोलू की पहचान की. द्वारका पुलिस ने उसके बाद पुलिस की सहायक (Sahayak) एप्लिकेशन की मदद से मोबाइल नंबर और आधार विवरण की जांच की. <br /><br />डीसीपी के अनुसार पुलिस की मेहनत रंग लाई. 3 मार्च 2025 को हेड कांस्टेबल अनिल को सूचना मिली कि समीर उर्फ गोलू अपने साथियों के साथ काली बस्ती, उत्तम नगर स्थित एक ठिकाने पर मौजूद है. पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर अर्जुन उर्फ टोटो, चमन उर्फ शूटर और समीर उर्फ गोलू को चोरी का सामान बांटते हुए गिरफ्तार कर लिया.<br /><br />द्वारका जिला पुलिस ने चोरों के पास से 2 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की तगड़ी, 3 चांदी के सिक्के, 1 सैमसंग एलईडी टीवी बरामद किया. तीनों आरोपी गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. पढ़ाई में रुचि न होने के कारण ये आठवीं कक्षा भी पास नहीं कर सके. अर्जुन उर्फ टोटो पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में शामिल रह चुका है.<br /><br /><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/9Lqm3SCvhG8?si=CfUlhN4PbI9DA7LB” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></div> <div id=”:vo” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:y1″ aria-controls=”:y1″ aria-expanded=”false”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस के एंटी-बर्गलरी सेल ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक घर में हुई चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने चोरों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे चोरी के सामान को अपने ठिकाने पर आपस में बांट रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की तगड़ी, 3 चांदी के सिक्के और एक सैमसंग एलईडी टीवी बरामद किया है.<br /><br />द्वारा जिला पुलिस एंटी बर्गलरी सेट द्वारा गिरफ्तार 3 शातिर चोरों में से एक आरोपी नी पहले से लूट और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है. दिल्ली के द्वारका पुलिस ने आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ टोटो (23 वर्ष) पुत्र संतोष, चमन उर्फ शूटर (22 वर्ष) पुत्र अमरपाल और समीर उर्फ गोलू (21 वर्ष) पुत्र दलीप निवासी टी-कैंप कृष्णा कॉलोनी उत्तम नगर के रूप में की है. <br /><br />डीसीपी द्वारका के अनुसार 17 फरवरी 2025 को राजपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी टी-कैंप कृष्णा कॉलोनी उत्तम नगर दिल्ली ने चोरी मामला दर्ज कराया. राजपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अक्टूबर 2025 की रात करीब 2 बजे उनके घर से सोने-चांदी के गहने और एक एलईडी टीवी चोरी हो गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह जनकपुरी के एक शोरूम में हेल्पर की नौकरी करते हैं और चोरी हुए सामान को कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसों से खरीदा था.<br /><br /><strong>सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे चोर </strong><br /><br />डीसीपी के मुताबिक इस मामले की जांच में जुटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. फुटेज में तीन संदिग्ध चोरी किए गए सामान को ले जाते हुए दिखाई दिए. संदिग्धों का पीछा करते हुए टीम ने स्पष्ट फोटो हासिल की, जिसे मुखबिरों से साझा किया गया. एक मुखबिर ने समीर उर्फ गोलू की पहचान की. द्वारका पुलिस ने उसके बाद पुलिस की सहायक (Sahayak) एप्लिकेशन की मदद से मोबाइल नंबर और आधार विवरण की जांच की. <br /><br />डीसीपी के अनुसार पुलिस की मेहनत रंग लाई. 3 मार्च 2025 को हेड कांस्टेबल अनिल को सूचना मिली कि समीर उर्फ गोलू अपने साथियों के साथ काली बस्ती, उत्तम नगर स्थित एक ठिकाने पर मौजूद है. पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर अर्जुन उर्फ टोटो, चमन उर्फ शूटर और समीर उर्फ गोलू को चोरी का सामान बांटते हुए गिरफ्तार कर लिया.<br /><br />द्वारका जिला पुलिस ने चोरों के पास से 2 जोड़ी सोने के झुमके, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की तगड़ी, 3 चांदी के सिक्के, 1 सैमसंग एलईडी टीवी बरामद किया. तीनों आरोपी गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. पढ़ाई में रुचि न होने के कारण ये आठवीं कक्षा भी पास नहीं कर सके. अर्जुन उर्फ टोटो पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में शामिल रह चुका है.<br /><br /><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/9Lqm3SCvhG8?si=CfUlhN4PbI9DA7LB” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></div> दिल्ली NCR राजस्थान जेल गार्ड पेपर लीक केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, TCS मैनेजर ने 60 लाख रुपये में किया था सौदा
दिल्ली के उत्तम नगर से 3 शातिर चोर गिरफ्तार, मुखबिर की मदद से चोरों तक ऐसे पहुंची पुलिस
