हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने 6 गाने बैन किए जाने के बाद कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश और देश तक छोड़ देंगे। हरियाणा BJP सरकार के गन कल्चर को लेकर लिए फैसले के बाद मासूम ने कहा- मेरा भाई भाजपा का एक्टिव वर्कर रहा है। मैंने भी भाजपा के लिए फ्री में कई कार्यक्रम किए। फ्री में शो किए। वह एक निजी चैनल से बातचीत कर रहे थे। मासूम ने यह भी कहा कि गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता बल्कि मजबूरी और शौक से बनता है। मैं खुद भी गन रखता हूं लेकिन वह सेल्फ डिफेंस के लिए है। प्रदेश सरकार ने जिन 9 गानों को गन कल्चर को बढ़ावा देने वाला बताया, उनमें सबसे ज्यादा 5 गाने मासूम शर्मा के हैं। इसी वजह से मासूम को लग रहा है कि सरकार या उसमें बैठे व्यक्ति ने उन्हें टारगेट किया है। सिंगर मासूम शर्मा की कहीं 4 अहम बातें 1. मेरे साथ अन्याय, हाईकोर्ट भी जाऊंगा
मासूम शर्मा ने कहा- अगर सरकार ने हरियाणा से कार्रवाई शुरू की है और सबसे पहले उनके गानों को डिलीट करवाया गया है तो वह सौभाग्यशाली हैं कि सरकार की पहल उनके गानों से हुई लेकिन अगर उन्हें टारगेट कर के गानों को डिलीट करवाया गया है तो यह उनके साथ अन्याय है। उन्हें सरकार से न्याय की उम्मीद है। मासूम शर्मा ने कहा- अगर सरकार से न्याय नहीं मिला तो मेरे पास आखिरी हथियार हाईकोर्ट का ही बचेगा। अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो वह प्रदेश और देश छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 2. मजबूरी या शौक से बनते हैं क्रिमिनल, गानों से नहीं
मासूम शर्मा ने कहा कि गाने सुनकर कोई क्रिमिनल नहीं बनता। अपराधी मजबूरी या शौक में बनते हैं और उसके पीछे भी कोई न कोई कहानी होती है। गाने सुनकर कोई भी अपराधी बना हो, ऐसा उन्हें सुनने में नहीं आया। बॉलीवुड की फिल्मों में संसद में घुसकर हमला किया जाता है, गोलियां मारी जाती हैं, मंत्रियों को किडनैप किया जाता है, उन्हें भी तो परमिशन है। उनसे कोई क्यों नहीं प्रभावित होता। 3. मैंने खुद भी गाने बंद किए लेकिन नुकसान होने लगा
मासूम ने कहा- हरियाणा में इंडस्ट्री अभी ग्रोथ कर रही थी लेकिन इस तरह की कार्रवाई से कलाकार हतोत्साहित हो जाते हैं। मैंने भी बीच में कुछ समय के लिए बदमाशी के गाने बंद कर दिए थे लेकिन तभी मेरा ग्राफ गिरने लगा था। इससे आर्थिक तौर पर भी दिक्कत आने लगी। इस वजह से दोबारा ट्रेंड पकड़ना पड़ा। जो लोग सुनना चाहते हैं, उसी तरह के गाने दिए। 4. हरियाणवी नहीं तो यूथ पंजाबी और बॉलीवुड गाने सुनेगा
मासूम शर्मा ने कहा- मेरे समेत सभी कलाकारों ने हरियाणा की इंडस्ट्री को उठाने के लिए काफी संघर्ष किया है। अब इससे बुरा प्रभाव पड़ेगा। अगर केवल हरियाणा के कलाकारों के गाने बैन किए गए तो यूथ पंजाब के गाने सुनेगी। इससे सरकार द्वारा जिस उद्देश्य से गानों को डिलीट करवाया जा रहा है, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि यूथ तो गाने सुनेगी ही, उन्हें हरियाणा के नहीं मिले तो पंजाब के सुनेगी और पंजाब के नहीं मिले तो बॉलीवुड के सुनेगी। इसलिए सरकार को पूरे देश में यह कानून लागू करते हुए एक समान रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। ******** मासूम शर्मा के गाने बैन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणवी गानों पर बैन:मासूम बोले- ‘तड़कै पावेगी लाश’ भी बंद करो; फोगाट बोले- फेमस होने को कंट्रोवर्सी कर रहा सिंगर मासूम शर्मा ने सवाल पूछा कि सरकार ने ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ गाने को क्यों बैन नहीं किया। वहीं, इस गाने के सिंगर गजेंद्र फोगाट ने मासूम शर्मा को लेकर कहा कि ये कलाकर उनके लेवल का नहीं है (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणवी सिंगर के सपोर्ट में आए बॉलीवुड एक्टर:बोले- गन कल्चर पर बैन ठीक लेकिन कलाकार को टारगेट करना गलत, खुन्नस निकाली जा रही बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि किसी कलाकार को टारगेट करना गलत है। मासूम शर्मा को निजी खुन्नस में फंसाया गया है। यह सरकारी पावर का मिसयूज है (पूरी खबर पढ़ें)