<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> राउज एवेन्यू कोर्ट ने ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दर्ज एक मामले में उसे तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. यह मामला कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के अपराध सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अब उसे 4 अप्रैल को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में पूर्व विधायक नरेश बाल्यान भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की हिरासत</strong><br />दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 10 दिन की हिरासत मांगी थी. विशेष लोक अभियोजक (SPP) अखंड प्रताप सिंह ने दलील दी कि ज्योति प्रकाश जेल में रहते हुए नंदू गैंग के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके काम करने के तरीकों की जानकारी प्राप्त करनी जरूरी है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि ज्योति प्रकाश के खिलाफ जबरन वसूली के दो मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ चार्जशीट को पहले ही संज्ञान में लिया जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वकील ने किया पुलिस हिरासत का विरोध</strong><br />आरोपी के वकील रोहित कुमार दलाल ने अदालत में पुलिस हिरासत का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ज्योति प्रकाश पिछले 10 सालों से न्यायिक हिरासत में है और उसे जबरन फंसाया जा रहा है. वकील ने यह भी तर्क दिया कि साहिल उर्फ पोली और विजय उर्फ कालू के बयानों के आधार पर उसे सह-आरोपी बनाया गया है, जबकि उसका इस मामले से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नंदू के विदेश में होने के बावजूद गैंग चला रहा था आरोपी</strong><br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक नंदू के देश से बाहर होने के बावजूद, ज्योति प्रकाश जेल में रहते हुए गैंग के संचालन में सक्रिय था. पुलिस ने पहले ही MCOCA FIR के प्रस्ताव में उसका नाम शामिल किया था और सह-आरोपियों के बयानों में उसका नाम सामने आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नरेश बाल्यान की जांच के लिए 60 दिन का अतिरिक्त समय</strong><br />1 मार्च को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 60 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था. नरेश बाल्यान को 4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था और जांच की यह समय सीमा 4 मई को समाप्त होगी. इस बीच कोर्ट ने आरोपी रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ दायर चार्जशीट को संज्ञान में ले लिया है, जबकि रोहित उर्फ अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस कर रही बड़े नेटवर्क की जांच</strong><br />सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अब इस गिरोह के बड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि इस गैंग के संपर्क कई अन्य राज्यों में भी फैले हुए हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘शिकायत तो पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ भी…’, केजरीवाल पर हुई FIR तो भड़के सौरभ भारद्वाज” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bhardwaj-reaction-on-delhi-police-fir-against-arvind-kejriwal-2914745″ target=”_self”>’शिकायत तो पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ भी…’, केजरीवाल पर हुई FIR तो भड़के सौरभ भारद्वाज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> राउज एवेन्यू कोर्ट ने ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दर्ज एक मामले में उसे तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. यह मामला कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के अपराध सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अब उसे 4 अप्रैल को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में पूर्व विधायक नरेश बाल्यान भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की हिरासत</strong><br />दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 10 दिन की हिरासत मांगी थी. विशेष लोक अभियोजक (SPP) अखंड प्रताप सिंह ने दलील दी कि ज्योति प्रकाश जेल में रहते हुए नंदू गैंग के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके काम करने के तरीकों की जानकारी प्राप्त करनी जरूरी है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि ज्योति प्रकाश के खिलाफ जबरन वसूली के दो मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ चार्जशीट को पहले ही संज्ञान में लिया जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वकील ने किया पुलिस हिरासत का विरोध</strong><br />आरोपी के वकील रोहित कुमार दलाल ने अदालत में पुलिस हिरासत का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ज्योति प्रकाश पिछले 10 सालों से न्यायिक हिरासत में है और उसे जबरन फंसाया जा रहा है. वकील ने यह भी तर्क दिया कि साहिल उर्फ पोली और विजय उर्फ कालू के बयानों के आधार पर उसे सह-आरोपी बनाया गया है, जबकि उसका इस मामले से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नंदू के विदेश में होने के बावजूद गैंग चला रहा था आरोपी</strong><br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक नंदू के देश से बाहर होने के बावजूद, ज्योति प्रकाश जेल में रहते हुए गैंग के संचालन में सक्रिय था. पुलिस ने पहले ही MCOCA FIR के प्रस्ताव में उसका नाम शामिल किया था और सह-आरोपियों के बयानों में उसका नाम सामने आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नरेश बाल्यान की जांच के लिए 60 दिन का अतिरिक्त समय</strong><br />1 मार्च को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 60 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था. नरेश बाल्यान को 4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था और जांच की यह समय सीमा 4 मई को समाप्त होगी. इस बीच कोर्ट ने आरोपी रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ दायर चार्जशीट को संज्ञान में ले लिया है, जबकि रोहित उर्फ अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस कर रही बड़े नेटवर्क की जांच</strong><br />सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अब इस गिरोह के बड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि इस गैंग के संपर्क कई अन्य राज्यों में भी फैले हुए हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘शिकायत तो पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ भी…’, केजरीवाल पर हुई FIR तो भड़के सौरभ भारद्वाज” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bhardwaj-reaction-on-delhi-police-fir-against-arvind-kejriwal-2914745″ target=”_self”>’शिकायत तो पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ भी…’, केजरीवाल पर हुई FIR तो भड़के सौरभ भारद्वाज</a></strong></p> दिल्ली NCR दिल्ली का ‘दरिंदा’ संजू गिरफ्तार, 53 गंभीर अपराधों का शातिर पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया
दिल्ली: ज्योति प्रकाश 6 दिन की पुलिस हिरासत में, गैंगस्टर कपिल सांगवान का भाई है आरोपी
