<div id=”:3l2″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3nf” aria-controls=”:3nf” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली पुलिस की लाहौरी गेट थाना टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पिछले 10 सालों से फरार चल रहे एक लुटेरे को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. यह अपराधी योगेश उर्फ जुगेश (54) है, जिसे तीस हजारी कोर्ट ने 2014 में घोषित अपराधी करार दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी राजा बंथिया के मुताबिक योगेश उर्फ जुगेश 2013 में लाहौरी गेट थाने में दर्ज लूट के मामले (FIR No. 69/2013, IPC की धारा 392/397/34) में आरोपी था. वह पुलिस और अदालत से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना और पहचान बदल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को मिला एक अहम सुराग मिला</strong><br />डीसीपी ने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस के लाहौरी गेट थाने में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही थी. इसी के तहत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें मुख्य सिपाही नितेश राठी, रवि मलिक और अमित मलिक शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि इस टीम का मार्गदर्शन एसीपी शंकर बनर्जी कर रहे थे. इस टीम ने अपने नेटवर्क को एक्टिव किया और स्थानीय मुखबिरों से इनपुट जुटाने में कामयाबी हासिल की. कई दिनों की मेहनत के बाद 20 मार्च 2025 को पुलिस को एक अहम सुराग मिला.<br /><br /><strong>भागने की भी की थी कोशिश</strong><br />इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि योगेश उर्फ जुगेश संजय बस्ती, बलक राम अस्पताल, तिमारपुर में किसी से मिलने आने वाला है. इस इनपुट को पाते ही पुलिस ने तुरंत योजना बनाई और इलाके में जाल बिछा दिया. जैसे ही अपराधी मौके पर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. पहले तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उसकी कोई चाल काम नहीं आई और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीस हजारी कोर्ट ने करार दिया था अपराधी घोषित</strong> <br />डीसीपी राजा बंथिया ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब योगेश उर्फ जुगेश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि 15 अक्टूबर 2014 को तीस हजारी कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी करार दिया था. इसके खिलाफ लाहौरी गेट और प्रशांत विहार थाने में लूट के दो संगीन मामले दर्ज थे. कोर्ट में लगातार पेश न होने और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कई सालों से फरार चल रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर उसे FIR No. 69/2013 के तहत IPC की धारा 392, 397, 34 और 174-A के तहत अदालत में पेश कर दिया. डीसीपी ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 1 अप्रल से इस चीज पर लगने जा रहा बैन, गलती से भी न करें ये काम, लाभ उठाने का भी मौका” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-old-vehicles-fuel-ban-restriction-rekha-gupta-govt-to-ban-fueling-of-old-vehicles-from-april-1-high-tech-surveillance-at-petrol-pumps-2909225″ target=”_self”>दिल्ली में 1 अप्रल से इस चीज पर लगने जा रहा बैन, गलती से भी न करें ये काम, लाभ उठाने का भी मौका</a></strong></p>
</div> <div id=”:3l2″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3nf” aria-controls=”:3nf” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली पुलिस की लाहौरी गेट थाना टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पिछले 10 सालों से फरार चल रहे एक लुटेरे को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. यह अपराधी योगेश उर्फ जुगेश (54) है, जिसे तीस हजारी कोर्ट ने 2014 में घोषित अपराधी करार दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी राजा बंथिया के मुताबिक योगेश उर्फ जुगेश 2013 में लाहौरी गेट थाने में दर्ज लूट के मामले (FIR No. 69/2013, IPC की धारा 392/397/34) में आरोपी था. वह पुलिस और अदालत से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना और पहचान बदल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को मिला एक अहम सुराग मिला</strong><br />डीसीपी ने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस के लाहौरी गेट थाने में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही थी. इसी के तहत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें मुख्य सिपाही नितेश राठी, रवि मलिक और अमित मलिक शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि इस टीम का मार्गदर्शन एसीपी शंकर बनर्जी कर रहे थे. इस टीम ने अपने नेटवर्क को एक्टिव किया और स्थानीय मुखबिरों से इनपुट जुटाने में कामयाबी हासिल की. कई दिनों की मेहनत के बाद 20 मार्च 2025 को पुलिस को एक अहम सुराग मिला.<br /><br /><strong>भागने की भी की थी कोशिश</strong><br />इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि योगेश उर्फ जुगेश संजय बस्ती, बलक राम अस्पताल, तिमारपुर में किसी से मिलने आने वाला है. इस इनपुट को पाते ही पुलिस ने तुरंत योजना बनाई और इलाके में जाल बिछा दिया. जैसे ही अपराधी मौके पर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. पहले तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उसकी कोई चाल काम नहीं आई और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीस हजारी कोर्ट ने करार दिया था अपराधी घोषित</strong> <br />डीसीपी राजा बंथिया ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब योगेश उर्फ जुगेश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि 15 अक्टूबर 2014 को तीस हजारी कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी करार दिया था. इसके खिलाफ लाहौरी गेट और प्रशांत विहार थाने में लूट के दो संगीन मामले दर्ज थे. कोर्ट में लगातार पेश न होने और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कई सालों से फरार चल रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर उसे FIR No. 69/2013 के तहत IPC की धारा 392, 397, 34 और 174-A के तहत अदालत में पेश कर दिया. डीसीपी ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 1 अप्रल से इस चीज पर लगने जा रहा बैन, गलती से भी न करें ये काम, लाभ उठाने का भी मौका” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-old-vehicles-fuel-ban-restriction-rekha-gupta-govt-to-ban-fueling-of-old-vehicles-from-april-1-high-tech-surveillance-at-petrol-pumps-2909225″ target=”_self”>दिल्ली में 1 अप्रल से इस चीज पर लगने जा रहा बैन, गलती से भी न करें ये काम, लाभ उठाने का भी मौका</a></strong></p>
</div> दिल्ली NCR CM नीतीश के स्वास्थ्य पर सवाल… चुनाव से पहले सियासी बवाल! 2025 में किसे फायदा? खबर को समझें
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 साल से फरार लुटेरा गिरफ्तार, कैसे मिला सुराग?
