दिल्ली में करवा चौथ पर महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, बाजारों में दिखी रौनक, देखें तस्वीरें दिल्ली में करवा चौथ पर महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, बाजारों में दिखी रौनक, देखें तस्वीरें दिल्ली NCR शोपियां में प्रवासी मजदूर की हत्या पर LG और CM की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Related Posts
लुधियाना के लोग दीवाली पर खाएंगे जेल की बर्फी:कैदियों ने लगाई प्रदर्शनी,बेसन की बर्फी,कंबल,दीये और मोमबत्तियां पसंद कर रहे लोग
लुधियाना के लोग दीवाली पर खाएंगे जेल की बर्फी:कैदियों ने लगाई प्रदर्शनी,बेसन की बर्फी,कंबल,दीये और मोमबत्तियां पसंद कर रहे लोग पंजाब के लुधियाना में इस बार लोग जेल की बरफी खाने का लुत्फ भी उठा सकते है। क्योंकि इस बार जेल के कैदियों द्वारा तैयार की गई मिठाइयां स्टाल पर बिक रही है। दिवाली से पहले जेल अधिकारियों ने ताजपुर रोड पर कैदियों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई। कैदियों द्वारा बनाए गए सामानों को स्थानीय लोगों से भारी प्रतिक्रिया मिली, जो हस्तनिर्मित मोमबत्तियां, मिठाइयां और अन्य सामान खरीदने के लिए स्टाल पर उमड़ पड़े। प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्रीय जेल और महिला जेल में कैदियों द्वारा विकसित शिल्प कौशल और कौशल को प्रदर्शित करना है। केंद्रीय जेल के सुपरीडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य इन संस्थानों के भीतर उत्पादक जुड़ाव और पुनर्वास प्रयासों को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में कैदियों द्वारा बनाए गए ‘बेसन की बर्फी’, मोमबत्तियां, तेल के दीये और गर्म कंबल शामिल थे। महिला कैदियों ने भी बनाए दीये और कपड़े इसी तरह, महिला जेल में सुपरीडेंट जसपाल सिंह खैरा की देखरेख में महिला कैदियों द्वारा तैयार किए गए फाइबर कवर, सजावटी तेल के दीये और पर्यावरण के अनुकूल कपड़े के थैले प्रदर्शित किए गए। उन्होंने कहा कि इन कौशलों को हासिल करने में कैदियों की सहायता के लिए जेल परिसर में नियमित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, कैदियों को विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराया जाता है। इन उत्पादों की आपूर्ति अक्सर सरकारी विभागों को की जाती है, और जेलों के व्यावसायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ऑर्डर भी स्वीकार करती हैं। नंदगढ़ ने कहा कि प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कैदियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये पहल कैदियों को मूल्यवान कौशल और कार्य अनुभव प्रदान करके समाज में फिर से एकीकृत करने में सहायता करेगी।
ताजनगरी आगरा में अगले चार दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ताजनगरी आगरा में अगले चार दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Rain News:</strong> ताजनगरी आगरा का मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन आगरा सहित आसपास के जिलों में बारिश का अनुमान है. बारिश के बाद उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि अभी आगरा में धूप छाई हुई है. पर बादल भी आसमान में नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन झमाझम बारिश हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा सहित मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. पिछले काफी दिनो से ताजनगरी वासी भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे है. हालांकि कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से राहत मिली थी और और मौसम सुहाना हो गया था, पर फिर से आसमान से धूप बरस रही है. बारिश के अनुमान से भीषण गर्मी और तेज धूप से राहत मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद अनुमान जताया जा रहा है कि फिर से ताजनगरी का मौसम सुहाना होगा और आगरा वासी खुलकर मौसम का आनंद ले सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौसम विभाग ने बारिश का जताया अनुमान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले समय में भीषण गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया था और लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. पिछले दिनों सूरज की तेज किरणों ने ताजनगरी को झुलसा कर रख दिया था और आगरा की जमीन तप रही थी. अब मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म होगा और काले घने बादल आयेंगे और झूमकर बरसेंगे, जिससे आगरा वासी को राहत मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश को लेकर अलर्ट जारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भीषण गर्मी के बीच दिन के वक्त आगरा की सड़कें मानों सुनसान हो जाती थी. आगरा में आज का मौसम ऐसा है कि धूप खिली हुई है और बादल भी छाए हुए हैं. अब मानसून की बारिश का इंतजार है. अब आसमान से तेज धूप नहीं बल्कि बारिश की बूंदों की जरूरत है . मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चार दिन का अलर्ट जारी किया है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी में श्मशान घाट में बंट रहा था सरकारी राशन, मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर ने बताई पूरी कहानी” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-anganwadi-ration-crematorium-distributed-seeing-matter-escalate-supervisor-told-whole-story-ann-2727633″ target=”_self”>यूपी में श्मशान घाट में बंट रहा था सरकारी राशन, मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर ने बताई पूरी कहानी</a></strong></p>
सोनिया और राहुल गांधी दिल्ली हुए रवाना:शनिवार को शिमला पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष; प्रियंका वाड्रा अभी छराबड़ा में ही रहेंगी
सोनिया और राहुल गांधी दिल्ली हुए रवाना:शनिवार को शिमला पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष; प्रियंका वाड्रा अभी छराबड़ा में ही रहेंगी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज वापस दिल्ली लौट गए हैं। शिमला के छराबड़ा से उनका काफिला चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गया है। चंडीगढ़ से दोनों हेलिकॉप्टर से दिल्ली जाएंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने 2 दिन शिमला के छराबड़ा में बिताए, जबकि सोनिया गांधी 6 दिन बाद यहां से दिल्ली लौटी हैं। प्रियंका गांधी अभी छराबड़ा में ही रहेंगी राहुल गांधी बीते शनिवार को छराबड़ा और सोनिया गांधी बीते 17 सितंबर को शिमला पहुंची थी। वहीं प्रियंका गांधी बीते 15 सितंबर से छराबड़ा में ठहरी हुई है। वह अभी भी छराबड़ा में है। प्रियंका गांधी कुछ दिन यहीं रुकेंगी। प्रियंका ने बना रखा अपना मकान बता दें कि शिमला के छराबड़ा में राहुल की बहन प्रियंका गांधी ने पहाड़ी शैली में अपना घर बना रखा है, जो शिमला से लगभग 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में देवदार के घने जंगल के बीचों-बीच बना है। प्रियंका गांधी साल में 4-5 बार यहां आती रहती हैं।