दिल्ली में गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, जेल से आदेश मिलने का कर रहा था इंतजार

दिल्ली में गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, जेल से आदेश मिलने का कर रहा था इंतजार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग के 23 वर्षीय शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. शार्प शूटर की पहचान विशाल लकड़ा के रूप में की गई है. विशाल लकड़ा के पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि शार्प शूटर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शूटर का आपराधिक इतिहास है. नौवीं तक पढ़ाई करने के बाद विशाल लकड़ा ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विशाल लकड़ा मुडका गांव का रहने वाला है. चोरी, लूट और अपहरण जैसी वारदात में शूटर विशाल लकड़ा जेल की हवा खा चुका है. पुलिस के मुताबिक विशाल का गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग से संपर्क दूसरी बार जेल पहुंचने पर हुआ था. जेल में अंकेश लकड़ा से मुलाकात के बाद विशाल गैंग का एक्टिव सदस्य बन गया. पुलिस के मुताबिक, विशाल की दोस्ती अमित लकड़ा से थी. दोनों पहले भी आपराधिक मामले में साथ आरोपी रह चुके थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग का शूटर गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में नीरज बवानिया गैंग ने अमित लकड़ा की हत्या कर दी थी. गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग अमित हत्याकांड का बदला लेने की फिराक में था. बदला लेने के लिए विशाल लकड़ा को हथियार दिए गए थे. विशाल लकड़ा को टारगेट का इंतजार करने के लिए कहा गया था. जेल में बंद गैंग के सरगनाओं से आदेश मिलने की देरी थी. आदेश पर विशाल लकड़ा बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग का शूटर हथियारों के साथ घूम रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेल से आदेश मिलने का कर रहा था इंतजार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंस्पेक्टर अजय शर्मा की टीम ने 25 फरवरी को रोहिणी इलाके में धावा बोल दिया. जापानी पार्क के पास से विशाल लकड़ा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया. तलाशी लेने पर विशाल लकड़ा के पास से अत्याधुनिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक और हथियार घर पर रखा हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम ने &nbsp;विशाल लकड़ा के घर पर छापा मारकर एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद कर लिया.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/dHqyfQxy1Bw?si=nSo6UCEi0g7K4Vj0″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दिल्ली में पिक्चर बाकी है! कल विधानसभा में पेश हो सकती है दूसरी CAG रिपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cag-report-on-health-sector-in-delhi-assembly-on-friday-27-february-2893596″ target=”_self”>दिल्ली में पिक्चर बाकी है! कल विधानसभा में पेश हो सकती है दूसरी CAG रिपोर्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग के 23 वर्षीय शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. शार्प शूटर की पहचान विशाल लकड़ा के रूप में की गई है. विशाल लकड़ा के पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि शार्प शूटर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शूटर का आपराधिक इतिहास है. नौवीं तक पढ़ाई करने के बाद विशाल लकड़ा ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विशाल लकड़ा मुडका गांव का रहने वाला है. चोरी, लूट और अपहरण जैसी वारदात में शूटर विशाल लकड़ा जेल की हवा खा चुका है. पुलिस के मुताबिक विशाल का गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग से संपर्क दूसरी बार जेल पहुंचने पर हुआ था. जेल में अंकेश लकड़ा से मुलाकात के बाद विशाल गैंग का एक्टिव सदस्य बन गया. पुलिस के मुताबिक, विशाल की दोस्ती अमित लकड़ा से थी. दोनों पहले भी आपराधिक मामले में साथ आरोपी रह चुके थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग का शूटर गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में नीरज बवानिया गैंग ने अमित लकड़ा की हत्या कर दी थी. गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग अमित हत्याकांड का बदला लेने की फिराक में था. बदला लेने के लिए विशाल लकड़ा को हथियार दिए गए थे. विशाल लकड़ा को टारगेट का इंतजार करने के लिए कहा गया था. जेल में बंद गैंग के सरगनाओं से आदेश मिलने की देरी थी. आदेश पर विशाल लकड़ा बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गोगी-अंकेश लकड़ा गैंग का शूटर हथियारों के साथ घूम रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेल से आदेश मिलने का कर रहा था इंतजार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंस्पेक्टर अजय शर्मा की टीम ने 25 फरवरी को रोहिणी इलाके में धावा बोल दिया. जापानी पार्क के पास से विशाल लकड़ा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया. तलाशी लेने पर विशाल लकड़ा के पास से अत्याधुनिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक और हथियार घर पर रखा हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम ने &nbsp;विशाल लकड़ा के घर पर छापा मारकर एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद कर लिया.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/dHqyfQxy1Bw?si=nSo6UCEi0g7K4Vj0″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दिल्ली में पिक्चर बाकी है! कल विधानसभा में पेश हो सकती है दूसरी CAG रिपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cag-report-on-health-sector-in-delhi-assembly-on-friday-27-february-2893596″ target=”_self”>दिल्ली में पिक्चर बाकी है! कल विधानसभा में पेश हो सकती है दूसरी CAG रिपोर्ट</a></strong></p>  दिल्ली NCR कुबेरेश्वर धाम में खोया पाया केंद्र से लेकर सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी और कलेक्टर