दिल्ली में चेन्नू गैंग का ‘खूनी’ सदस्य अर्शद गिरफ्तार, कई गंभीर वारदात में रहा है लिप्त

दिल्ली में चेन्नू गैंग का ‘खूनी’ सदस्य अर्शद गिरफ्तार, कई गंभीर वारदात में रहा है लिप्त

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर अर्शद को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अर्शद, जो न सिर्फ दो हत्याओं का आरोपी है बल्कि पैरोल पर छूटने के बाद कानून को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा था. दिल्ली की अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन चुका यह चेन्नू गैंग का सक्रिय सदस्य लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था. मगर इस बार पुलिस की आंखें नहीं झपकीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैरोल पर निकला, फिर बन गया &lsquo;फरार&rsquo; गैंगस्टर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>28 जनवरी 2025 को पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर अर्शद को कोर्ट से 28 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी. लेकिन जैसे ही जेल के दरवाजे खुले, वह वापस लौटने का नाम नहीं लिया. तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण की तारीख निकली और वो गिरफ्त से बाहर हो गया. अदालत ने तुरंत उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया, लेकिन अर्शद तब तक दिल्ली की गलियों में गुमनाम हो चुका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या की साजिश और गैंगवार की खूनी दास्तां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्शद पर दर्ज हत्या के मामले की कहानी खून और गैंगवार से भरी है. साल 2017 में न्यू उस्मानपुर इलाके में CNG पंप के पास दिनदहाड़े आशिफ उर्फ चिपड़ा को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. चश्मदीदों के अनुसार, अर्शद और उसके साथी मौके पर हथियारों से लैस पहुंचे थे और एक के बाद एक गोलियां चलाकर आशिफ को मौत के घाट उतार दिया. ये हत्या सिर्फ बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि इलाके में दहशत कायम करने की साजिश थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन &lsquo;शिकंजा&rsquo;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्शद की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑपरेशन &lsquo;शिकंजा&rsquo; शुरू किया. इंस्पेक्टर उमेश की अगुवाई में एसआई ब्रह्मपाल, एसआई राहुल, एचसी भूपेंद्र, एचसी विकास और एचसी संदीप ने सीलमपुर इलाके में हफ्तों तक निगरानी की. तकनीकी सर्विलांस और जमीनी सूचना तंत्र का बेजोड़ इस्तेमाल करते हुए टीम ने 6 मई को उसे उसके ठिकाने से धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैंगस्टर की डार्क हिस्ट्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिर्फ दूसरी कक्षा तक पढ़ा अर्शद, अपराध की पाठशाला में टॉपर निकला. वह चेन्नू उर्फ पहलवान के गिरोह का भरोसेमंद शूटर रहा है. उसके खिलाफ कई गम्भीर आरोपों के तहत मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस की यह गिरफ्तारी न सिर्फ एक वांछित अपराधी की पकड़ है, बल्कि राजधानी में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को करारा झटका भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-aap-condemns-attack-by-pakistan-forces-on-central-gurdwara-sri-guru-singh-sahib-in-poonch-operation-sindoor-delhi-2939508″>पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- ‘ये हमला इंसानियत को…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर अर्शद को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अर्शद, जो न सिर्फ दो हत्याओं का आरोपी है बल्कि पैरोल पर छूटने के बाद कानून को खुलेआम ठेंगा दिखा रहा था. दिल्ली की अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन चुका यह चेन्नू गैंग का सक्रिय सदस्य लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था. मगर इस बार पुलिस की आंखें नहीं झपकीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पैरोल पर निकला, फिर बन गया &lsquo;फरार&rsquo; गैंगस्टर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>28 जनवरी 2025 को पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर अर्शद को कोर्ट से 28 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी. लेकिन जैसे ही जेल के दरवाजे खुले, वह वापस लौटने का नाम नहीं लिया. तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण की तारीख निकली और वो गिरफ्त से बाहर हो गया. अदालत ने तुरंत उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया, लेकिन अर्शद तब तक दिल्ली की गलियों में गुमनाम हो चुका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या की साजिश और गैंगवार की खूनी दास्तां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्शद पर दर्ज हत्या के मामले की कहानी खून और गैंगवार से भरी है. साल 2017 में न्यू उस्मानपुर इलाके में CNG पंप के पास दिनदहाड़े आशिफ उर्फ चिपड़ा को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. चश्मदीदों के अनुसार, अर्शद और उसके साथी मौके पर हथियारों से लैस पहुंचे थे और एक के बाद एक गोलियां चलाकर आशिफ को मौत के घाट उतार दिया. ये हत्या सिर्फ बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि इलाके में दहशत कायम करने की साजिश थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन &lsquo;शिकंजा&rsquo;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्शद की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑपरेशन &lsquo;शिकंजा&rsquo; शुरू किया. इंस्पेक्टर उमेश की अगुवाई में एसआई ब्रह्मपाल, एसआई राहुल, एचसी भूपेंद्र, एचसी विकास और एचसी संदीप ने सीलमपुर इलाके में हफ्तों तक निगरानी की. तकनीकी सर्विलांस और जमीनी सूचना तंत्र का बेजोड़ इस्तेमाल करते हुए टीम ने 6 मई को उसे उसके ठिकाने से धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैंगस्टर की डार्क हिस्ट्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिर्फ दूसरी कक्षा तक पढ़ा अर्शद, अपराध की पाठशाला में टॉपर निकला. वह चेन्नू उर्फ पहलवान के गिरोह का भरोसेमंद शूटर रहा है. उसके खिलाफ कई गम्भीर आरोपों के तहत मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस की यह गिरफ्तारी न सिर्फ एक वांछित अपराधी की पकड़ है, बल्कि राजधानी में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को करारा झटका भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-aap-condemns-attack-by-pakistan-forces-on-central-gurdwara-sri-guru-singh-sahib-in-poonch-operation-sindoor-delhi-2939508″>पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- ‘ये हमला इंसानियत को…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  दिल्ली NCR एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने की फायरिंग, जम्मू में LoC पर अलर्ट, लोगों को किया गया शिफ्ट