<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result:</strong> दिल्ली में बीजेपी की जीत पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की भी प्रतिक्रिया आई है. RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इठला रहे हैं. लोकतंत्र में सत्ता का अहंकार अच्छी बात नहीं है. लोकतंत्र में जनता मालिक है किसी को अर्श और किसी को फर्श पर पहुंचाती है. यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि जो बात कांग्रेस के लिए कह रहे हैं क्षेत्रीय दलों को परजीवी बता रहे हैं कि उनका वोट खा रहे हैं. ये तो प्रमाण दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखने को मिला कि जदयू का वोट और एलजेपीआर का वोट तो बीजेपी में ट्रांस्फर हो गया, लेकिन बीजेपी का वोट जदयू और एलजेपीआर के उम्मीदवारों को नहीं मिला. जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार गए. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में जदयू के पांच विधायकों को उनके साथ रहते हुए भी तोड़ लिया था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Delhi Elections Results 2025: RJD leader Mrityunjay Tiwari said, “Arrogance of power is not good in democracy. People are supreme in democracy. Votes of JD(U) and LJP(R) got transferred to BJP. However, it did not happen the other way around. Candidates of JD(U) and… <a href=”https://t.co/712GeNwhP9”>pic.twitter.com/712GeNwhP9</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1888296963474661602?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 8, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘विपक्षी दलों की चिंता छोड़ दें’</strong><br />RJD नेता ने कहा कि बीजेपी की मंशा है वो जदयू और क्षेत्रीय दलों को समाप्त करेगी. प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> कांग्रेस, आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों की चिंता छोड़ दें. जनता का आर्शीवाद आपको मिला है. सत्ता मिली है तो जनता के लिए काम करें तो वो ज्यादा बेहतर होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में BJP की जीत पर क्या बोले LJPR नेता? </strong><br />दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं सबसे पहले पीएम मोदी को धन्यवाद करूंगा, क्योंकि ये उनकी सोच और लोगों का उनके प्रति विश्वास की जीत है. ये मोदी की गारंटी है, जिसपर दिल्ली की जनता ने विश्वास किया है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की सोच वाली सरकार को चुनने का काम किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली की तरह बिहार में भी दिखेगी सत्ता विरोधी लहर? दीपांकर भट्टाचार्य के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/cpiml-dipankar-bhattacharya-claimed-anti-incumbency-sentiment-helped-bjp-win-delhi-assembly-election-2880442″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली की तरह बिहार में भी दिखेगी सत्ता विरोधी लहर? दीपांकर भट्टाचार्य के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result:</strong> दिल्ली में बीजेपी की जीत पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की भी प्रतिक्रिया आई है. RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इठला रहे हैं. लोकतंत्र में सत्ता का अहंकार अच्छी बात नहीं है. लोकतंत्र में जनता मालिक है किसी को अर्श और किसी को फर्श पर पहुंचाती है. यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि जो बात कांग्रेस के लिए कह रहे हैं क्षेत्रीय दलों को परजीवी बता रहे हैं कि उनका वोट खा रहे हैं. ये तो प्रमाण दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखने को मिला कि जदयू का वोट और एलजेपीआर का वोट तो बीजेपी में ट्रांस्फर हो गया, लेकिन बीजेपी का वोट जदयू और एलजेपीआर के उम्मीदवारों को नहीं मिला. जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार गए. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में जदयू के पांच विधायकों को उनके साथ रहते हुए भी तोड़ लिया था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Delhi Elections Results 2025: RJD leader Mrityunjay Tiwari said, “Arrogance of power is not good in democracy. People are supreme in democracy. Votes of JD(U) and LJP(R) got transferred to BJP. However, it did not happen the other way around. Candidates of JD(U) and… <a href=”https://t.co/712GeNwhP9”>pic.twitter.com/712GeNwhP9</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1888296963474661602?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 8, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘विपक्षी दलों की चिंता छोड़ दें’</strong><br />RJD नेता ने कहा कि बीजेपी की मंशा है वो जदयू और क्षेत्रीय दलों को समाप्त करेगी. प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> कांग्रेस, आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों की चिंता छोड़ दें. जनता का आर्शीवाद आपको मिला है. सत्ता मिली है तो जनता के लिए काम करें तो वो ज्यादा बेहतर होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में BJP की जीत पर क्या बोले LJPR नेता? </strong><br />दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं सबसे पहले पीएम मोदी को धन्यवाद करूंगा, क्योंकि ये उनकी सोच और लोगों का उनके प्रति विश्वास की जीत है. ये मोदी की गारंटी है, जिसपर दिल्ली की जनता ने विश्वास किया है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की सोच वाली सरकार को चुनने का काम किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली की तरह बिहार में भी दिखेगी सत्ता विरोधी लहर? दीपांकर भट्टाचार्य के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/cpiml-dipankar-bhattacharya-claimed-anti-incumbency-sentiment-helped-bjp-win-delhi-assembly-election-2880442″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली की तरह बिहार में भी दिखेगी सत्ता विरोधी लहर? दीपांकर भट्टाचार्य के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन</a></strong></p> बिहार Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर बरामद की, 3 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में बीजेपी की जीत और JDU-LJPR की हार पर RJD नेता का बड़ा बयान, कहा- ‘क्षेत्रीय दलों को समाप्त…’
![दिल्ली में बीजेपी की जीत और JDU-LJPR की हार पर RJD नेता का बड़ा बयान, कहा- ‘क्षेत्रीय दलों को समाप्त…’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/09/c8fc150871355254c3e921814ccfc05e1739071329734743_original.jpg)