<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आप विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी विधायक और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मौजूद है. लोकसभ चुनाव नतीजों की समीझा को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आप विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी विधायक और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मौजूद है. लोकसभ चुनाव नतीजों की समीझा को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है.</p> दिल्ली NCR Maharashtra: नतीजों के बाद राज ठाकरे के घर हलचल, मिलने पहुंचे BJP के ये दिग्गज नेता
Related Posts
उदयपुर चाकू कांड: देवराज की मौत पर आंसू नहीं रोक पा रहे पिता, अंतिम संस्कार के बीच बोले- ‘जो मेरे बेटे…’
उदयपुर चाकू कांड: देवराज की मौत पर आंसू नहीं रोक पा रहे पिता, अंतिम संस्कार के बीच बोले- ‘जो मेरे बेटे…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Violence:</strong> उदयपुर में चाकूबाजी की वारदात में 15 साल का देवराज जिंदगी की जंग हार गया. चार दिन से चल रहे इलाज के बीच सोमवार को देवराज की मौत हो गई. आज (मंगलवार 20 अगस्त) हाई सिक्योरिटी के बीच उसका अंतिम संस्कार हुआ. मृतक के परिवार वालों का क्या हाल होगा, ये सोचना भी मुश्किल है. इस बीच देवराज के पिता का बड़ा बयान आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक के पिता ने कहा कि उनका पूरा भविष्य खत्म हो चुका है. अब उनका बच्चा नहीं रहा, परिवार उसी के सहारे जी रहा था. पिता ने कहा, “मैंने अपना बच्चा खो दिया. मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मेरे बेटे के साथ जो हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए.” देवराज के पिता का कहना है कि उनके बेटे की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Udaipur school stabbing incident | Rajasthan: Victim’s father says, “I am saddened by this incident. I lost my child. My whole future is over. Now my child is no more. I want the strictest actions to be taken against the accused. What happened to my son should not happen… <a href=”https://t.co/BimYHppJ22″>https://t.co/BimYHppJ22</a> <a href=”https://t.co/ld4wXeDgCs”>pic.twitter.com/ld4wXeDgCs</a></p>
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) <a href=”https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1825765279932231914?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी सुरक्षा के बीच देवराज का अंतिम संस्कार</strong><br />मंगलवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच देवराज की बॉडी अस्पताल से उसके घर पहुंचाई गई. सुबह 11.00 बजे के करीब उसका अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर भर में पुलिस बल तैनात है. उदयपुर में इंटरनेट भी अगले 24 घंटे के लिए बैन है. वहीं, सरकार ने देवराज के परिवार को मुआवजे के रूप में 51 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया गया है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Udaipur: Devaraj’s funeral took place, and the internet ban has been extended for 24 hours. The family has been granted ₹51 lakh in compensation and a job <a href=”https://t.co/BZoIL7Site”>pic.twitter.com/BZoIL7Site</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1825762631057076342?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बहन ने बांधी राखी, कुछ समय बाद नहीं रहा देवराज</strong><br />देवराज की मौत से एक परिवार ने अपना बेटा खोया, लेकिन रक्षाबंधन के दिन एक बहन ने अपना भाई भी खो दिया. देवराज की बहन अस्पताल में उसे राखी बांधने पहुंची. कुछ समय बाद ही छात्र ने दम तोड़ दिया. अब आरोपी सहपाठी पुलिस हिरासत में है और आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जोधपुर में गुंडाराज! छात्र नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सरिये और लोहे के पाइप से किया हमला” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-crime-news-viral-video-of-student-leader-beaten-up-in-jnvu-ann-2764746″ target=”_blank” rel=”noopener”>जोधपुर में गुंडाराज! छात्र नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सरिये और लोहे के पाइप से किया हमला</a></strong></p>
वाराणसी पहुंचे अभिनेता राजकुमार:पत्नी पत्रलेखा संग बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, कहा-काशी में मिलती है मन को शांति
वाराणसी पहुंचे अभिनेता राजकुमार:पत्नी पत्रलेखा संग बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, कहा-काशी में मिलती है मन को शांति वाराणसी में अपने फिल्म के शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव ने पत्नी अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। मंदिर की भव्यता को देखकर दोनों मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने भगवान विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राजकुमार के साथ सेल्फी भी ली। राजकुमार और पत्रलेखा ने भी लोगों के साथ हर-हर महादेव का जयघोष लगाया। फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पहुंचे थे काशी सेलिब्रिटी को दर्शन कराने वाले पुजारी सचिन पाण्डेय ने कहा कि गर्भगृह में दोनों पति-पत्नी को दर्शन कराया गया। उन्होंने पूरी विश्वनाथ धाम का भ्रमण किया। उन्होंने मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देखकर काफी खुशी जताई। वहीं मंदिर के अर्चकों ने उन्हें अंगवस्त्र और बाबा को चढ़ा हुआ माला फूल प्रसाद स्वरूप भेंट किया। मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजकुमार के हाथ में कलावा बांधा। पुजारी सचिन ने बताया वाराणसी में अभिनेता राजकुमार के एक फिल्म की शूटिंग होने वाली है। उसी का लोकेशन देखने के लिए वह वाराणसी पहुंचे हुए हैं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अभिनेता राजकुमार ने कहा कि काशी में आने के बाद मन को बहुत शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हम अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे थे, तो मां गंगा की आरती देखी थी। आज अपने एक फिल्म की शुरुआत के पहले हमने बाबा के धाम में दर्शन किया, मन काफी प्रसन्न हैं। हमने अपने पत्नी के साथ बाबा का दर्शन किया हैं।
रामपुर लवी मेला पहुंचे झोलाछाप डाक्टरों को डीएसपी ने खदेड़ा:बोले- दोबारा आए तो करेंगे सख्त कार्रवाई; ऑटो चालकों को भी चेतावनी दी
रामपुर लवी मेला पहुंचे झोलाछाप डाक्टरों को डीएसपी ने खदेड़ा:बोले- दोबारा आए तो करेंगे सख्त कार्रवाई; ऑटो चालकों को भी चेतावनी दी शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में पहुंचे झोलाछाप डॉक्टरों को डीएसपी नरेश शर्मा ने खदेड़ दिया है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि फिर से रामपुर व आसपास के गांवों में आए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुद्ध मंदिर के पास पार्क ऑटो चालकों को रूट पर नियमित चलते रहने की चेतावनी दी है। रामपुर का अंतरराष्ट्रीय मेला शुरू होते ही बाहरी राज्यों से सैकड़ों व्यापारी व्यापार करने आते हैं, लेकिन कुछ आयुर्वेद का ज्ञाता मानने वाले झोलाछाप डॉक्टर भी यहां पहुंचते हैं, जो सड़कों किनारे बैठकर ग्रामीणों को बातों में फंसा कर उनसे रूपए ऐंठ रहे थे। डीएसपी ने ऑटो चालकों को दी चेतावनी वहीं दूसरी ओर बुद्ध मंदिर र के पास पार्क ऑटो चालकों की मनमानी की शिकायतें पुलिस के पास आ रही थी। जिस पर डीएसपी ने ऑटो चालकों नियमित रूप से रचोली या जो भी उनके रूप हैं, पर चलने के लिए कहा। अक्सर देखा गया है कि रचोली जाने के लिए ऑटो चालक आनाकानी भी करते रहते हैं। डीएसपी ने इस पर सभी ऑटो चालकों को कहा कि वे इस तरह से बिना चालक के ऑटो छोड़ कर नहीं जा सकते हैं। उन्हें नियमित अपने रूट पर चलने के लिए कहा, ऐसा न करने पर उनके चालान काटने की चेतावनी भी दी।