रांची डबल मर्डर केस में आर्मी जवान सहित 2 गिरफ्तार, सेना से चुराई AK-47 से वारदात को दिया था अंजाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Ranchi Double Murder News:</strong> झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार (6 फरवरी) को दोहरे हत्याकांड (डबल मर्डर) मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान समेत 2 शख्स को गिरफ्तार किया. पीड़ितों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है. आरोपियों का कहना है कि विरोधी पक्ष के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा था. इससे तंग आकर दोनों की हत्या कर दी.<br /> <br /> यह घटना मंगलवार (4 फरवरी) की है. रांची के नगरी थाना क्षेत्र के कटरापा गांव में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान आरोपियों ने दोनों पीड़ित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Jharkhand: An Army jawan was among two persons arrested in connection with a double murder case in Ranchi on Thursday.<br /><br />The victims, identified as Budhram Munda and Manoj Kachchap, were shot dead during the immersion of Saraswati idol at Katrapa village under Nagri police… <a href=”https://t.co/ecpddTDQTd”>pic.twitter.com/ecpddTDQTd</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1887576846340178344?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 6, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डबल मर्डर की वजह क्या है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक, “डबल मर्डर केस के 4 संदिग्धों में से एक सेना के जवान समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जवान मनोहर टोपनो ने बुधराम के साथ जमीन विवाद के बाद सेना की एक यूनिट से चुराई गई एके-47 से पीड़ितों को गोली मारी, मनोहर ने यूनिट से एके-47 चुराई और अपने दोस्त मनोज कच्छप की मदद से उसे रांची भेजा. इसके बाद जवान मनोहर टोपनो को भी गिरफ्तार कर लिया गया, दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जमीन के बदले 4 लाख रुपये का किया था भुगतान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोहर टोपनो 47 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पोस्टेड है. पूछताछ के दौरान मनोज कच्छप ने बताया कि साल 2015-16 में मनोहर ने बुधराम के भाई भानीचरा मुंडा से जमीन खरीदी थी. जमीन के बदले मनोहर ने भनीचरा को 4 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जमीन का मालिकाना हक देने किया था इनकार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुछ समय बाद भानीचरा की एक दुर्घटना में मौत हो गई. उसके बाद बुधराम ने मनोहर को जमीन का मालिकाना हक देने से इनकार कर दिया. तभी से दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसका बदला लेने के लिए मनोहर टोपने ने मनोज कच्छप के साथ मिलकर योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”झारखंड: घर के पास बने मंदिर तक जा रहे थे BJP नेता बहोरी सिंह, सड़क हादसे में मौत” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/bjp-leader-bahori-singh-dies-in-road-accident-in-chatra-jharkhand-2878445″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड: घर के पास बने मंदिर तक जा रहे थे BJP नेता बहोरी सिंह, सड़क हादसे में मौत</a></strong></p>