<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Illicit Liquor Smugglers Arrested:</strong> राजधानी दिल्ली में एक बार फिर उत्तर प्रदेश से आए एक नौजवान को शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि तस्कर की उम्र महज 20 साल है, लेकिन उसके पास से जो बरामदगी हुई है, वो किसी प्रोफेशनल सिंडिकेट का हिस्सा होने का इशारा करती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी मात्रा में अवैध शराब, एक टोयोटा कोरोला कार और हरियाणा तक फैला सप्लाई नेटवर्क यह सब कुछ उस वक्त सामने आया जब दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने बुराड़ी इलाके में एक गुप्त सूचना पर जाल बिछाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रात 12:45 बजे हुई दबिश, गाड़ी से निकली ‘मदिरा की खेप’</strong><br />12 अप्रैल की रात ANC की टीम गुप्त सूचना पर बुराड़ी नाला रोड पर अलर्ट पर थी. अचानक एक चमचमाती टोयोटा कोरोला अल्टिस कार संदिग्ध हालत में आती दिखी. टीम ने बिना वक्त गंवाए कार को रोका. जांच के दौरान कार की डिक्की और सीटों के नीचे से जो निकला, वो चौंकाने वाला था पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब की बड़ी खेप मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>20 साल का तस्कर निकला शातिर, 15-20 चक्कर हर महीने</strong><br />गिरफ्तार आरोपी की पहचान सादिक, निवासी शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे एक जोनी नामक शख्स ने इस गोरखधंधे में उतारा. हर ट्रिप पर अच्छी कमाई होती थी और हर महीने 15-20 बार शराब की खेप दिल्ली पहुंचाई जाती थी. सादिक ने स्वीकार किया कि उसे हर महीने 20,000 तक की आमदनी होती थी और टोयोटा कार भी उसने तस्करी के लिए खास तौर पर खरीदी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्य सरगना फरार, पुलिस का शिकंजा कसा</strong><br />पूछताछ में सादिक ने बताया कि वह सोनीपत (हरियाणा) से शराब लेकर आया था और झरोदा वज़ीराबाद में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपनी थी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य सप्लायर के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वो फिलहाल फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा और बाकी आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी</strong><br />थाना बुराड़ी में एफआईआर संख्या 263/25, धारा 33/58 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब शराब सप्लाई के इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गोविंदपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन दोस्तों ने चाकू मारकर की नाबालिग की हत्या” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/govindpuri-three-minors-stabbed-17-year-old-friend-delhi-youth-died-delhi-murder-ann-2925527″ target=”_self”>गोविंदपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन दोस्तों ने चाकू मारकर की नाबालिग की हत्या</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Illicit Liquor Smugglers Arrested:</strong> राजधानी दिल्ली में एक बार फिर उत्तर प्रदेश से आए एक नौजवान को शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि तस्कर की उम्र महज 20 साल है, लेकिन उसके पास से जो बरामदगी हुई है, वो किसी प्रोफेशनल सिंडिकेट का हिस्सा होने का इशारा करती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी मात्रा में अवैध शराब, एक टोयोटा कोरोला कार और हरियाणा तक फैला सप्लाई नेटवर्क यह सब कुछ उस वक्त सामने आया जब दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने बुराड़ी इलाके में एक गुप्त सूचना पर जाल बिछाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रात 12:45 बजे हुई दबिश, गाड़ी से निकली ‘मदिरा की खेप’</strong><br />12 अप्रैल की रात ANC की टीम गुप्त सूचना पर बुराड़ी नाला रोड पर अलर्ट पर थी. अचानक एक चमचमाती टोयोटा कोरोला अल्टिस कार संदिग्ध हालत में आती दिखी. टीम ने बिना वक्त गंवाए कार को रोका. जांच के दौरान कार की डिक्की और सीटों के नीचे से जो निकला, वो चौंकाने वाला था पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब की बड़ी खेप मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>20 साल का तस्कर निकला शातिर, 15-20 चक्कर हर महीने</strong><br />गिरफ्तार आरोपी की पहचान सादिक, निवासी शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे एक जोनी नामक शख्स ने इस गोरखधंधे में उतारा. हर ट्रिप पर अच्छी कमाई होती थी और हर महीने 15-20 बार शराब की खेप दिल्ली पहुंचाई जाती थी. सादिक ने स्वीकार किया कि उसे हर महीने 20,000 तक की आमदनी होती थी और टोयोटा कार भी उसने तस्करी के लिए खास तौर पर खरीदी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्य सरगना फरार, पुलिस का शिकंजा कसा</strong><br />पूछताछ में सादिक ने बताया कि वह सोनीपत (हरियाणा) से शराब लेकर आया था और झरोदा वज़ीराबाद में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपनी थी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य सप्लायर के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वो फिलहाल फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा और बाकी आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी</strong><br />थाना बुराड़ी में एफआईआर संख्या 263/25, धारा 33/58 दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब शराब सप्लाई के इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गोविंदपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन दोस्तों ने चाकू मारकर की नाबालिग की हत्या” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/govindpuri-three-minors-stabbed-17-year-old-friend-delhi-youth-died-delhi-murder-ann-2925527″ target=”_self”>गोविंदपुरी में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन दोस्तों ने चाकू मारकर की नाबालिग की हत्या</a></strong></p> दिल्ली NCR गुजरात में निकाय और विधानसभा चुनाव पर फोकस, AAP ने की 450 पदाधिकारियों की नियुक्ति
दिल्ली में 20 साल का तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
