<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Exit Poll:</strong> दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार (5 फरवरी) को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. इस समय तक जो लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने की इजाजत रहेगी. शाम 6.30 बजे के बाद इस बार के एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आएंगे. फाइनल नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस रिपोर्ट में हम साल 2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को समझने की कोशिश करते हैं और जानते हैं कि ये फाइनल परिणाम के कितने करीब थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2020 का एग्जिट पोल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में औसतन आठ एग्जिट पोल ने 54 सीटों के साथ AAP की शानदार जीत की भविष्यवाणी की थी, वहीं बीजेपी को 15 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया था. इस बार सर्वे की सटीकता पांच साल पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई थी क्योंकि फाइनल नतीजों में ‘आप’ को 62 सीटों पर और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ पोल फाइनल नतीजों के सबसे करीब था. इसने आप को 59 से 68 सीटें और बीजेपी को 2 से 11 सीटें दी थीं. तीन एजेंसियां जिसमें, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, एबीपी न्यूज-सीवोटर, और रिपब्लिक टीवी-जन की बात- ही भविष्यवाणी करने वाले एकमात्र सर्वे थे कि आम आदमी पार्टी फिर से 60 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2015 का एग्जिट पोल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार, विश्लेषण किए गए 6 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन कोई भी इसकी जीत की सीमा का अनुमान लगाने में सक्षम नहीं था. इन छह सर्वे के औसत आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को 45 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी 24 सीटों और कांग्रेस को एक सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया था. जब फाइनल नतीजे घोषित हुए तो इस दौरान आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 में किसी भी एग्जिट पोल में AAP को 60 सीटों का आंकड़ा पार करते हुए नहीं देखा गया था, और केवल एक ने भविष्यवाणी की थी कि पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतेगी. एक्सिस माई इंडिया सर्वेक्षण, जिसमें AAP के लिए 53 सीटों का अनुमान लगाया गया था, वास्तविक परिणाम के सबसे करीब था. इंडिया टीवी-सीवोटर ने AAP के लिए सबसे कम 39 सीटों का अनुमान लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, बीजेपी के लिए एग्जिट पोल काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन AAP को चुनौती देने के लिए ये पर्याप्त नहीं थे. एक को छोड़कर सभी सर्वेक्षणों ने बीजेपी को 20 सीटों से ऊपर जीतने का अनुमान लगाया. एक्सिस माई इंडिया ने भविष्यवाणी की थी कि वह 17 सीटें जीतेगी. टुडेज़ चाणक्य और एक्सिस माई इंडिया ने सही भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाएगी. इंडिया टुडे-Cicero ने कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”दिल्ली में अपने परिवार के साथ केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत इन AAP नेताओं ने डाले वोट” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-aap-leaders-arvind-kejriwal-manish-sisodia-atishi-sanjay-singh-raghav-chadha-gopal-rai-cast-votes-in-delhi-ann-2877935″ target=”_self”>दिल्ली में अपने परिवार के साथ केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत इन AAP नेताओं ने डाले वोट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Exit Poll:</strong> दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार (5 फरवरी) को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. इस समय तक जो लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने की इजाजत रहेगी. शाम 6.30 बजे के बाद इस बार के एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आएंगे. फाइनल नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस रिपोर्ट में हम साल 2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को समझने की कोशिश करते हैं और जानते हैं कि ये फाइनल परिणाम के कितने करीब थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2020 का एग्जिट पोल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में औसतन आठ एग्जिट पोल ने 54 सीटों के साथ AAP की शानदार जीत की भविष्यवाणी की थी, वहीं बीजेपी को 15 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया था. इस बार सर्वे की सटीकता पांच साल पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई थी क्योंकि फाइनल नतीजों में ‘आप’ को 62 सीटों पर और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ पोल फाइनल नतीजों के सबसे करीब था. इसने आप को 59 से 68 सीटें और बीजेपी को 2 से 11 सीटें दी थीं. तीन एजेंसियां जिसमें, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, एबीपी न्यूज-सीवोटर, और रिपब्लिक टीवी-जन की बात- ही भविष्यवाणी करने वाले एकमात्र सर्वे थे कि आम आदमी पार्टी फिर से 60 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2015 का एग्जिट पोल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार, विश्लेषण किए गए 6 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन कोई भी इसकी जीत की सीमा का अनुमान लगाने में सक्षम नहीं था. इन छह सर्वे के औसत आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को 45 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी 24 सीटों और कांग्रेस को एक सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया था. जब फाइनल नतीजे घोषित हुए तो इस दौरान आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 में किसी भी एग्जिट पोल में AAP को 60 सीटों का आंकड़ा पार करते हुए नहीं देखा गया था, और केवल एक ने भविष्यवाणी की थी कि पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतेगी. एक्सिस माई इंडिया सर्वेक्षण, जिसमें AAP के लिए 53 सीटों का अनुमान लगाया गया था, वास्तविक परिणाम के सबसे करीब था. इंडिया टीवी-सीवोटर ने AAP के लिए सबसे कम 39 सीटों का अनुमान लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, बीजेपी के लिए एग्जिट पोल काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन AAP को चुनौती देने के लिए ये पर्याप्त नहीं थे. एक को छोड़कर सभी सर्वेक्षणों ने बीजेपी को 20 सीटों से ऊपर जीतने का अनुमान लगाया. एक्सिस माई इंडिया ने भविष्यवाणी की थी कि वह 17 सीटें जीतेगी. टुडेज़ चाणक्य और एक्सिस माई इंडिया ने सही भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाएगी. इंडिया टुडे-Cicero ने कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”दिल्ली में अपने परिवार के साथ केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत इन AAP नेताओं ने डाले वोट” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-aap-leaders-arvind-kejriwal-manish-sisodia-atishi-sanjay-singh-raghav-chadha-gopal-rai-cast-votes-in-delhi-ann-2877935″ target=”_self”>दिल्ली में अपने परिवार के साथ केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत इन AAP नेताओं ने डाले वोट</a></strong></p> दिल्ली NCR सड़क और बांध के रास्ते विधानसभा चुनाव पार कर लेगी NDA! नीतीश की प्रगति यात्रा में किस पर है सबसे ज्यादा फोकस?
दिल्ली में 2015 और 2020 के एग्जिट पोल में क्या हुई थी भविष्याणी, नतीजों में कितना था अंतर?
![दिल्ली में 2015 और 2020 के एग्जिट पोल में क्या हुई थी भविष्याणी, नतीजों में कितना था अंतर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/05/5244bedb664f1f4656a422ec3fc383a51738755740882129_original.jpg)