<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी बुरी तरह परास्त हो गई है. दिल्ली में समाजवादी पार्टी ने आप का समर्थन किया था. सपा के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इनमें एक नाम कैराना लोकसभा सीट से सपा की युवा महिला सांसद इकरा हसन का है. इकरा हसन ने दिल्ली की कई सीटों पर आप के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद इकरा हसन ने आप के समर्थन में दिल्ली की जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया था, इस दौरान उनकी सभाओं में अच्छी खासी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली, खासतौर से मुस्लिम बहुल इलाकों में उनकी सभाओं में काफी लोग आए थे. दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं में उनका क्रेज़ तो दिखाई दिया लेकिन क्या वो इन वोटो को आप के खाते में डलवाने में कामयाब रहे ये कहना मुश्किल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जंगपुरा में हारे मनीष सिसोदिया</strong><br />इकरा हसन ने दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके वाली जंगपुरा सीट, रिठाला और संगम विहार जैसी सीटों पर आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था. इन सीटों में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट भी शामिल थी. लेकिन इस सीट पर मनीष सिसोदिया सिर्फ 675 वोटों के अंतर से हार गए. इस सीट पर आप को 38184 वोट मिले जबकि बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिठाला सीट का हाल</strong><br />सपा सांसद इकरा हसन ने रिठाला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी मोहंदर गोयल के समर्थन में भी चुनाव प्रचार किया था, इस सीट से भी आप को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के कुलवंत राणा 29616 वोटों के अंतर से जीत गए जबकि आप को 74755 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगम विहार सीट पर भी हारी आप</strong><br />इकरा हसन दिल्ली की संगम विहार सीट पर भी आप प्रत्याशी दिनेश मोहनिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी. इस सीट पर भी आप 344 वोटों से हार गई. बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी को यहां 54049 वोट मिले जबकि आप को 53705 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किराड़ी सीट पर कौन जीता?</strong><br />सपा सांसद इकरा हसन ने दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी अनिल झा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. इस सीट पर आप को जीत मिली है. आप प्रत्याशी अनिल झा ने किराड़ी से 21871 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 105780 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-azad-raised-question-on-maha-kumbh-stampede-2879898″>UP Politics: इस मुद्दे पर अखिलेश यादव के साथ आए चंद्रशेखर आजाद, योगी सरकार से पूछा सवाल</a></strong> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी बुरी तरह परास्त हो गई है. दिल्ली में समाजवादी पार्टी ने आप का समर्थन किया था. सपा के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इनमें एक नाम कैराना लोकसभा सीट से सपा की युवा महिला सांसद इकरा हसन का है. इकरा हसन ने दिल्ली की कई सीटों पर आप के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद इकरा हसन ने आप के समर्थन में दिल्ली की जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया था, इस दौरान उनकी सभाओं में अच्छी खासी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली, खासतौर से मुस्लिम बहुल इलाकों में उनकी सभाओं में काफी लोग आए थे. दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं में उनका क्रेज़ तो दिखाई दिया लेकिन क्या वो इन वोटो को आप के खाते में डलवाने में कामयाब रहे ये कहना मुश्किल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जंगपुरा में हारे मनीष सिसोदिया</strong><br />इकरा हसन ने दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके वाली जंगपुरा सीट, रिठाला और संगम विहार जैसी सीटों पर आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था. इन सीटों में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट भी शामिल थी. लेकिन इस सीट पर मनीष सिसोदिया सिर्फ 675 वोटों के अंतर से हार गए. इस सीट पर आप को 38184 वोट मिले जबकि बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिठाला सीट का हाल</strong><br />सपा सांसद इकरा हसन ने रिठाला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी मोहंदर गोयल के समर्थन में भी चुनाव प्रचार किया था, इस सीट से भी आप को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के कुलवंत राणा 29616 वोटों के अंतर से जीत गए जबकि आप को 74755 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगम विहार सीट पर भी हारी आप</strong><br />इकरा हसन दिल्ली की संगम विहार सीट पर भी आप प्रत्याशी दिनेश मोहनिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी. इस सीट पर भी आप 344 वोटों से हार गई. बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी को यहां 54049 वोट मिले जबकि आप को 53705 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किराड़ी सीट पर कौन जीता?</strong><br />सपा सांसद इकरा हसन ने दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी अनिल झा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. इस सीट पर आप को जीत मिली है. आप प्रत्याशी अनिल झा ने किराड़ी से 21871 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 105780 वोट मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-azad-raised-question-on-maha-kumbh-stampede-2879898″>UP Politics: इस मुद्दे पर अखिलेश यादव के साथ आए चंद्रशेखर आजाद, योगी सरकार से पूछा सवाल</a></strong> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्या BJP पंजाब में करेगी खेला? सुनील जाखड़ ने कहा- ‘अब प्रधानमंत्री को…’
दिल्ली में AAP के लिए इकरा हसन ने जिन सीटों पर किया प्रचार, वहां कैसा रहा चुनाव का हाल? यहां देखें रिपोर्ट कार्ड
![दिल्ली में AAP के लिए इकरा हसन ने जिन सीटों पर किया प्रचार, वहां कैसा रहा चुनाव का हाल? यहां देखें रिपोर्ट कार्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/24/5e5318d56334d72b84f7cc3dd0f65e741735025703004369_original.jpg)