हरियाणा उदय कार्यक्रम के तत्वावधान में शनिवार काे गुरुग्राम के सोहना में देवीलाल स्टेडियम में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। एसीपी सोहना अभिलक्ष जोशी व साइबर एसीपी प्रियांशु दीवान ने चार बिंदुओं के माध्यम से छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाया। साथ ही साइबर ठगी और नशे से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता के उपाय बताए। मौके पर रस्सा कशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें भोंडसी पुलिस ने सोहना पुलिस हराया। वहीं अध्यापिकाओं की टीम ने हरियाणा पुलिस की महिलाओं को हराया। सोहना एसीपी अभिलक्ष जोशी ने चार बिंदु, ट्रैफिक, साइबर, कानून व्यवस्था और जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, वर्तमान दौर में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम और युवाओं में बढ़ता नशा है। इससे बचने के लिए हमें जागरूक होने के साथ अपने आसपास के लोगों व परिवार वालों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताना होगा। अगर आपके साथ अगर कोई भी फ्रॉड होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने का काम करते हैं। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। पाठशाला में साइबर थाने के एसीपी प्रियांशु दीवान ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में बताया। उन्होंने कहा, इंटरनेट के प्रयोग के दौरान एक हल्की सी चूक हमें लाखों रुपए का चूना लगा सकती है। ऐसे में इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी और सतर्कता के साथ करें। इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड सप्ताह भर बाद अवश्य बदलें। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तत्वावधान में शनिवार काे गुरुग्राम के सोहना में देवीलाल स्टेडियम में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। एसीपी सोहना अभिलक्ष जोशी व साइबर एसीपी प्रियांशु दीवान ने चार बिंदुओं के माध्यम से छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाया। साथ ही साइबर ठगी और नशे से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता के उपाय बताए। मौके पर रस्सा कशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें भोंडसी पुलिस ने सोहना पुलिस हराया। वहीं अध्यापिकाओं की टीम ने हरियाणा पुलिस की महिलाओं को हराया। सोहना एसीपी अभिलक्ष जोशी ने चार बिंदु, ट्रैफिक, साइबर, कानून व्यवस्था और जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, वर्तमान दौर में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम और युवाओं में बढ़ता नशा है। इससे बचने के लिए हमें जागरूक होने के साथ अपने आसपास के लोगों व परिवार वालों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताना होगा। अगर आपके साथ अगर कोई भी फ्रॉड होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने का काम करते हैं। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। पाठशाला में साइबर थाने के एसीपी प्रियांशु दीवान ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में बताया। उन्होंने कहा, इंटरनेट के प्रयोग के दौरान एक हल्की सी चूक हमें लाखों रुपए का चूना लगा सकती है। ऐसे में इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी और सतर्कता के साथ करें। इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड सप्ताह भर बाद अवश्य बदलें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में 3.90 लाख का फ्रॉड:शेयर बाजार में निवेश कराकर मुनाफे के नाम पर ठगी, अज्ञात नंबर से आया कॉल
रेवाड़ी में 3.90 लाख का फ्रॉड:शेयर बाजार में निवेश कराकर मुनाफे के नाम पर ठगी, अज्ञात नंबर से आया कॉल हरियाणा में रेवाड़ी जिले के एक व्यक्ति के साथ 3 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। फ्रॉड करने वाले आरोपी ने उसके पास अनजान नंबर से कॉल कर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा दिलाने का ऑफर दिया। पीड़ित शातिर के झांसे में आ गया और उसने मोटी रकम इन्वेस्ट कर दी। हालांकि बाद में उसे ठगी का पता चला। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के आनंदपुर निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम सागर बताया और कहा कि शेयर मार्केट में काम करने पर मोटा मुनाफा मिल सकता है। इसके बाद ब्रोकर मोहन लाल के नंबर दिए। मोहनलाल के पास कॉल की तो उसने डिमेट अकाउंट खोलकर 15 हजार रुपए डालने को कहा। शातिर के कहे अनुसार, सतबीर ने यह रकम डाल दी। प्रॉफिट वाले शेयर खरीदने को कहा इसके बाद 50 हजार रुपए डालने को कहा तो उसने ये राशि भी डाल दी। इसके बाद शातिर ने पीएफसी कंपनी का शेयर खरीदने की बात कही और 27 जून तक चलाने को कहा। साथ ही बताया कि इसमें अच्छा प्रॉफिट चल रहा, लेकिन आपको 3 लाख 25 हजार मार्जिन मनी और डालना होगा। तब ये पोजिशन पे-आउट (राशि का भुगतान) होगी। 22 लाख 70 हजार रुपए के करीब प्रॉफिट होने की बात कही गई। 3.90 लाख रुपए की ठगी हुई इस तरह आरोपियों के झांसे में आकर उसने कुल 3 लाख 90 हजार रुपए जमा करा दिए। बाद में जब पैसे निकालने के लिए कहा तो आरोपियों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। जिसके बाद सतबीर को ठगी का पता चला और उसने तुरंत साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेवाड़ी चलती रोडवेज बस के ब्रेक डाउन:गियर लगने बंद हुए, 50 यात्री लेकर चंडीगढ़ जा रही थी, बड़ा हादसा टला
रेवाड़ी चलती रोडवेज बस के ब्रेक डाउन:गियर लगने बंद हुए, 50 यात्री लेकर चंडीगढ़ जा रही थी, बड़ा हादसा टला हरियाणा के रेवाड़ी में एक रोडवेज की एक बस बुधवार की सुबह हादसे का शिकार होते-होते बच गई। 80 की स्पीड पर चल रही बस के अचानक ब्रेक डाउन हो गए। साथ ही गियर लगने भी बंद हो गए। चालक-परिचालक की सूझ-बूझ की वजह से बस को तुरंत रोका गया। चेक करने पर पिछले टायर के एक्सल निकल हुए मिले। कंडेक्टर ऋषिराज के मुताबिक, किलोमीटर स्कीम की बस सुबह साढ़े 5 बजे रेवाड़ी बस स्टैंड के चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस को वाया रोहतक होते हुए चंडीगढ़ जाना था। बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे। रोडवेज की बस जैसे ही डीघल से निकलते ही कारौथा गांव के समीप पहुंची तो पहले अचानक गियर लगने बंद हो गए। इसके बाद ब्रेक डाउन हुए। टायर के एक्सल निकले मिले चालक और परिचालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोका और यात्रियों को नीचे उतारकर बस के टायर चेक किए तो पिछले दोनों टायर के एक्सल निकले हुए थे। ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद दूसरी बस में सवारियों को बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। दरअसल, किलोमीटर स्कीम की बसें आए दिन हादसे का शिकार हो रही है। समय पर मेंटिनेंस नहीं होने की वजह से भी हादसे बढ़ रहे है। किलोमीटर स्कीम की 70% बसें अनफिट बता दें कि किलोमीटर स्कीम की 70% बसें अनफिट हैं, लेकिन फिर भी उन बसों को रूटों पर बेधड़क दौड़ाया जा रहा है। इससे हादसा होने का खतरा है। इन बसों के कभी रूट पर दौड़ते समय ब्रेक फेल हो जाते हैं, तो कभी गियर खुल जाते हैं और बॉक्स से हट जाते हैं। इसके अलावा कभी टायर खुलकर गिर जाते हैं तो ड्राइवरों की योग्यता पर भी सवाल उठते रहते हैं, लेकिन फिर भी रोडवेज इन बसों को अपने बेड़े में जगह दे रही है। इतना सब होने के बावजूद रोडवेज प्रशासन द्वारा इन बसों की जांच तक नहीं की जाती, जबकि सभी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हैं। रोडवेज जब अपनी बसों को रूट पर उतारती है तो एक-एक कड़ी की अच्छी तरह जांच करती है। जिसके बाद ही रूट पर बस को चलाया जाता है, लेकिन किलोमीटर स्कीम की सभी जांच प्राइवेट ठेकेदार को सौंप रखी हैं। जब किलोमीटर स्कीम की बस रूट पर जाती है तो रोडवेज के अधिकारी सिर्फ सफाई चेक करते हैं। बस में ब्रेक हैं या नहीं, गियर बॉक्स ठीक है या नहीं, बस चालू हालत में है या नहीं, इससे किसी को कोई मतलब नहीं है। यह सब ठेकेदार के भरोसे छोड़ रखा है। अधिकारियों का कहना है कि किलोमीटर स्कीम बसों के फिटनेस की जांच आरटीए द्वारा की जाती है, रोडवेज द्वारा नहीं। कब-कब हुए हादसे कुछ दिनों पहले रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाइवे एनएच-48 पर हरियाणा रोडवेज की किलोमीटर स्कीम की एक बस रोड किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। ड्राइवर ने बस को रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ब्रेक नहीं लग सके। कंटेनर से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठी कई सवारियों को भी चोट आई है। बस का ड्राइवर और कंडक्टर हादसे में बाल बाल बच गए। बस का अगला हिस्सा दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। 18 अक्टूबर को रेवाड़ी से चंडीगढ़ रूट पर गई रोडवेज की किलोमीटर स्कीम की बस दादरी मोड पर अचानक खराब हो गई, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। बस की जब ड्राइवर ने जांच की तो पता चला बस की लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं हुई थी। जिसके कारण ही बस खराब हो गई। इससे पहले भी खाटूश्याम समेत कई रूट पर बस के गियर खराब होने की भी सूचनाएं मिलती रही हैं। लेकिन फिर भी रोडवेज के ठेकेदार इन बसों की समय पर मेंटेनेंस नहीं कराते, जो यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रही हैं।
नई सब्जी मंडी एरिया में तीन माह बाद बंटे बिल, स्लैब बदलने से बोझ बढ़ा
नई सब्जी मंडी एरिया में तीन माह बाद बंटे बिल, स्लैब बदलने से बोझ बढ़ा बिजली िबलों में िशकायतों के समाधान के िलए सुशीला भवन में जनसुनवाई के िलए शुक्रवार को बैठक रखी थी। इस बैठक में कोई भी िशकायत नहीं मिली। िबलों संबंधी जो भी िशकायतें हैं, उनका िनवारण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। – रविंद्र कालीरामण, एक्सईएन, िबजली िनगम। भास्कर न्यूज | हिसार शहर में िबजली िबलों में गड़बड़ी की िशकायतें लंबे अर्से से चल रही हैं। जिंदल इंडस्ट्री के पास एक उपभोक्ता का िबजली िबल 77.52 लाख रुपए भेजा गया है। मीटर भी चैक करवा लिया है, बार-बार िशकायत करने के बावजूद एक माह बीतने के बाद भी िबल ठीक नहीं हो पाया। इसी तरह नई सब्जी मंडी के सामने भारत नगर, टिब्बा दानाशेर एरिया में िबजली िबल तीन से चार माह में बांटे गए हैं। दो माह की बजाय तीन से चार माह बाद िबल िमलने पर उपभोक्ताओं के स्लैब बदलने से भी समस्याएं आ रही हैं। इधर, िबजली िनगम की िसटी िडविजन ने सुशीला भवन में 50 हजार रुपए तक के िबजली िबलों की गड़बड़ी की िशकायत के िलए सुनवाई मीटिंग रखी थी, इस मीटिंग में एक भी शिकायत नहीं पहुंची। िबजली िनगम के अधिकारी यहां िशकायतों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई उपभोक्ता िशकायत लेकर नहीं आया। नई सब्जी मंडी के िनकट श्यामलाल बाग िनवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनके एरिया में िबल तीन से चार माह बाद िवतरित िकए गए हैं। इससे िबजली िबलों का स्लैब बढ़ने से उनका िबल बढ़कर आया है। उनके आवास का िबल चार माह बाद आया है, िबल 9500 रुपए का है, जबकि उनका दो माह में दो से तीन हजार का ही िबल आता है। इधर…. तीन से चार माह बाद बांटे िबल जिंदल इंडस्ट्री के िनकट श्याम िवहार कॉलोनी िनवासी सुरेंद्र शर्मा ने बताया िक उनका िबजली मीटर गायत्री देवी के नाम से है। इसका िबल 77.52 लाख रुपये िदया गया है। इसकी िशकायत भी िबजली िनगम में दी है लेकिन एक माह से िबल ठीक नहीं िकया जारहा। िबजली मीटर भी चैक कर लिए हैं। जब ऑनलाइन िबल देखा जाता है तो यह 77.52 लाख रुपये ही िदखा रहा है।