<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Mayor Election Result 2024:</strong> दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव में आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची ने जीत दर्ज कर ली है. इसके बाद आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महेश खींची को जीत की बधाई दी है. साथ ही सीएम आतिशी ने इस जीत को बाबा साहेब के संविधान की जीत बताया है. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार को बहुत-बहुत बधाई. मन लगाकर जनता के लिए काम करें, एमसीडी में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, “दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई. लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. मेयर बनने पर महेश खींची को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AamAadmiParty</a> की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। <br /><br />मेयर बनने पर <a href=”https://twitter.com/AAPMaheshkhichi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AAPMaheshkhichi</a> जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ArvindKejriwal</a> जी के काम… <a href=”https://t.co/rGJ08jo7vH”>https://t.co/rGJ08jo7vH</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1857049103470862408?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 14, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले. हालांकि उनके दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के किशन लाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने नहीं लिया भाग</strong><br />बता दें कि कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया. कांग्रेस ने मेयर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल के स्थान पर पूर्ण कार्यकाल की मांग की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Mayor Election: बीजेपी को झटका, क्रॉस वोटिंग के बावजूद तीन वोटों से AAP के महेश खींची जीते” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-mayor-election-2024-aap-candidate-mahesh-kumar-khichi-wins-2823345″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Mayor Election: बीजेपी को झटका, क्रॉस वोटिंग के बावजूद तीन वोटों से AAP के महेश खींची जीते</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Mayor Election Result 2024:</strong> दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव में आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची ने जीत दर्ज कर ली है. इसके बाद आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महेश खींची को जीत की बधाई दी है. साथ ही सीएम आतिशी ने इस जीत को बाबा साहेब के संविधान की जीत बताया है. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार को बहुत-बहुत बधाई. मन लगाकर जनता के लिए काम करें, एमसीडी में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, “दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई. लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. मेयर बनने पर महेश खींची को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AamAadmiParty</a> की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। <br /><br />मेयर बनने पर <a href=”https://twitter.com/AAPMaheshkhichi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AAPMaheshkhichi</a> जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ArvindKejriwal</a> जी के काम… <a href=”https://t.co/rGJ08jo7vH”>https://t.co/rGJ08jo7vH</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1857049103470862408?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 14, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले. हालांकि उनके दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के किशन लाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने नहीं लिया भाग</strong><br />बता दें कि कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया. कांग्रेस ने मेयर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल के स्थान पर पूर्ण कार्यकाल की मांग की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Mayor Election: बीजेपी को झटका, क्रॉस वोटिंग के बावजूद तीन वोटों से AAP के महेश खींची जीते” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-mayor-election-2024-aap-candidate-mahesh-kumar-khichi-wins-2823345″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Mayor Election: बीजेपी को झटका, क्रॉस वोटिंग के बावजूद तीन वोटों से AAP के महेश खींची जीते</a></strong></p> दिल्ली NCR इंदौर में 15 वर्षीय लड़की से गैंग रेप, नाबालिग लड़के समेत दो लोग पुलिस हिरासत में