दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का हमला, ‘AAP के सपने हास्यास्पद, 2027 में एमसीडी…’

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का हमला, ‘AAP के सपने हास्यास्पद, 2027 में एमसीडी…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने &lsquo;आप&rsquo; नेताओं को &lsquo;सपने बुनने और बेचने का माहिर&rsquo; बताते हुए मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज के 2027 में दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव जीतने के दावे को हास्यास्पद और तर्कहीन करार दिया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हाल ही में &lsquo;आप&rsquo; को बुरी तरह खारिज किया है, ऐसे में उनका यह दावा केवल हवा-हवाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने याद दिलाते हुए कहा, ”2017 से 2022 तक &lsquo;आप&rsquo; नेता यही दावा करते रहे कि वे 2022 का MCD चुनाव बड़े बहुमत से जीतेंगे. लेकिन नतीजे आए तो उनकी जीत मामूली रही. इसके बाद &lsquo;आप&rsquo; ने MCD की सेवाओं को ठप कर दिया, जिसका खामियाजा उन्हें हालिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा. जनता ने &lsquo;आप&rsquo; की दिल्ली सरकार को करारी शिकस्त दी. &lsquo;आप&rsquo; का यह रवैया दिखाता है कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के बजाय सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;आप&rsquo; की अंदरूनी कलह उजागर-सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने &lsquo;आप&rsquo; की अंदरूनी कमजोरियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि &lsquo;आप&rsquo; नेतृत्व ने न सिर्फ MCD की उपेक्षा की, बल्कि अपने पार्षदों को भी दरकिनार किया. नतीजतन, पार्टी का MCD दल दो गुटों में बंट गया. सचदेवा ने सिसोदिया और भारद्वाज के हालिया बयानों को अपने बचे-खुचे पार्षदों को जोड़े रखने की नाकाम कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि &lsquo;आप&rsquo; की यह स्थिति उनकी कमजोर संगठनात्मक क्षमता और नेतृत्व की नाकामी को दर्शाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जनता ने &lsquo;आप&rsquo; को सबक सिखाया&rsquo;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने &lsquo;आप&rsquo; के खोखले वादों को अच्छे से समझ लिया है. MCD में &lsquo;आप&rsquo; की नाकामी के चलते दिल्ली की साफ-सफाई, सड़कें और बुनियादी सुविधाएं बदहाल हो गईं. कूड़े के ढेर, गंदे नाले और खराब सड़कों ने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया. जनता ने इसका जवाब हाल के चुनाव में &lsquo;आप&rsquo; को सत्ता से बाहर कर दिया. सचदेवा ने जोर देकर कहा कि जनता अब &lsquo;आप&rsquo; के झूठे वादों में नहीं फंसेगी और 2027 में भी उन्हें सबक सिखाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध- सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने दावा किया, ”भाजपा दिल्ली की जनता की असल समस्याओं को समझती है और उनके हित में काम करने को प्रतिबद्ध है.” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में ट्रैफिक, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठा रही है. &lsquo;आप&rsquo; के उलट, भाजपा खोखले वादों की जगह जमीनी काम पर यकीन रखती है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”दिल्ली वालों, &lsquo;आप&rsquo; ने MCD में सत्ता मिलने के बाद भी कुछ नहीं किया. कूड़े के ढेर, गंदगी और खराब सड़कों ने आपका जीना मुश्किल किया. ऊपर से सिसोदिया और भारद्वाज अब 2027 में MCD जीतने के सपने दिखा रहे हैं. भाजपा का कहना है कि यह सब हवा-हवाई बातें हैं. &lsquo;आप&rsquo; के अपने पार्षद ही बंटे हुए हैं, तो जनता का भरोसा कैसे जीतेंगे? दिल्ली ने हाल ही में &lsquo;आप&rsquo; को सबक सिखाया है और भाजपा का दावा है कि 2027 में भी जनता &lsquo;आप&rsquo; के झूठे वादों को ठुकराएगी.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने &lsquo;आप&rsquo; नेताओं को &lsquo;सपने बुनने और बेचने का माहिर&rsquo; बताते हुए मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज के 2027 में दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव जीतने के दावे को हास्यास्पद और तर्कहीन करार दिया. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हाल ही में &lsquo;आप&rsquo; को बुरी तरह खारिज किया है, ऐसे में उनका यह दावा केवल हवा-हवाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने याद दिलाते हुए कहा, ”2017 से 2022 तक &lsquo;आप&rsquo; नेता यही दावा करते रहे कि वे 2022 का MCD चुनाव बड़े बहुमत से जीतेंगे. लेकिन नतीजे आए तो उनकी जीत मामूली रही. इसके बाद &lsquo;आप&rsquo; ने MCD की सेवाओं को ठप कर दिया, जिसका खामियाजा उन्हें हालिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा. जनता ने &lsquo;आप&rsquo; की दिल्ली सरकार को करारी शिकस्त दी. &lsquo;आप&rsquo; का यह रवैया दिखाता है कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के बजाय सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;आप&rsquo; की अंदरूनी कलह उजागर-सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने &lsquo;आप&rsquo; की अंदरूनी कमजोरियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि &lsquo;आप&rsquo; नेतृत्व ने न सिर्फ MCD की उपेक्षा की, बल्कि अपने पार्षदों को भी दरकिनार किया. नतीजतन, पार्टी का MCD दल दो गुटों में बंट गया. सचदेवा ने सिसोदिया और भारद्वाज के हालिया बयानों को अपने बचे-खुचे पार्षदों को जोड़े रखने की नाकाम कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि &lsquo;आप&rsquo; की यह स्थिति उनकी कमजोर संगठनात्मक क्षमता और नेतृत्व की नाकामी को दर्शाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जनता ने &lsquo;आप&rsquo; को सबक सिखाया&rsquo;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने &lsquo;आप&rsquo; के खोखले वादों को अच्छे से समझ लिया है. MCD में &lsquo;आप&rsquo; की नाकामी के चलते दिल्ली की साफ-सफाई, सड़कें और बुनियादी सुविधाएं बदहाल हो गईं. कूड़े के ढेर, गंदे नाले और खराब सड़कों ने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया. जनता ने इसका जवाब हाल के चुनाव में &lsquo;आप&rsquo; को सत्ता से बाहर कर दिया. सचदेवा ने जोर देकर कहा कि जनता अब &lsquo;आप&rsquo; के झूठे वादों में नहीं फंसेगी और 2027 में भी उन्हें सबक सिखाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध- सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने दावा किया, ”भाजपा दिल्ली की जनता की असल समस्याओं को समझती है और उनके हित में काम करने को प्रतिबद्ध है.” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में ट्रैफिक, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठा रही है. &lsquo;आप&rsquo; के उलट, भाजपा खोखले वादों की जगह जमीनी काम पर यकीन रखती है.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, ”दिल्ली वालों, &lsquo;आप&rsquo; ने MCD में सत्ता मिलने के बाद भी कुछ नहीं किया. कूड़े के ढेर, गंदगी और खराब सड़कों ने आपका जीना मुश्किल किया. ऊपर से सिसोदिया और भारद्वाज अब 2027 में MCD जीतने के सपने दिखा रहे हैं. भाजपा का कहना है कि यह सब हवा-हवाई बातें हैं. &lsquo;आप&rsquo; के अपने पार्षद ही बंटे हुए हैं, तो जनता का भरोसा कैसे जीतेंगे? दिल्ली ने हाल ही में &lsquo;आप&rsquo; को सबक सिखाया है और भाजपा का दावा है कि 2027 में भी जनता &lsquo;आप&rsquo; के झूठे वादों को ठुकराएगी.”</p>  दिल्ली NCR हाईटेक हुई दिल्ली पुलिस का शिकंजा, ZEPNET के जरिए अपराधियों को पकड़ने में ऐसे मिलेगी मदद