पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार को जयपुर में अपने फैंस के लिए शानदार कॉन्सर्ट किया। जैसे ही दिलजीत मंच पर आए, फैंस की भीड़ झूम उठी। शो की शुरुआत उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने “गबरु” से की। इस दौरान उन्होंने मैं हूं पंजाब कहने पर सफाई दी। इतना ही नहीं, राजस्थानी कल्चर की भी जमकर तारीफ की। जिस समय दिलजीत मंच पर पहुंचे तो फैंस के हाथों में “मैं हूं पंजाब” के पोस्टर्स थे। जिसे देखकर उन्होंने कहा- यहां लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो ‘खम्मा घणी’ कहते हैं और गर्व से बोलते हैं कि वे जयपुर से हैं। लेकिन जब मैं ‘मैं हूं पंजाब’ कहता हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। दिलजीत ने राजस्थान की कला की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का लोक कला अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत अच्छा सिंगर नहीं मानता, लेकिन यहां के कलाकार बेहद हुनरमंद हैं। इनके सामने मेरी कला कुछ भी नहीं है। राजस्थान के संगीत और कला को जिंदा रखने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। राजस्थानी कल्चर की तारीफ की दिलजीत ने राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय के एक युवक को मंच पर बुला जमकर तारीफ की। उन्होंने मारवाड़ी समुदाय की पगड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है। कुछ किलोमीटर के बाद कल्चर बदल जाता है। खाना पीना, रहना और पहनावा भी बदल जीता है और हम सभी इसका सम्मान करते हैं। टिकट धोखाधड़ी पर भी दी सफाई कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने टिकट खरीद में हुई धोखाधड़ी पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर किसी के साथ टिकट को लेकर कोई धोखाधड़ी हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हमारा इससे कोई संबंध नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए कि उन्हें भी पता नहीं चला। दिल्ली में पंजाबी को प्रोमोट करते दिखे थे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत लगातार पंजाब व पंजाबी को प्रोमोट करते दिख रहे हैं। दिलजीत ने बीते दिनों दिल्ली टूर के दौरान कहा था- “जब मैं पैदा हुआ, तो मेरी मां पंजाबी बोलती थी। मैंने जो पहला शब्द सीखा, वह पंजाबी में था। हमारे देश में कई भाषाएं हैं, और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। जयपुर की खूबसूरती के फैन हुए दिलजीत दिलजीत ने जयपुर के स्थानीय भोजन और खूबसूरत जगहों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे स्टेज पर आने से पहले “दाल-बाटी चूरमा” खाकर आए हैं। बीती रात सिटी पैलेस भी गए थे। जिसे देखकर कह सकता हूं कि आप सभी एक बेहद खूबसूरत शहर में रहते हैं।” दिलजीत से जुड़े विवाद- 1. किसान आंदोलन के समर्थन पर विवाद दिलजीत दोसांझ ने 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान खुलकर किसानों का समर्थन किया था। उन्होंने आंदोलन में हिस्सा भी लिया और सोशल मीडिया पर लगातार किसानों के पक्ष में पोस्ट किए। इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने उन्हें “देश-विरोधी” भी कहा। इस विवाद के दौरान दिलजीत का कंगना रनोट के साथ ट्विटर पर तीखा टकराव भी हुआ था, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए थे। 2. खालिस्तान समर्थक होने के आरोप दिलजीत पर अक्सर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप भी लगता रहा है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों का मानना है कि उनके द्वारा किसानों और पंजाब की संस्कृति के समर्थन को खालिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है। दिलजीत ने इस तरह के आरोपों पर जवाब दिया है कि वे अपने देश के प्रति वफादार हैं और ऐसे आरोप केवल उनके काम को बदनाम करने के लिए लगाए जाते हैं। 3. कनाडाई पंजाबी समुदाय से जुड़ाव दिलजीत का कनाडाई पंजाबी समुदाय में काफी लोकप्रिय होना भी विवाद का कारण बनता रहा है। कुछ लोग उन्हें कनाडा में बसे खालिस्तानी विचारधारा वाले समूहों से जोड़कर देखते हैं, हालांकि दिलजीत ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि वे पंजाबी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं और इसका किसी भी विवादित विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। 4. केंद्र सरकार की आलोचना पर विवाद किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार की आलोचना की थी, जो राजनीतिक विवाद का कारण बनी। उनके इस कदम को कुछ लोगों ने “सरकार विरोधी” माना, जबकि दिलजीत ने इसे किसानों के समर्थन में उठाया कदम बताया। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार को जयपुर में अपने फैंस के लिए शानदार कॉन्सर्ट किया। जैसे ही दिलजीत मंच पर आए, फैंस की भीड़ झूम उठी। शो की शुरुआत उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने “गबरु” से की। इस दौरान उन्होंने मैं हूं पंजाब कहने पर सफाई दी। इतना ही नहीं, राजस्थानी कल्चर की भी जमकर तारीफ की। जिस समय दिलजीत मंच पर पहुंचे तो फैंस के हाथों में “मैं हूं पंजाब” के पोस्टर्स थे। जिसे देखकर उन्होंने कहा- यहां लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो ‘खम्मा घणी’ कहते हैं और गर्व से बोलते हैं कि वे जयपुर से हैं। लेकिन जब मैं ‘मैं हूं पंजाब’ कहता हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। दिलजीत ने राजस्थान की कला की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का लोक कला अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत अच्छा सिंगर नहीं मानता, लेकिन यहां के कलाकार बेहद हुनरमंद हैं। इनके सामने मेरी कला कुछ भी नहीं है। राजस्थान के संगीत और कला को जिंदा रखने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। राजस्थानी कल्चर की तारीफ की दिलजीत ने राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय के एक युवक को मंच पर बुला जमकर तारीफ की। उन्होंने मारवाड़ी समुदाय की पगड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है। कुछ किलोमीटर के बाद कल्चर बदल जाता है। खाना पीना, रहना और पहनावा भी बदल जीता है और हम सभी इसका सम्मान करते हैं। टिकट धोखाधड़ी पर भी दी सफाई कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने टिकट खरीद में हुई धोखाधड़ी पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर किसी के साथ टिकट को लेकर कोई धोखाधड़ी हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हमारा इससे कोई संबंध नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए कि उन्हें भी पता नहीं चला। दिल्ली में पंजाबी को प्रोमोट करते दिखे थे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत लगातार पंजाब व पंजाबी को प्रोमोट करते दिख रहे हैं। दिलजीत ने बीते दिनों दिल्ली टूर के दौरान कहा था- “जब मैं पैदा हुआ, तो मेरी मां पंजाबी बोलती थी। मैंने जो पहला शब्द सीखा, वह पंजाबी में था। हमारे देश में कई भाषाएं हैं, और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। जयपुर की खूबसूरती के फैन हुए दिलजीत दिलजीत ने जयपुर के स्थानीय भोजन और खूबसूरत जगहों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे स्टेज पर आने से पहले “दाल-बाटी चूरमा” खाकर आए हैं। बीती रात सिटी पैलेस भी गए थे। जिसे देखकर कह सकता हूं कि आप सभी एक बेहद खूबसूरत शहर में रहते हैं।” दिलजीत से जुड़े विवाद- 1. किसान आंदोलन के समर्थन पर विवाद दिलजीत दोसांझ ने 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान खुलकर किसानों का समर्थन किया था। उन्होंने आंदोलन में हिस्सा भी लिया और सोशल मीडिया पर लगातार किसानों के पक्ष में पोस्ट किए। इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने उन्हें “देश-विरोधी” भी कहा। इस विवाद के दौरान दिलजीत का कंगना रनोट के साथ ट्विटर पर तीखा टकराव भी हुआ था, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए थे। 2. खालिस्तान समर्थक होने के आरोप दिलजीत पर अक्सर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप भी लगता रहा है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों का मानना है कि उनके द्वारा किसानों और पंजाब की संस्कृति के समर्थन को खालिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है। दिलजीत ने इस तरह के आरोपों पर जवाब दिया है कि वे अपने देश के प्रति वफादार हैं और ऐसे आरोप केवल उनके काम को बदनाम करने के लिए लगाए जाते हैं। 3. कनाडाई पंजाबी समुदाय से जुड़ाव दिलजीत का कनाडाई पंजाबी समुदाय में काफी लोकप्रिय होना भी विवाद का कारण बनता रहा है। कुछ लोग उन्हें कनाडा में बसे खालिस्तानी विचारधारा वाले समूहों से जोड़कर देखते हैं, हालांकि दिलजीत ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि वे पंजाबी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं और इसका किसी भी विवादित विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। 4. केंद्र सरकार की आलोचना पर विवाद किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार की आलोचना की थी, जो राजनीतिक विवाद का कारण बनी। उनके इस कदम को कुछ लोगों ने “सरकार विरोधी” माना, जबकि दिलजीत ने इसे किसानों के समर्थन में उठाया कदम बताया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गिद्दड़बाहा सीट पर आएंगे सबसे पहले रिजल्ट:पंजाब की वीआईपी सीट, 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध, आयोग की नजर
गिद्दड़बाहा सीट पर आएंगे सबसे पहले रिजल्ट:पंजाब की वीआईपी सीट, 13 राउंड में होगी गिनती, सुरक्षा के कडे़े प्रबंध, आयोग की नजर पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस दौरान सबसे पहले चुनावी नतीजे वीआईपी सीट गिद्दड़बाहा के आएंगे। यहां पर 13 राउंड में गिनती पूरी होगी। इस हलके में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग और पूर्व अकाली नेता हरदीप सिंह डिल्लों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के लिए कडे़ सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सारी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की तरफ से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा तीन हजार के करीब सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। मतगणना सुबह आठ बजे होगी। 45 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद इस चुनाव में कुल 45 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट की मतगणना सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में होगी। यहां 18 राउंड में गिनती संपन्न होगी, जबकि चब्बेवाल (एससी) की मतगणना रियात एंड बहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में होगी। गिनती 15 राउंड में होगी। बरनाला विधानसभा क्षेत्र की गिनती एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में 16 राउंड में होगी। गिद्दड़बाहा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) में होगी। गिद्दड़बाहा में हुआ है सबसे अधिक मतदान बता दें कि, 20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ है। यहां पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया है। यहां पर 42591 महिलाओं और 42585 पुरुषों ने मतदान किया। डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला 56.34 फीसदी मतदान हुआ है। इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है डेरा बाबा नानक – इस विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर जतिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार है। वह पूर्व उप मुख्यमंत्री और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी है, जबकि गुरदीप सिंह रंधावा AAP के उम्मीदवार हैं। वहीं, भाजपा ने पूर्व शिरोमणि अकाली दल के नेता रवि करण सिंह काहलों को मैदान में उतारा था। चब्बेवाल सीट – यहां AAP ने सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे इशांक को टिकट दिया था। उनके पिता पहले पहले यहां से विधायक रहे चुके हैं। कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह व भाजपा ने पूर्व SAD नेता व मंत्री रह चुके सोहन सिंह ठंडल पर दांव खेला है। बरनाला सीट – इस सीट पर AAP ने हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दी है, जो कि सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हैं। इसी तरह भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए और दो बार हलके के विधायक रह चुके केवल ढिल्लों व कांग्रेस कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। गिद्दड़बाहा सीट – इस सीट पर कांग्रेस ने पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िग को उम्मीदवार बनाया है। जबकि AAP ने चुनाव से ठीक पहले SAD में शामिल हुए हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों पर दांव खेला है। वहीं, भाजपा ने पूर्व सीएम स्व. प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत को टिकट दी थी। इसलिए हुआ इन सीटों पर उप चुनाव इन चारों सीटों पर उप चुनाव इसलिए हुआ, क्योंकि यहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उनकी तरफ से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया गया है। ऐसे में यह सीटें खाली हो गई थी। पहले गिद्दड़बाहा से कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग थे, जो अब लुधियाना के सांसद बन गए हैं। इसी तरह चब्बेवाल के विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल पहले कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन वह AAP की टिकट पर चुनाव जीतकर होशियारपुर के सांसद बने हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायक थे, वह अब गुरदासपुर के सांसद हैं। इसी तरह बरनाला से पहले AAP नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर विधायक थे, वह अब संगरूर से सांसद हैं।
खन्ना में नहर में कूदा 12वीं पास छात्र:स्कूल की टीचर से प्रेम संबंध, परिवार ने लगाए पति-देवर पर लगाए धमकाने के आरोप
खन्ना में नहर में कूदा 12वीं पास छात्र:स्कूल की टीचर से प्रेम संबंध, परिवार ने लगाए पति-देवर पर लगाए धमकाने के आरोप खन्ना के गांव जटाणा का एक युवक नहर में कूद गया। मामला स्कूल की ही एक टीचर से प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। नहर में बहे युवक के परिवार का आरोप है कि टीचर का पति और देवर उनके बेटे को धमका रहे थे। जिससे डर के कारण करणप्रीत सिंह (19) ने नहर में छलांग लगा दी। उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। रिश्तेदार की बाइक से छलांग लगाकर नहर में कूदा जटाणा गांव निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणप्रीत सिंह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। हाल ही में 12वीं पास की। इस घटना के बाद ही उन्हें पता चला कि करणप्रीत सिंह के स्कूल की एक टीचर के साथ प्रेम संबंध थे। जिसके बारे में टीचर के परिवार को लगा। टीचर का पति तथा देवर कई दिनों से उनके बेटे करणप्रीत सिंह को फोन पर धमकियां दे रहे थे। जिसकी रिकार्डिंग पुलिस को दी गई है। करणप्रीत सिंह कोट गंगूराय से बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ गांव आ रहा था। कटाणी नहर पुल के पास करणप्रीत ने बाइक से छलांग लगाई और नहर में कूद गया। इसे लेकर कटाणी चौकी में पुलिस के पास शिकायत दी गई है। फिलहाल दोराहा नहर में करणप्रीत की तलाश की जा रही है। टीचर और उसके परिवार खिलाफ कार्रवाई की मांग करणप्रीत की दादी सुखदेव कौर और चाची ममता ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए टीचर और उसके परिवार के लोग जिम्मेदार हैं। स्कूल में एक टीचर का फर्ज बनता है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे और सही मार्ग पर चलने की नसीहत दी। टीचर ने अपने जाल में करणप्रीत को फंसाया और फिर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें इंसाफ चाहिए। नहीं तो वे संघर्ष के लिए मजबूर होंगे। तीन थानों से जुड़ा मामला यह मामला तीन थानों से जुड़ा है। करणप्रीत का गांव जटाणा और सरकारी स्कूल थाना सदर खन्ना के अधीन आता है। टीचर दोराहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दोराहा इलाके में ही करणप्रीत की तलाश की जा रही है। जहां पर छलांग लगाई गई वो हदबंदी लुधियाना कमिश्नरेट कटाणी चौकी की है। इसी कारण पुलिस ने अभी मीडिया को कुछ बताने से इनकार किया। कूमकलां थाना एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि दो दिनों से करणप्रीत की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जा रही है।
ए प्लस ग्रेड के लिए खालसा की दो संस्थाएं सम्मानित
ए प्लस ग्रेड के लिए खालसा की दो संस्थाएं सम्मानित अमृतसर | खालसा कॉलेज और खालसा कॉलेज फॉर वुमन के प्रिंसिपल को जीएनडीयू में उच्च शिक्षा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित एक विशेष सेमिनार में सम्मानित किया गया। दोनों कॉलेज को ‘ए प्लस’ ग्रेड के लिए प्रिंसिपल डॉ. महल सिंह और डॉ. सुरिंदर कौर को सम्मानित किया गया। डॉ. महल सिंह और डॉ. सुरिंदर कौर ने कहा कि सेमिनार में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, एडेड व निजी कॉलेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया। उन्होंने उच्च शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव, अमृता सिंह, डॉ. अश्वनी भल्ला, शिक्षा मंत्री डॉ. हरजोत सिंह बैंस और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. जसपाल सिंह का भी आभार जताया।