दिवाली पर्व मनाने के लिए अपने घर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को वापस लौट गए। वापसी के समय उन्होंने झंडूता और नयनादेवी विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले बागछाल पुल का मुआयना किया। इस दौरान नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल, सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग व भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान आदि भी उनके साथ थे। देश में सबसे अधिक 185 मीटर लंबे कैंटीलीवर स्पैन के इस पुल को देखकर नड्डा बेहद प्रभावित हुए। इस पुल के निर्माण के लिए उन्होंने झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल के प्रयासों की विशेष तौर से सराहना की। 2005 में शुरु हुआ था निर्माण कार्य गौरतलब है कि गोविंद सागर पर बागछाल पुल का काम वर्ष 2005 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शुरू करवाया था, लेकिन दो वर्ष बाद ही पिल्लर धंसने जैसे तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए काम बंद कर दिया गया था। एक दशक तक इसका काम पूरी तरह से ठप रहा था। वर्ष 2017 में झंडूता के विधायक बने जीतराम कटवाल ने इसके निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू करवाई। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की मदद से उन्होंने क्षेत्रवासियों का इस पुल का सपना साकार किया। 185 मीटर लंबे कैंटीलीवर स्पैन वाला पुल जेपी नड्डा को पुल की जानकारी देते हुए जीतराम कटवाल ने बताया कि कुल 330 मीटर लंबा यह पुल देश में सबसे अधिक 185 मीटर लंबे कैंटीलीवर स्पैन वाला है। झंडूता और नयनादेवी विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने के साथ ही इस पुल के निर्माण से चंडीगढ़, दिल्ली, हमीरपुर व कांगड़ा आदि की दूरी भी काफी कम हुई है। यह एक तरह से ‘गोल्डन गेट ऑफ हिमाचल’ बन गया है। जेपी नड्डा ने पुल के निर्माण में इंजीनियरिंग स्किल्स की सराहना करते हुए एक से दूसरे छोर तक उसका मुआयना किया। दिवाली पर्व मनाने के लिए अपने घर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को वापस लौट गए। वापसी के समय उन्होंने झंडूता और नयनादेवी विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले बागछाल पुल का मुआयना किया। इस दौरान नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल, सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग व भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान आदि भी उनके साथ थे। देश में सबसे अधिक 185 मीटर लंबे कैंटीलीवर स्पैन के इस पुल को देखकर नड्डा बेहद प्रभावित हुए। इस पुल के निर्माण के लिए उन्होंने झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल के प्रयासों की विशेष तौर से सराहना की। 2005 में शुरु हुआ था निर्माण कार्य गौरतलब है कि गोविंद सागर पर बागछाल पुल का काम वर्ष 2005 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शुरू करवाया था, लेकिन दो वर्ष बाद ही पिल्लर धंसने जैसे तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए काम बंद कर दिया गया था। एक दशक तक इसका काम पूरी तरह से ठप रहा था। वर्ष 2017 में झंडूता के विधायक बने जीतराम कटवाल ने इसके निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू करवाई। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की मदद से उन्होंने क्षेत्रवासियों का इस पुल का सपना साकार किया। 185 मीटर लंबे कैंटीलीवर स्पैन वाला पुल जेपी नड्डा को पुल की जानकारी देते हुए जीतराम कटवाल ने बताया कि कुल 330 मीटर लंबा यह पुल देश में सबसे अधिक 185 मीटर लंबे कैंटीलीवर स्पैन वाला है। झंडूता और नयनादेवी विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने के साथ ही इस पुल के निर्माण से चंडीगढ़, दिल्ली, हमीरपुर व कांगड़ा आदि की दूरी भी काफी कम हुई है। यह एक तरह से ‘गोल्डन गेट ऑफ हिमाचल’ बन गया है। जेपी नड्डा ने पुल के निर्माण में इंजीनियरिंग स्किल्स की सराहना करते हुए एक से दूसरे छोर तक उसका मुआयना किया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और सतपाल रायजादा के बीच मुकाबला:हार-जीत का फैसला आज; जिले में 12 लोकेशन पर मतगणना होगी, 19 सेंटर बनाए
हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और सतपाल रायजादा के बीच मुकाबला:हार-जीत का फैसला आज; जिले में 12 लोकेशन पर मतगणना होगी, 19 सेंटर बनाए हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। सबसे पहले गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसकी गणना पूरी होते ही पहला चुनावी रुझान सुबह 9 बजे तक आ जाएगा। इसके बाद EVM में मतगणना शुरू होगी। इस सीट के अधीन 17 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर, बड़सर, भोरंज, गगरेट, चिंतपूर्णी, ऊना, कुटलैहड़, हरौली, बिलासपुर, घुमारवीं, श्री नयना देवी, झंडुता, धर्मपुर, देहरा और जसवां-परागपुर शामिल हैं। मतगणना के लिए 12 लोकेशन पर 19 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 500 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस सीट पर भाजपा के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सतपाल रायजादा के बीच मुख्य मुकाबला है। यहां कुल 12 दावेदार चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 71.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024:चौथा दिन पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड पहले स्थान पर, महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर टॉप
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024:चौथा दिन पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड पहले स्थान पर, महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर टॉप धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया जा रहा है। आज प्रतियोगिता के चौथे दिन पैराग्लाइडर पायलट्स ने टेक आफ साइट से 3 राउंड उड़ान भरी और लैंडिंग स्थल पर बनाए गए गोले के अंदर मार्क पर उतरने की कोशिश की। जिसमें कुछ पायलट्स मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलट्स गोले के बाहर ही उतरे। जिस पर उन्हें उसके अनुसार अंक दिए गए। टेकऑफ साइट से उड़ कर लैंडिंग साइट पर बनाए गए गोले के बीच बनाए गए मार्क पर उतरने की 3 राउंड के टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 95 अंक लेकर लगातार तीसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 101 अंक लेकर दूसरे व नेपाल के अमन थापा 122 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारत के राम थापा 5वें स्थान पर खिसके भारत के राम भगवान थापा जो तीसरे दिन तीसरे स्थान पर थे आज 210 अंक लेकर पांचवें स्थान पर फिसल गए। महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 618 अंक लेकर प्रथम, भारत की अलिशा कटोच 1601 लेकर दूसरे व जीन लोफ्लर 2850 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। टीम वर्ग में फ्लाई इन स्काई 470 अंक लेकर पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 1212 अंक लेकर दूसरे व भारत टीम 1242 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। आसाम राइफल टीम 1588 अंक लेकर तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर फिसल गई। बुधवार को होगा समापन मुनीष कपूर, प्रवक्ता नरवाणा एडवेंचर क्लब, ने बताया कि पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में ओवर ऑल कैटेगरी के विजेता को 1000 यूरो, इंडियन नेशनल कैटेगरी विजेता को 500 यूरो, जबकि टीम कैटेगरी को 600 यूरो का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। पांच दिवसीय पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का समापन बुधवार को होगा। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां देखें पैराग्लाइडिंग से जुड़ी तस्वीरें-
शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना:नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, समेज व गानवी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी मदद
शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना:नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, समेज व गानवी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी मदद शिमला जिले से समेज और गानवी के 50 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रामकृष्ण मिशन शिमला से राहत सामग्री वाहन रवाना हुआ। जिसे रामपुर चौधरी अड्डे से नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राम कृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन्महिमा नंद महाराज ने हरी झंडी दिखाई। आर्याव्रत सोसाइटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मदद भेजी है। आर्याव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर और प्रदीप दढ़ेल अध्यक्ष आर्यव्रत सोसाइटी रामपुर इकाई ने कहा कि विगत दिनों भीषण जल त्रासदी से रामपुर के 15/20 क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान हुआ। साथ ही इस त्रासदी में कई ग्रामीण पूरी तरह से बेघर हो गए। लोगों की अन्य निजी सम्पति का भी काफी नुकसान हुआ है। दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा उन्होंने कहा इस जल प्रलय ने लोगों से सब कुछ छीन लिया है, जिसको देखते हुए इस विपदा की घड़ी में रामकृष्ण मिशन के सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री को नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से आर्यव्रत सोसाइटी के सदस्यों ने राहत के तौर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के 50 लोगों तक राहत के तौर पर खाद्य सामग्री राशन किट में आटा,चावल, दाल,तेल, हल्दी मसाले सहित अन्य दैनिक उपयोग का जरूरी सामान भेजा है। इसमें बिस्तरें, गद्दे, बेडशीट,तकिये, कंबले,प्रेशर कुकर,चकर बेलन,कलछी,थालिया, तवा,आदि अन्य जरूरी किचन का समान पहुँचाया। ये रहे मौजूद इस मौके पर विधायक आनी लोकेन्द्र, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी,वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर सिंह,आर्यव्रत सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह,आर्याव्रत सोसाइटी के प्रदेश सचिव ललित ठाकुर, प्रदीप धड़ेल रामपुर इकाई अध्यक्ष,महामंत्री ओम बगैई,अनीश चुनू,अश्वनी चुनी लाल,दिवान लकटू, अनिल हांडा,जी आर तेगता, पथिक जिष्टू आदि मौजूद रहे।