हरियाणा में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार शाम को सोनीपत के खरखौदा पहुंचे। उन्होंने यहां ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत यात्रा निकाली और कांग्रेस वर्करों को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर अटैक किया। कहा कि कांग्रेस को लोगों की समस्याओं का आभास अब चुनाव के मौके पर हुआ है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आखिरी महीने में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है, लेकिन वो भी अभी तक मिलना नहीं शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री भाजपा की सरकार को जाते देख कर घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं। सबको पता है कि भाजपा सिर्फ जुमले देती है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खरखौदा में कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली। बाद में उन्होंने गाड़ी में ही खड़े होकर लोगों को संबोधित किया। दीपेंद्र हुड्डा ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से संवाद किया। कांग्रेस की नीतियों और ंसकल्प के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की फसलें MSP पर कानून लाकर खरीदने का ऐलान किया। राहुल गांधी लोकसभा में इस पर खुला बयान दे चुके हैं। पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ सोनीपत लोकसभा से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि के साथ बड़ी की तादाद में लोग मौजूद रहे। हरियाणा में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार शाम को सोनीपत के खरखौदा पहुंचे। उन्होंने यहां ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत यात्रा निकाली और कांग्रेस वर्करों को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर अटैक किया। कहा कि कांग्रेस को लोगों की समस्याओं का आभास अब चुनाव के मौके पर हुआ है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आखिरी महीने में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है, लेकिन वो भी अभी तक मिलना नहीं शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री भाजपा की सरकार को जाते देख कर घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं। सबको पता है कि भाजपा सिर्फ जुमले देती है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खरखौदा में कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली। बाद में उन्होंने गाड़ी में ही खड़े होकर लोगों को संबोधित किया। दीपेंद्र हुड्डा ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से संवाद किया। कांग्रेस की नीतियों और ंसकल्प के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की फसलें MSP पर कानून लाकर खरीदने का ऐलान किया। राहुल गांधी लोकसभा में इस पर खुला बयान दे चुके हैं। पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ सोनीपत लोकसभा से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि के साथ बड़ी की तादाद में लोग मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में यूट्यूबर से 1 साल तक रेप:महिला बोली- मदद के बहाने दोस्ती की, शादी का वादा कर अश्लील वीडियो बनाए, गर्भपात करवाया
हिसार में यूट्यूबर से 1 साल तक रेप:महिला बोली- मदद के बहाने दोस्ती की, शादी का वादा कर अश्लील वीडियो बनाए, गर्भपात करवाया हिसार में एक महिला यूट्यूबर के साथ उसके ही साथी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक लगातार रेप किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उस पर दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं युवक ने युवती का हांसी के एक निजी अस्पताल में दो बार गर्भपात भी करवा दिया। युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मिलगेट निवासी दीपक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। युवती के मुताबिक युवक ने परिवार को जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानिए युवती ने पुलिस को दी शिकायत में क्या कहा…
1. मैं फेसबुक पेज चलाती हूं…
युवती ने बताया वह सोशल मीडिया पर कॉमेडी पेज चलाती है। जब उसने यह काम शुरू किया तो उसकी दोस्ती मिलगेट निवासी दीपक से हुई। वह भी इंटरनेट मीडिया पर एक पेज चलाता था। आरोपी उसे काम में मदद करने लगा। इसी दौरान वह मेरे पास आने लगा और उसने मुझे ऐसा बहकाया कि मैं उसकी बातों में आ गई। दीपक ने मुझसे काफी वायदे किए और कहता था कि हम दोनों शादी करेंगे, तेरे साथ बहुत बुरा हुआ है क्योंकि वह मेरे साथ हुई घटना को पहले से जानता था। वह कहता था सब भूल जा। 2. शादी का झांसा देकर संबंध बनाए
युवती ने बताया कि दीपक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मैं जहां रहती थी वह एक साल तक मेरे कमरे पर आता-जाता रहा। यहां तक मकान मालिक को भी उसने यह बताया हुआ था कि हम दोनों की सगाई हो चुकी है। इतना ही नहीं मेरे दोस्तों को भी यही बताता था कि हम दोनों शादी करेंगे। युवती ने बताया कि आरोपी दीपक उसको 2-3 बार बाहर घुमाने के लिए ले गया था। मैं उसकी इन्हीं सारी बातों में आ गई। दीपक ने एक साजिश के तहत मेरे साथ एक साल तक संबंध बनाए। 3. दो बार हांसी में गर्भपात करवाया
युवती ने बताया कि हमारे इस रिलेशनशिप की बात दीपक के परिवार वालों को भी पता थी। युवती ने बताया कि जब मैं रिलेशनशिप से दो बार गर्भवती हुई तो युवक ने हांसी ले जाकर मनु मेमोरियल अस्पताल में डॉक्टर पूजा यादव से दवाई दिलाई और बच्चे को गिरा दिया। जब मैंने आज से तीन महीने पहले आखिरी बच्चा गिराने से मना कर दिया तो उसने कहा कि हम दोनों घर बात कर लेंगे। मगर वह हर बार यह बोलकर झांसे में लेता रहा कि अभी मेरे घरवाले नहीं मानेंगे। इसी दौरान मुझे पता चला कि उसने मेरी अश्लील वीडियो बनाई है। वह मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा। 4. दोस्त के साथ मिलकर गैंग रेप का प्रयास किया
युवती ने बताया कि दीपक एक बार अपने दोस्त को लेकर कमरे पर आ गया और उन्होंने मिलकर मेरा रेप करने की कोशिश की। मेरा फोन छीनने का प्रयास किया। मेरे साथ मारपीट की गई। जब मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आस पड़ोस के लोग आए जिन्होंने मुझे बचाया। इस घटना के 10 दिन पहले आरोपी दीपक ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और रेप किया। इस दौरान उसने जान से मारने और वीडियो वायरल करने की दोबारा धमकी दी।
हरियाणा में कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाया:महिला ने वॉट्सऐप कॉल पर बनाया न्यूड वीडियो, फर्जी SHO ने धमकाकर मांगी मोटी रकम
हरियाणा में कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाया:महिला ने वॉट्सऐप कॉल पर बनाया न्यूड वीडियो, फर्जी SHO ने धमकाकर मांगी मोटी रकम हरियाणा के पानीपत में एक मंदिर ट्रस्ट के प्रधान और कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी करने की कोशिश की गई है। व्यापारी को एक नंबर से कॉल आया। वीडियो कॉल पर वह अश्लील बातें करने लगी। इसके बाद महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद एक फर्जी साइबर एसएचओ ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए कॉल किया। उसने उससे कहा कि यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए उसे मोटी रकम देनी होगी। व्यापारी जालसाजों के झांसे में नहीं आया। व्यापारी ने मामले की शिकायत सीधे पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वह नशे में था, महिला ने कॉल किया
साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत में व्यवसायी ने बताया कि उसका कंबल बेचने का कारोबार है। 3 अक्टूबर की रात करीब 11:25 बजे उसके व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। उसकी प्रोफाइल पर महिला का नाम लिखा था। कॉल पर अश्लील बातें करने लगी
वीडियो कॉल पर वह अश्लील बातें करने लगी। महिला ने कहा कि तुम वॉशरूम में जाओ, मैं वहीं तुमसे बात करूंगी। बंसल का कहना है कि वह नशे में था, नशे में वह उसकी बातों में आता रहा। महिला ने बंसल से अश्लील वीडियो कॉल की। फिर से वीडियो कॉल आई
4 अक्टूबर को फिर से वीडियो कॉल आई, महिला ने फिर से अश्लील वीडियो कॉल करने को कहा। लेकिन बंसल ने कहा कि वह उसे ब्लैकमेल करना चाहती है और कॉल काट दी। 5 अक्टूबर को महिला ने बंसल को कुछ फोटो भेजे, जिसमें वह उक्त कॉल के दौरान अश्लील वीडियो कॉल कर रहा था। फर्जी एसएचओ ने कहा- 4-5 साल की हो सकती है सजा
8 अक्टूबर को दोपहर 2:03 बजे पीड़ित व्यापारी के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं विक्रम राठौर, एसएचओ साइबर बोल रहा हूं। आपका एक वीडियो यूट्यूब पर चल रहा है, जिसमें आप आपत्तिजनक हालत में हैं। आपको 4-5 साल की सजा हो सकती है। मैं आपको यूट्यूबर मैनेजर का नंबर भेजूंगा। टीम के साथ आकर तुम्हें पकड़ लूं
इसके बाद उसने राहुल शर्मा यूट्यूब के नाम से एक नंबर भेजा और कहा कि आप इस नंबर पर कॉल करके यूट्यूब पर चल रहा अपना वीडियो बंद करवा दीजिए। जिस पर कारोबारी ने कहा कि मैं क्यों बंद करवा दूं। इसके बाद उसने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ आकर तुम्हें पकड़ लूं? इज्जत बचानी है तो मोटी रकम देनी होगी
व्यापारी ने कहा कि आपकी मर्जी। फिर ठग ने कहा कि अगर आपको अपनी इज्जत बचानी है तो यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए आपको मोटी रकम देनी होगी। इसके बाद फोन कट गया और फिर कॉल नहीं आई।
भिवानी में ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर:पहिए के नीचे आने से महिला की मौत, भाई के साथ गई थी मार्केट
भिवानी में ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर:पहिए के नीचे आने से महिला की मौत, भाई के साथ गई थी मार्केट भिवानी के देवसर चुंगी के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद दोनों को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। दिनोद गेट चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरु कर दी है। भिवानी के दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि गांव ढ़ाणी माहूं निवासी खुशबु राजस्थान के नोहर में विवाहित है। खुशबु अपने मायके ढ़ाणी माहू आई हुई थी। वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर शहर में खरीदारी करने आई थी। जब वे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे तो देवसर चुंगी के समीप लापरवाही से चले आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर दे मारी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार भाई बहन सड़क पर जा गिरे और ट्रक का पहिया खुशबु के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं खुशबु के भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया मगर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना उसके परिवार को दी गई। सूचना मिलते ही उसके परिवार के सदस्य सामान्य अस्पताल पहुंचे। दीपावली पर हुए हादसे से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम सुबह बुधवार को करवाया जाएगा।