<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh News: </strong>यूपी के दुकानों में नेमप्लेट को लेकर योगी सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद में चर्चा की मांग की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ”राज्य सभा में यूपी सरकार गैरसंवैधानिक आदेश के खिलाफ नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की. ये देश नहीं बंटने दूंगा. भेदभाव नहीं फैलाने दूंगा.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh News: </strong>यूपी के दुकानों में नेमप्लेट को लेकर योगी सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद में चर्चा की मांग की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ”राज्य सभा में यूपी सरकार गैरसंवैधानिक आदेश के खिलाफ नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की. ये देश नहीं बंटने दूंगा. भेदभाव नहीं फैलाने दूंगा.”</p> दिल्ली NCR Rajasthan: भीलवाड़ा में शख्स की मौत का सदमा नहीं झेल पाया परिवार, कुछ घंटों बाद पत्नी और बेटे ने तोड़ा दम
Related Posts
उम्र को पीछे छोड़ पैशन को जी रहे आर्टिस्ट:लखनऊ ललित कला अकादमी में प्रोफेसर बने स्टूडेंट, बोले- एज को न मानें बैरियर
उम्र को पीछे छोड़ पैशन को जी रहे आर्टिस्ट:लखनऊ ललित कला अकादमी में प्रोफेसर बने स्टूडेंट, बोले- एज को न मानें बैरियर लखनऊ का राज्य ललित कला अकादमी। समय दोपहर 12 बजकर 15 मिनट, कैंपस के फर्स्ट फ्लोर की क्लास में स्टूडेंट्स स्केच वर्क में बिजी। अकादमी के BVA (बैचलर ऑफ विसुअल आर्ट्स) की 61 साल की स्टूडेंट कल्पना भी तमाम बैचमेट्स के साथ स्केच कर रही थीं। कल्पना कहती हैं कि मैं रहने वाली लखनऊ की हूं। इंग्लिश की प्रोफेसर रही। मेरे हस्बैंड इंडियन फॉरेन सर्विस में रहे। देश दुनिया के तमाम देशों में रही और घूमी भी खूब पर मन में आर्ट्स को लेकर हमेशा से क्रेज रहा। कोई डिग्री नहीं थी। रिटायरमेंट के बाद हस्बैंड लखनऊ आ गए तो मैंने इस कोर्स में एडमिशन लिया। आर्ट्स मेरा पैशन है और उसे जी रही हूं। मेरा सभी को ये मैसेज है कि एज को कभी बैरियर न मानें। साल 2010 में मॉलिक्यूलर सिस्टमैटिक्स में पीएचडी करने वाले प्रवीण रे जेनेटिक्स के एक्सपर्ट हैं। टीचिंग का भी एक्सपीरियंस है। KGMU और NBRI में भी कुछ प्रोजेक्ट किए पर आर्ट्स में बचपन से रुझान रहा और अब बचपन का ख्वाब पूरा कर रहे। क्रिएटिविटी साइंस और आर्ट्स दोनों में है। कैंपस लखनऊ सीरीज के 42वें एपिसोड में राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला से खास बातचीत… राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक श्रद्धा शुक्ला कहती हैं कि इस स्किल बेस कोर्स का इसी सत्र से फाउंडेशन रखा गया है। वैराइटी ऑफ एज ग्रुप के स्टूडेंट्स इसमें एनरॉल हुए हैं। इनका एडमिशन इनकी स्किल्स के कारण ही हुआ है। खुद मेरे लिए भी ये अद्भुत अनुभव है। कुछ स्टूडेंट्स अपने अनुभव को शेयर कर रहे और बाकी खुद की ऊर्जा को साझा कर रहे। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि बेहद पॉजिटिव माहौल में अकादमिक सेशन चल रहा है।
अयोध्या राम मंदिर के स्थापना दिवस की पहली वर्षगांठ पर शहर के मंदिरों में धार्मिक समारोह
अयोध्या राम मंदिर के स्थापना दिवस की पहली वर्षगांठ पर शहर के मंदिरों में धार्मिक समारोह भास्कर न्यूज | अमृतसर अयोध्या राम मंदिर के स्थापना दिवस की पहली वर्षगांठ पर शहर के कई मंदिरों में धार्मिक समारोह का आयोजन किया गए। वहीं दुर्ग्याणा तीर्थ में कमेटी की तरफ से पालकी यात्रा निकाली गई। मुख्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शाम 6 बजे निकाली पालकी यात्रा सरोवर किनारे सारे मंदिरों में पहुंची। मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश की ओर से अन्य पंडितों को साथ लेकर प्रभु श्री राम जी की पालकी फूलों से सजाई। शाम की आरती के बाद प्रभु राम जी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान करके यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दुर्ग्याणा कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना और संकीर्तन चेयरमैन संजीव खन्ना समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। भगवान श्री राम के जयकारों के साथ ही श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से पालकी यात्रा शुरू की गई। बैंड बाजे के साथ शुरू की पालकी यात्रा के पीछे भक्तजन संकीर्तन करते चल रहे थे। मंदिर से शुरू होकर पालकी यात्रा श्री सत्यनारायण मंदिर, शनिदेव मंदिर, गोस्वामी तुलसीदास मंदिर से वेदकथा भवन पहुंची। पालकी यात्रा जिन मंदिरों में पहुंची वहां के पुजारियों ने भगवान पर फूलों की वर्षा करके स्वागत करके आरती उतारी। वहीं उन्हें फलों और मिष्ठान का भोग लगाया। यात्रा में श्री लक्ष्मी नारायण संकीर्तन मंडल, गोस्वामी तुलसीदास पारिकर, वेदकथा परिकर समेत भजन मंडलियों ने प्रभु का गुणगान किया। उन्होंने ‘राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला न्यारी’ भजन गाया तो सारा मंदिर भजनों से गुंज उठा। अंत में पालकी यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं मंदिर में आशा खत्री की तरफ से प्रभु जी का गुणगान किया। पंडितों ने सारा मंदिर कलियों से सजाया। इसी दौरान पुजारियों ने भगवान को कई तरह के भोग लगाए। जिसका प्रसाद भक्तों में बांटा गया। कमेटी की तरफ लंगर का खास प्रबंध किया गया। इस मौके पर सोमदेव शर्मा, हरीश खन्ना, तरुण सभ्रवाल समेत कई भक्तजन मौजूद थे।
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस लिया. मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इसकी जानकारी दी. महाराष्ट्र बीजेपी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और बताया है कि पहले का आदेश रद्द कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी महाराष्ट्र ने ट्वीट किया, ”वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर प्रशासन ने जीआर रद्द कर दिया है. बीजेपी-महायुति सरकार द्वारा महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को तुरंत 10 करोड़ का फंड दिए जाने की फर्जी खबर फैल रही है. प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों द्वारा आपसी सहमति से यह गलत निर्णय लिया गया. लेकिन बीजेपी नेताओं के कड़े विरोध के बाद अब इस फैसले को रद्द कर दिया गया है. बीजेपी इस बात पर अड़ी है कि वक्फ बोर्ड का संविधान में कोई स्थान नहीं है और वह इसे जारी रखेगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>वक्फ बोर्डाला १० कोटी रुपये देण्याबद्दल प्रशासनाने काढलेला GR रद्द🚩<br /><br />भाजपा-महायुती सरकारने महाराष्ट्र वक्फ बोर्डाला तातडीने १० कोटींचा निधी दिल्याच्या खोट्या बातम्या प्रसिध्द होत आहेत. हा चुकीचा निर्णय प्रशासकीय पातळीवरील अधिकाऱ्यांनी परस्पर घेतला होता. मात्र भाजप नेत्यांच्या… <a href=”https://t.co/ZlF1XWBQZm”>pic.twitter.com/ZlF1XWBQZm</a></p>
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) <a href=”https://twitter.com/BJP4Maharashtra/status/1862417751429849440?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 29, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वक्फ बोर्ड को सुदृढ़ करने के लिए दिए जाने थे पैसे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने सरकारी निर्णय वापस लिए जाने की पुष्टि की है. 28 नवंबर के सरकारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को मजबूती देने की दिशा में 2024-25 की अवधि में 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इनमें से दो करोड़ रुपये छत्रपति सांभाजी नगर में वक्फ बोर्ड के मुख्यालय को जारी किए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने GR जारी होने को बताया था चूक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्फ बोर्ड को पैसा जारी करने का आदेश सामने आने पर शिवसेना-यूबीटी ने तंज किया था. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि यह इनके ढोंग को दिखाता है. आलोचनाओं के बीच बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रशासनिक चूक के कारण यह हुआ है क्योंकि अभी राज्य में कार्यवाहक सरकार है जो कि ऐसा कोई आदेश पारित नहीं कर सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Mumbai: बॉयफ्रेंड ने महिला पायलट की मौत के बाद चैट्स क्यों किये डिलीट? जांच में जुटी पुलिस” href=”https://www.abplive.com/city/mumbai/mumbai-air-india-pilot-made-phone-calls-to-lover-before-committing-suicide-ann-2832985″ target=”_self”>Mumbai: बॉयफ्रेंड ने महिला पायलट की मौत के बाद चैट्स क्यों किये डिलीट? जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p>