<p>PM मोदी से मिल सकते हैं सीएम योगी<br />27 जुलाई को हो सकती है मुलाकात<br />पार्टी से शीर्ष नेताओं से मिलेंगे सीएम योगी<br />27 जुलाई को दिल्ली आएंगे सीएम योगी</p> <p>PM मोदी से मिल सकते हैं सीएम योगी<br />27 जुलाई को हो सकती है मुलाकात<br />पार्टी से शीर्ष नेताओं से मिलेंगे सीएम योगी<br />27 जुलाई को दिल्ली आएंगे सीएम योगी</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Rajasthan: भीलवाड़ा में शख्स की मौत का सदमा नहीं झेल पाया परिवार, कुछ घंटों बाद पत्नी और बेटे ने तोड़ा दम
Related Posts
दिल्ली में AAP के खिलाफ BJP ने उतारी दिग्गजों की ‘फौज’, झुग्गी बस्तियों में किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में AAP के खिलाफ BJP ने उतारी दिग्गजों की ‘फौज’, झुग्गी बस्तियों में किया विरोध प्रदर्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए सांसद, विधायक, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है. रविवार (8 दिसबंर) को झुग्गी बस्ती की समस्याओं के खिलाफ बीजेपी ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी की झुग्गी बस्ती में मोर्चा संभाला. प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने शालीमार बाग के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. सांसद योंगेद्र चंदोलिया ने बवाना के जे जे कॉलोनी में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद बांसुरी स्वराज ने मोतीनगर के कैलाश पार्क कलस्टर में धरना प्रदर्शन किया. प्रवीण खंडेलवाल कार्यकर्ताओं के साथ वजीरपुर की सेवा बस्ती पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान आप सरकार पर जमकर निशाना साधा. विजेन्द्र गुप्ता ने मालवीय नगर में कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा संभाला. अलग-अलग प्रदर्शनों में निशाने पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार रही. विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने फोकस झुग्गी बस्तियों पर किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उतारा नेताओं की फौज </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदर्शन के दौरान झुग्गी बस्तियों की बदहाली का मुद्दा उठाकर आप सरकार को घेरा जा रहा है. बीजेपी की रणनीति झुग्गी बस्ती में वोट बैंक मजबूत करने की है. नेताओं की फौज धरना प्रदर्शन आप सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल खड़े कर रही है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल भी आप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं. लोगों से मुखातिब अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता में आने के बाद ‘मुफ्त की रेवड़ी’ का वादा कर रहे हैं. दिल्ली वालों के सामने अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी है. लोक लुभावन वादों की रेस में कांग्रेस काफी पीछे खड़ी है. 15 दिसंबर को एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता झुग्गु बस्तियों में रात्रि प्रवास करेंगे. कार्यकर्ताओं को रात्रि प्रवास के जनता से संबंध स्थापित करने का निर्देश मिला है. विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल जनाधार मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली में वोटरों का लिस्ट से नाम काटने पर क्या फंसेंगे अफसर? अधिकारियों की लिस्ट बना रही AAP” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-voters-name-remove-from-list-action-on-officers-aap-2838573″ target=”_self”>दिल्ली में वोटरों का लिस्ट से नाम काटने पर क्या फंसेंगे अफसर? अधिकारियों की लिस्ट बना रही AAP</a></strong></p>
ओलंपिक में मेडल की उम्मीद! महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव, भस्म आरती में लिया हिस्सा
ओलंपिक में मेडल की उम्मीद! महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव, भस्म आरती में लिया हिस्सा <p style=”text-align: justify;”><strong>Umesh Yadav Mahakal Mandir Visit:</strong> उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार (29 जुलाई) को वीआईपी के साथ-साथ खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. भारतीय टीम के क्रिकेटर उमेश यादव ने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के पदक के लिए भगवान महाकाल का आशीर्वाद मांगा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सावन के दूसरा सोमवार भगवान महाकाल की बीजेपी आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इन्हीं में कई राजनेता, खिलाड़ी और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. भगवान महाकाल का आशीर्वाद दिया उन्होंने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि वे 20 सालों से भगवान महाकाल का सावन के महीने में आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं. आज भी उन्होंने प्रार्थना की है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ujjain, MP: On the second Monday of Sawan, Indian cricketer Umesh Yadav visited the Mahakaleshwar Jyotirlinga. He participated in the Bhasma Aarti of Baba Mahakal and worshipped Shiva while sitting in the Nandihal <a href=”https://t.co/KhVEicRrH5″>pic.twitter.com/KhVEicRrH5</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1817767168412467692?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 29, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खिलाड़ियों की जीत के लिए की प्रार्थना</strong><br />भस्म आरती में क्रिकेटर उमेश यादव ने भी परिवार के साथ हिस्सा लिया. क्रिकेटर उमेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की जीत के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक मिले, इसे लेकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद मांगा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कावड़ लेकर उज्जैन पहुंचे बीजेपी विधायक</strong><br />इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला कावड़ यात्रा के माध्यम से भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. उन्होंने भी भस्म आरती में हिस्सा लिया. गोलू शुक्ला ने कहा कि वह 22 सालों से कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने 100 लोगों ने कावड़ यात्रा की शुरुआत की थी, जबकि आज 5000 श्रद्धालु उनके साथ कावड़ के माध्यम से महेश्वर से जल लेकर उज्जैन पहुंचे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Mahakal Sawari 2024: बाबा महाकाल की सवारी अब और ज्यादा होगी भव्य, 350 पुलिस जवानों का बैंड देगा प्रस्तुति” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/madhya-pradesh-350-mp-police-soldiers-will-enhance-the-beauty-of-ujjain-mahakal-ride-ann-2747675″ target=”_self”>Mahakal Sawari 2024: बाबा महाकाल की सवारी अब और ज्यादा होगी भव्य, 350 पुलिस जवानों का बैंड देगा प्रस्तुति</a></strong></p>
‘विपक्ष का स्पीकर बने या फिर…’, AAP सांसद संजय सिंह की बड़ी मांग
‘विपक्ष का स्पीकर बने या फिर…’, AAP सांसद संजय सिंह की बड़ी मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh News:</strong> 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जारी है. नए सांसद शपथ ले रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के लिए नेताओं को तोड़ने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, ”स्पीकर विपक्ष का ही होना चाहिए, तभी तोड़फोड़ बंद होगी. पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है, बीजेपी हर घिनौनी साजिश रचेगी अपना बहुमत पूरा करने के लिए. इसमें एनडीए के घटक दलों को भी खतरा है और इंडिया गठबंधन को भी खतरा है. एक प्रयास होना चाहिए कि विपक्ष या एनडीए के घटक दल का स्पीकर बने, ये अच्छा होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने पंजाब से चुने गए आप के तीन सांसदों से भी मुलाकात की. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ”देश की संसद में संविधान की रक्षा के लिए पहुंचे पंजाब के 3 बहादुर साथी . देश और पंजाब की आवाज बुलंद करिए, ढेरों शुभकामनाएं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>देश की संसद में संविधान की रक्षा के लिए पहुंचे पंजाब के 3 बहादुर साथी . देश और पंजाब की आवाज बुलंद करिए, ढेरों शुभकामनाएं <br /><br />सांसद <a href=”https://twitter.com/meet_hayer?ref_src=twsrc%5Etfw”>@meet_hayer</a> , सांसद <a href=”https://twitter.com/DrRajChabbewal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DrRajChabbewal</a> , सांसद <a href=”https://twitter.com/kang_malvinder?ref_src=twsrc%5Etfw”>@kang_malvinder</a> <a href=”https://t.co/1B5UgkFXex”>pic.twitter.com/1B5UgkFXex</a></p>
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1805137330996699318?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 24, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर सबसे वरिष्ठ सदस्य बनता है, लेकिन इन्हें संविधान की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में अभी आपातकाल में कोई कमी नहीं है. निचली अदालत सीएम केजरीवाल को जमानत देती है, फिर ईडी हाई कोर्ट जाकर इसपर रोक लगवा देती है. आपातकाल में कोई कमी है क्या? तानाशाही में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अभी 240 पर पहुंचे हैं. फिर 24 पर पहुंचेंगे और फिर पुरानी हैसियत दो पर पहुंच जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने विपक्षी दलों के मुद्दों को लेकर कहा कि इस समय छात्रों के साथ गलत हो रहा है. संजय सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की NDA सरकार का मज़ाक़ बनाया जा रहा है कि ये ‘Indian Paper Leak’ सरकार है। NEET Exam का Paper Leak हुआ। NEET PG का पेपर रद्द हुआ. कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-water-crisis-atishi-health-update-doctors-advice-water-minister-need-to-be-hospitlized-2722243″ target=”_self”>’डॉक्टर ने आतिशी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन…’, अनशन पर AAP का दावा</a></strong></p>