अमृतसर| थाना ए-डिवीजन की पुलिस ने दुकान के बाहर से पार्क बाइक चोरी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी तरनतारन रोड ने बताया कि उसने अपनी बाइक को आईडीएच मार्केट में दुकान के बाहर पार्क किया था, जब वापस आया तो उसकी बाइक कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। अमृतसर| थाना ए-डिवीजन की पुलिस ने दुकान के बाहर से पार्क बाइक चोरी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी तरनतारन रोड ने बताया कि उसने अपनी बाइक को आईडीएच मार्केट में दुकान के बाहर पार्क किया था, जब वापस आया तो उसकी बाइक कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से गिरी:तेजरफ्तार के कारण बिगड़ा संतुलन, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर
लुधियाना में होंडा सिटी कार फ्लाईओवर से गिरी:तेजरफ्तार के कारण बिगड़ा संतुलन, 4 युवक घायल, 2 की हालत गंभीर पंजाब के लुधियाना में देर रात करीब 10 बजे थाना पीएयू के अधीन साउथर्न बाईपास नजदीक श्री राम स्कूल के पास तेजरफ्तार होंडा सिटी कार पुल से नीचे गिर गआ। कार में सवार 4 युवक घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में 2 युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जांच थाना पीएयू की पुलिस कर रही है। घायलों की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई। जालंधर के रास्ते लुधियाना आ रही थी कार जानकारी के अनुसार लाडोवाल से साउथ सिटी की और आते हुए साउदर्न फ्लाई ओवर पर जालंधर के रास्ते से लुधियाना लौट रही एक तेज़ रफ़्तार कार संतुलन बिगड़ने से फ्लाईओवर से पलटी खाकर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे कार के एयरबैग खुल गए। होंडा सिटी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाए घायल कार सवार युवकों ने शोर मचाकर राहगीरों को रोका। जिनकी मदद से उन्हें बाहर निकाल डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना पीएयू की पुलिस हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। घायलों के होश में आने के बाद घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सकेगी।

जालंधर में नहर में मिला शव:कमर में बंधी थी रस्सी, भोगपुर से गदईपुर तक बहता रहा शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
जालंधर में नहर में मिला शव:कमर में बंधी थी रस्सी, भोगपुर से गदईपुर तक बहता रहा शव, नहीं हो सकी शिनाख्त जालंधर में गदईपुर नहर के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत है। शव भोगपुर से बहता हुआ गदईपुर आया, जहां पुल के पास फंस गया। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद अब थाना-8 और थाना मकसूदां की पुलिस शव पर नजर रख रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप ने बताया कि हमने दोपहर करीब 12 बजे शव देखा। जिसके बाद राहगीरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। लोगों का आरोप है कि उक्त शव भोगपुर से बहता हुआ जालंधर आया। टी-शर्ट और काले रंग के पायजामे में मिला शव शव गदईपुर पुल के पास आकर फंस गया। मृतक ने हल्के रंग की टी-शर्ट और काले रंग का पायजामा पहना हुआ था। साथ ही मृतक के शरीर के बीच में कमर पर रस्सी बंधी हुई थी। फिलहाल मामला हत्या कर शव को नहर में फेंकने का लग रहा है। पुलिस जांच के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा। सिविल अस्पताल जालंधर में होगा पोस्टमार्टम प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। दोनों थानों की सीमा जानने के बाद शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल जालंधर में किया जाएगा। वहीं, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पहचान होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के आसपास नजर आ रही है।

लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाते दो युवक, VIDEO:बोले- अब सहन नहीं होता, ड्रग तस्करों के नाम लिए; कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
लुधियाना में नशे का इंजेक्शन लगाते दो युवक, VIDEO:बोले- अब सहन नहीं होता, ड्रग तस्करों के नाम लिए; कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश पंजाब के लुधियाना में सरेआम नशे का इंजेक्शन लगाते तीन युवकों का वीडियो सामने आया है। एक राहगीर ने जब इन युवकों को नशे का इंजेक्शन लगाते देखा तो उसने इनका वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख एक युवक भाग गया जबकि दो युवकों ने वीडियो में खुलेआम नशा करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, “साहब, अब हम क्या करें, इसके बिना नहीं रह सकते। जितनी आसानी से ये नशा कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा आसानी से इन्हें नशा मिल जाता है।” वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वायरल होने के बाद जब मामला लुधियाना पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। सेक्टर 32 का है वीडियो यह वीडियो सेक्टर 32 रोड का है। युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा है और खुलेआम अपनी नसों में नशीले पदार्थ डाल रहे हैं। युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि अब उनका जीना मुश्किल हो गया है। वे दिन में 4 से 5 बार नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हैं। युवक 11वीं पास है, नौकरी नहीं मिली तो लेने लगा इंजेक्शन युवक ने बताया कि वह 11वीं पास है। नौकरी नहीं मिली तो नशे की लत लग गई। धीरे-धीरे उसने मेडिकल नशा करना शुरू कर दिया। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उसे नसों में इंजेक्शन लेना पड़ रहा है। नशे के लिए पैसे न होने की वजह से वह कभी ई-रिक्शा चलाता है तो कभी कबाड़ बीनता है। जो भी कमाता है, सारा पैसा नशे में उड़ा देता है। नशे पर उसका रोजाना का खर्च 1500 रुपये है। इन इलाकों में मिलता नशा
युवक ने बताया कि लुधियाना की संजय गांधी कालोनी, बस्ती जोधेवाल, ताजपुर रोड पर खुलकर नशा मिलता है। उसने कहा कि पहले नशा महंगा था लेकिन अब तो इतना सस्ता हो गया है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी खरीद लेता है। उसने कहा कि वह दो भाई हैं। दोनों ही नशे में संलिप्त हैं। युवक ने वीडियो में दो लोगों के नाम लिया है। उसने कहा कि जब मर्जी इन लोगों से नशा खरीदा जा सकता है। उसने बताया कि बस्ती जोधेवाल में रहते व्यक्ति संजय मोड और सन्नी माडल के पास आप बेश्क रात 2 बजे चले उससे आसानी से नशा मिल जााए। नशा छुड़ाओं सेंटर में भी रहे लेकिन फिर भी नहीं छूटा
युवक ने बताया कि वह काफी समय नशा छुड़ाओं सेंटर में भी रहे लेकिन नशा फिर भी नहीं छूटा। सरकार इतनी सख्ती करें कि नशा नाम की चीज ही खत्म हो जाए तो हम बच सकते हैं वरना जब तक नशा बिकेगा हमें इससे छुटकार पाना मुशिकल है। सीपी ने दिए जांच के आदेश
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने वीडियो देख तुरंत पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा जिन-जिन बस्तियों व लोगों का नाम लिया गया है वहां रेड करने को कहा गया है।