<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को चुनौती दी है जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह ऐसी भाषा बोल रहे हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि घर में बैठकर कोई चैलेंज नहीं करता बल्कि उसके लिए मैदान में उतरना पड़ता है. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि ”अब महाराष्ट्र में या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मुद्दे पर सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” ढाई साल एमवीए की सरकार का काम और महायुति के दो साल के काम की तुलना कर लें. जनता को सब पता है. एमवीए का विकास विरोधी एजेंडा था, महाविकास आघाड़ी ने काम को बंद कर दिया था हमारी सरकार ने काम किया. चारों तरफ काम दिख रहा है. पीएम आ रहे हैं उद्घाटन कर रहे हैं. कल्याणकारी योजना जैसे अन्नापूर्णा योजना, लड़की बहिन योजना, किसानों को बिजली मुफ्त, लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए योजना, सनीयिर सिटिजन के लिए योजना देखकर विपक्ष घबरा गया है. विपक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई है. उनके पेट में दर्द हो रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चैलेंज करने के लिए मैदान में आना पड़ता है – शिंदे</strong><br />सीएम शिंदे ने उद्धव के बयान पर कहा, ”लोगों को ध्यान भटकाने के लिए ऐसी भाषा बोल रहे हैं, घर में बैठकर कोई चैलेंज नहीं करता है. उसके लिए मैदान में उतरना पड़ता है. देवेंद्र और हम लोग फील्ड में काम करने वाले लोग हैं. किसी को खत्म करने के लिए बाजुओं में दम होना चाहिए. हम आऱोपों को जवाब काम से देते हैं. हमारे काम से उनको डर हो गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव में दिखा देंगे एमवीए को जगह – शिंदे</strong><br />सीएम शिंदे ने आगे कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में फेक नैरेटिव फैलाकर लोगों को बरगालाया था, वोटों को बटोरा था. लोगों को सच्चाई पता चल गई है. जो काम करने वाले और विकास करने वाले लोग हैं जनता उनके पीछे खड़ी रहेगी, हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं, हर वर्ग ये बोल रहा है. आने वाले चुनाव में हम उनको उनकी जगह दिखा देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘सांसदों के लिए नेचुरल स्वीमिंग पुल…’, नई संसद की छत से पानी टपकने पर प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/new-parliament-building-leaks-priyanka-chaturvedi-reaction-targeted-bjp-government-2750897″ target=”_self”>‘सांसदों के लिए नेचुरल स्वीमिंग पुल…’, नई संसद की छत से पानी टपकने पर प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को चुनौती दी है जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह ऐसी भाषा बोल रहे हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि घर में बैठकर कोई चैलेंज नहीं करता बल्कि उसके लिए मैदान में उतरना पड़ता है. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि ”अब महाराष्ट्र में या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मुद्दे पर सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” ढाई साल एमवीए की सरकार का काम और महायुति के दो साल के काम की तुलना कर लें. जनता को सब पता है. एमवीए का विकास विरोधी एजेंडा था, महाविकास आघाड़ी ने काम को बंद कर दिया था हमारी सरकार ने काम किया. चारों तरफ काम दिख रहा है. पीएम आ रहे हैं उद्घाटन कर रहे हैं. कल्याणकारी योजना जैसे अन्नापूर्णा योजना, लड़की बहिन योजना, किसानों को बिजली मुफ्त, लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए योजना, सनीयिर सिटिजन के लिए योजना देखकर विपक्ष घबरा गया है. विपक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई है. उनके पेट में दर्द हो रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चैलेंज करने के लिए मैदान में आना पड़ता है – शिंदे</strong><br />सीएम शिंदे ने उद्धव के बयान पर कहा, ”लोगों को ध्यान भटकाने के लिए ऐसी भाषा बोल रहे हैं, घर में बैठकर कोई चैलेंज नहीं करता है. उसके लिए मैदान में उतरना पड़ता है. देवेंद्र और हम लोग फील्ड में काम करने वाले लोग हैं. किसी को खत्म करने के लिए बाजुओं में दम होना चाहिए. हम आऱोपों को जवाब काम से देते हैं. हमारे काम से उनको डर हो गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव में दिखा देंगे एमवीए को जगह – शिंदे</strong><br />सीएम शिंदे ने आगे कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में फेक नैरेटिव फैलाकर लोगों को बरगालाया था, वोटों को बटोरा था. लोगों को सच्चाई पता चल गई है. जो काम करने वाले और विकास करने वाले लोग हैं जनता उनके पीछे खड़ी रहेगी, हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं, हर वर्ग ये बोल रहा है. आने वाले चुनाव में हम उनको उनकी जगह दिखा देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘सांसदों के लिए नेचुरल स्वीमिंग पुल…’, नई संसद की छत से पानी टपकने पर प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/new-parliament-building-leaks-priyanka-chaturvedi-reaction-targeted-bjp-government-2750897″ target=”_self”>‘सांसदों के लिए नेचुरल स्वीमिंग पुल…’, नई संसद की छत से पानी टपकने पर प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना</a></strong></p> महाराष्ट्र ‘सांसदों के लिए नेचुरल स्वीमिंग पुल…’, नई संसद की छत से पानी टपकने पर प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना