<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand School Closed News:</strong> उत्तराखंड में मानसून शुरू होते ही तबाही जैसे हालात पैदा हो गए हैं. प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में बच्चों को स्कूल तक पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है. इसलिए देहरादून के डीएम ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>देहरादून में भारी बारिश की संभावना के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने कल मंगलवार (23 जुलाई) को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में मानसून शुरू होते ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी लग गया है और अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>बारिश अलर्ट को लेकर स्कूल बंद </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देहरादून में बारिश का रेड अलर्ट को देखते हुए डीएम सोनिका ने कल 23 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. तो वहीं प्रदेश में भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. तो वहीं कल उधम सिंह नगर और नैनीताल के डीएम ने स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किए थे. कल प्रदेश के इन दो शहरों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>आदेश का पालन करना जरूरी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देहरादून की डीएम सोनिका ने स्कूल बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं. आदेश का कड़ाई से पालन करना जरूरी है. यदि कोई डीएम के आदेश का पालन नहीं करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसलिए देहरादून के सभी स्कूलों को कल बंद रखना जरूरी है, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई है. कई इलाकें पानी में डूब गए हैं. प्रदेश के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. नदी और नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कल देर हार प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया. साथ ही सड़के बंद होने से लोगों की आवागमन प्रभावित हो गई. भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदेश के इन जिलों में स्कूल बंद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग ने कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद प्रदेश के दो जिलों, उधम सिंह नगर और नैनीताल में अधिकारियों ने आंगनवाड़ियों से लेकर क्लास 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी. तो वहीं देर रात देहरादून में भारी बारिश हुई है और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए डीएम ने देहरादून में क्लास 1 से 12 तक से सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sawan-somwar-2024-first-monday-lodheshwar-mahadeva-crowd-devotees-tight-security-arrangement-ann-2743253″><strong>Sawan 2024: </strong><strong>सावन</strong> <strong>सोमवार</strong> <strong>के</strong> <strong>पहले</strong> <strong>दिन</strong> <strong>लोधेश्वर</strong> <strong>महादेवा</strong> <strong>में</strong> <strong>उमड़ी</strong> <strong>भक्तों</strong> <strong>की</strong> <strong>भीड़</strong><strong>, </strong><strong>सुरक्षा</strong> <strong>के</strong> <strong>पुख्ता</strong> <strong>इंतजाम</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand School Closed News:</strong> उत्तराखंड में मानसून शुरू होते ही तबाही जैसे हालात पैदा हो गए हैं. प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में बच्चों को स्कूल तक पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है. इसलिए देहरादून के डीएम ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>देहरादून में भारी बारिश की संभावना के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने कल मंगलवार (23 जुलाई) को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में मानसून शुरू होते ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी लग गया है और अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>बारिश अलर्ट को लेकर स्कूल बंद </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देहरादून में बारिश का रेड अलर्ट को देखते हुए डीएम सोनिका ने कल 23 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. तो वहीं प्रदेश में भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. तो वहीं कल उधम सिंह नगर और नैनीताल के डीएम ने स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किए थे. कल प्रदेश के इन दो शहरों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>आदेश का पालन करना जरूरी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देहरादून की डीएम सोनिका ने स्कूल बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं. आदेश का कड़ाई से पालन करना जरूरी है. यदि कोई डीएम के आदेश का पालन नहीं करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसलिए देहरादून के सभी स्कूलों को कल बंद रखना जरूरी है, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई है. कई इलाकें पानी में डूब गए हैं. प्रदेश के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. नदी और नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कल देर हार प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया. साथ ही सड़के बंद होने से लोगों की आवागमन प्रभावित हो गई. भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदेश के इन जिलों में स्कूल बंद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग ने कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद प्रदेश के दो जिलों, उधम सिंह नगर और नैनीताल में अधिकारियों ने आंगनवाड़ियों से लेकर क्लास 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी. तो वहीं देर रात देहरादून में भारी बारिश हुई है और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए डीएम ने देहरादून में क्लास 1 से 12 तक से सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sawan-somwar-2024-first-monday-lodheshwar-mahadeva-crowd-devotees-tight-security-arrangement-ann-2743253″><strong>Sawan 2024: </strong><strong>सावन</strong> <strong>सोमवार</strong> <strong>के</strong> <strong>पहले</strong> <strong>दिन</strong> <strong>लोधेश्वर</strong> <strong>महादेवा</strong> <strong>में</strong> <strong>उमड़ी</strong> <strong>भक्तों</strong> <strong>की</strong> <strong>भीड़</strong><strong>, </strong><strong>सुरक्षा</strong> <strong>के</strong> <strong>पुख्ता</strong> <strong>इंतजाम</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में बच्चों की मौत पर जांच रिपोर्ट सौंपी, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश