दोस्त ने जहर खिला झाड़ियों में फेंका, अस्पताल में मौत

भास्कर न्यूज | अमृतसर लोहारका रोड पर झाड़ियों में मिले बेसुध युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान हैप्पी मसीह (34) निवासी गांव दादूजोध फतेहगढ़ चूड़ियां के रूप में हुई है। मृतक के भाई राजेश मसीह ने हैप्पी को जहरीली चीज देने का आरोप लगाया है। थाना कंटोनमेंट पुलिस को दी शिकायत में राजेश मसीह ने बताया कि 25 अगस्त सुबह रवि मसीह उसके भाई हैप्पी मसीह बाइक पर बिठाकर ले गया था। 11 बजे जब रवि गली में बैठा हुआ था तो रवि से पूछा कि उसका भाई कहां है। जिस पर रवि ने कहा कि हैप्पी बस में बैठकर अपने ससुराल चला गया है। जब सख्ती से पूछा तो रवि उसे लोहारका रोड लेकर पहुंचा, जहरं उसका भाई हैप्पी झाड़ियों में बेसुध पड़ा था। वह हैप्पी को लेकर निजी अस्पताल गया तो उसे जीएनडीएच रेफर कर दिया गया। जहां हैप्पी की मौत हो गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक रवि मसीह ने उसके भाई को जहरीली चीज दी थी, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर लोहारका रोड पर झाड़ियों में मिले बेसुध युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान हैप्पी मसीह (34) निवासी गांव दादूजोध फतेहगढ़ चूड़ियां के रूप में हुई है। मृतक के भाई राजेश मसीह ने हैप्पी को जहरीली चीज देने का आरोप लगाया है। थाना कंटोनमेंट पुलिस को दी शिकायत में राजेश मसीह ने बताया कि 25 अगस्त सुबह रवि मसीह उसके भाई हैप्पी मसीह बाइक पर बिठाकर ले गया था। 11 बजे जब रवि गली में बैठा हुआ था तो रवि से पूछा कि उसका भाई कहां है। जिस पर रवि ने कहा कि हैप्पी बस में बैठकर अपने ससुराल चला गया है। जब सख्ती से पूछा तो रवि उसे लोहारका रोड लेकर पहुंचा, जहरं उसका भाई हैप्पी झाड़ियों में बेसुध पड़ा था। वह हैप्पी को लेकर निजी अस्पताल गया तो उसे जीएनडीएच रेफर कर दिया गया। जहां हैप्पी की मौत हो गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक रवि मसीह ने उसके भाई को जहरीली चीज दी थी, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर