जलालाबाद में लगी भीषण आग:हाईवोल्टेज तारों में शार्ट सर्किट, चार पशु झुलसे-एक की मौत; 4 ट्रॉली तूडी भस्म

जलालाबाद में लगी भीषण आग:हाईवोल्टेज तारों में शार्ट सर्किट, चार पशु झुलसे-एक की मौत; 4 ट्रॉली तूडी भस्म

जलालाबाद की ढाणी प्रेम सिंह पर एक घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों से शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई l जिससे चार बेजुबान पशु झुलस गए, एक पशु की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से चार ट्रॉली तूड़ी जल कर राख हो गई l सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह पुत्र सोना सिंह ने बताया कि उसके घर के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तार गुजर रही है l जिसे लेकर कई बार बिजली विभाग को पत्र देकर उक्त तारों को हटाए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई न होने के चलते आज तारों से हुए शार्ट सर्किट से पशुओं के छपड़े में आग लग गई l आग की चपेट में आने से चार पशु से झुलस गए l जिनमें से एक पशु की मौत हो गई है l जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है l आर्थिक मदद की गुहार महेंद्र सिंह का कहना है कि इतना ही नहीं इसके साथ पड़ी तूड़ी में भी आग लगने से चार ट्रॉली तूड़ी जलकर राख हो गई l सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l उसका कहना है कि वह मजदूरी करता है। उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है l जिसके चलते उसके द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l जलालाबाद की ढाणी प्रेम सिंह पर एक घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों से शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई l जिससे चार बेजुबान पशु झुलस गए, एक पशु की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से चार ट्रॉली तूड़ी जल कर राख हो गई l सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह पुत्र सोना सिंह ने बताया कि उसके घर के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तार गुजर रही है l जिसे लेकर कई बार बिजली विभाग को पत्र देकर उक्त तारों को हटाए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई न होने के चलते आज तारों से हुए शार्ट सर्किट से पशुओं के छपड़े में आग लग गई l आग की चपेट में आने से चार पशु से झुलस गए l जिनमें से एक पशु की मौत हो गई है l जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है l आर्थिक मदद की गुहार महेंद्र सिंह का कहना है कि इतना ही नहीं इसके साथ पड़ी तूड़ी में भी आग लगने से चार ट्रॉली तूड़ी जलकर राख हो गई l सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया l उसका कहना है कि वह मजदूरी करता है। उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है l जिसके चलते उसके द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर