दोस्त ने बैंककर्मी को गला काट मार डाला:सहारनपुर में बोला- उधार के पैसे मांग रहा था, हत्या के बाद लाश नहर में फेंकी

दोस्त ने बैंककर्मी को गला काट मार डाला:सहारनपुर में बोला- उधार के पैसे मांग रहा था, हत्या के बाद लाश नहर में फेंकी

सहारनपुर पुलिस ने बैंक कर्मी की गला काटकर हत्या उसके दोस्त ने की थी। बैंक कर्मी से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार मांगने से परेशान हो गया था। पैसा देने के बहाने हमामपुर की नहर के पास बुलाया। इसके बाद मौका लगाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी थी। शव, बैग और बाइक को नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्याकांड का खुलासा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी। युवक को CCTV में बाइक पर बैठा देखा गया था। नहर में मिला था अर्धनग्न शव थाना गंगोह के मोहल्ला मखदूमजहां सराय में रहने वाले अंकित का 7 अगस्त 2024 को शव दादनपुर रजवाहे में मिला था। मृतक के पिता भोपाल सिंह ने बेटे अंकित की हत्या का मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया था। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। स्वाॅट और पुलिस की टीम गठित की गई। जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। कॉल डिटेल से खुला राज एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने मृतक अंकित की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें कई कॉल आई हुई थी। सभी से बारी-बारी पूछताछ की गई। जिसमें एक कॉल थाना तितरों के गांव बरसी के रहने वाले प्रवेश पुत्र इंद्रपाल की थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया। उसने हत्या करने की बात कबूल की। HDFC बैंक में समूहों को देता था लोन
पूछताछ में हत्यारोपी प्रवेश ने बताया कि अंकित कुमार एचडीएफसी बैंक की गंगोह ब्रांच में समूहों को ऋण देने की योजना पर काम करता था। इस कारण अंकित का उसके गांव में आना-जाना रहता था। अंकित से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने अंकित कुमार से समूह से करीब 38 हजार रुपए का लोन लिया था। अलग से अंकित से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार पैसा मांगने से परेशान हो गया था हत्यारोपी
हत्यारोपी ने बताया कि अंकित अपने 12 हजार रुपए और किस्त मांग रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे। जिस कारण वो परेशान हो गया। हत्यारोपी ने अंकित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्यारोपी ने अंकित को पैसे देने के बहाने बुलाया। फिर उसे हमामपुर नहर लेकर चला गया। मौका लगाकर हत्यारोपी ने अंकित के गले पर छूरी से वार कर दिया। उसकी गर्दन रेत दी। मृतक का शव और बैग नहर में फेंक दिया। मृतक की बाइक बरसी रोड पर रजवाहे में फेंक दी। सहारनपुर पुलिस ने बैंक कर्मी की गला काटकर हत्या उसके दोस्त ने की थी। बैंक कर्मी से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार मांगने से परेशान हो गया था। पैसा देने के बहाने हमामपुर की नहर के पास बुलाया। इसके बाद मौका लगाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी थी। शव, बैग और बाइक को नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्याकांड का खुलासा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी। युवक को CCTV में बाइक पर बैठा देखा गया था। नहर में मिला था अर्धनग्न शव थाना गंगोह के मोहल्ला मखदूमजहां सराय में रहने वाले अंकित का 7 अगस्त 2024 को शव दादनपुर रजवाहे में मिला था। मृतक के पिता भोपाल सिंह ने बेटे अंकित की हत्या का मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया था। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। स्वाॅट और पुलिस की टीम गठित की गई। जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। कॉल डिटेल से खुला राज एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने मृतक अंकित की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें कई कॉल आई हुई थी। सभी से बारी-बारी पूछताछ की गई। जिसमें एक कॉल थाना तितरों के गांव बरसी के रहने वाले प्रवेश पुत्र इंद्रपाल की थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया। उसने हत्या करने की बात कबूल की। HDFC बैंक में समूहों को देता था लोन
पूछताछ में हत्यारोपी प्रवेश ने बताया कि अंकित कुमार एचडीएफसी बैंक की गंगोह ब्रांच में समूहों को ऋण देने की योजना पर काम करता था। इस कारण अंकित का उसके गांव में आना-जाना रहता था। अंकित से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने अंकित कुमार से समूह से करीब 38 हजार रुपए का लोन लिया था। अलग से अंकित से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार पैसा मांगने से परेशान हो गया था हत्यारोपी
हत्यारोपी ने बताया कि अंकित अपने 12 हजार रुपए और किस्त मांग रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे। जिस कारण वो परेशान हो गया। हत्यारोपी ने अंकित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्यारोपी ने अंकित को पैसे देने के बहाने बुलाया। फिर उसे हमामपुर नहर लेकर चला गया। मौका लगाकर हत्यारोपी ने अंकित के गले पर छूरी से वार कर दिया। उसकी गर्दन रेत दी। मृतक का शव और बैग नहर में फेंक दिया। मृतक की बाइक बरसी रोड पर रजवाहे में फेंक दी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर