भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब में संचालित दुनिया की सबसे बड़ी सांझी रसोई श्री गुरु राम दास जी लंगर में सुरक्षा के नजरिए से बंदोबस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। इसकी पहली कड़ी में दाल, सब्जी और खीर आदि बनाने वाले बड़े-बड़े कड़ाहों पर मोटो-मोटे रॉड लगा दिए हैं, ताकि कोई बीच में न गिरे। आगे लंगर तैयार करने वालों के साथ कोई हादसा न हो उसके लिए सेवादारों और मुलाजिमों के लिए सेफ्टी बेल्ट भी तैयार होगी। कमेटी ने विगत में हुए कुछ हादसों से सबक लेते हुए यह पहल की है। गौर हो कि 3 अगस्त को लंगर हॉल में बड़े कड़ाहे में लंगर के लिए आलू उबालते वक्त मुलाजिम बलबीर सिंह, निवासी धालीवाल गुरदास पुर गिर गए थे, जिसमें उनका शरीर 70 फीसदी झुलस गया था। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह से साल 2017 में अमृतसर निवासी मुलाजिम रणजीत सिंह भी ऐसे ही कड़ाह में गिर गए थे और वह 80 फीसदी जल गए थे और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। खैर, इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी ने सुरक्षा के बंदोबस्त करने शुरू किए हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब में संचालित दुनिया की सबसे बड़ी सांझी रसोई श्री गुरु राम दास जी लंगर में सुरक्षा के नजरिए से बंदोबस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। इसकी पहली कड़ी में दाल, सब्जी और खीर आदि बनाने वाले बड़े-बड़े कड़ाहों पर मोटो-मोटे रॉड लगा दिए हैं, ताकि कोई बीच में न गिरे। आगे लंगर तैयार करने वालों के साथ कोई हादसा न हो उसके लिए सेवादारों और मुलाजिमों के लिए सेफ्टी बेल्ट भी तैयार होगी। कमेटी ने विगत में हुए कुछ हादसों से सबक लेते हुए यह पहल की है। गौर हो कि 3 अगस्त को लंगर हॉल में बड़े कड़ाहे में लंगर के लिए आलू उबालते वक्त मुलाजिम बलबीर सिंह, निवासी धालीवाल गुरदास पुर गिर गए थे, जिसमें उनका शरीर 70 फीसदी झुलस गया था। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह से साल 2017 में अमृतसर निवासी मुलाजिम रणजीत सिंह भी ऐसे ही कड़ाह में गिर गए थे और वह 80 फीसदी जल गए थे और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। खैर, इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी ने सुरक्षा के बंदोबस्त करने शुरू किए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तसर में 104 रूटों पर नहीं चली रोडवेज की बसें:3 दिन के लिए 120 बसों का हड़ताल, कर्मचारी धरने पर बैठे
मुक्तसर में 104 रूटों पर नहीं चली रोडवेज की बसें:3 दिन के लिए 120 बसों का हड़ताल, कर्मचारी धरने पर बैठे पंजाब के मुक्तसर में भी रोडवेज कर्मचारियों ने बसों के हड़ताल का आह्वान कर दिया है। मुक्तसर में 3 दिन तक पंजाब रोडवेज की सरकारी बसें नहीं चलेंगी। पनबस की 104 बसों की सेवाओं को रोक दिया गया। वहीं रोडवेज की केवल 16 बसें ही चली। सोमवार को यूनियन के कर्मचारी बसों के हड़ताल के साथ ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस मौके पर बस स्टैंड के अंदर से केवल प्राइवेट बसें ही चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि प्राइवेट बसें न चलने के कारण लोकल बसों के रूट बहुत कम हैं, जिसके चलते बसें बहुत देरी से आने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर होगा प्रदर्शन
पंजाब रोडवेज पनबस/पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 6 जनवरी से 8 जनवरी तक पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और पनबस की हड़ताल रहेगी। साथ ही 7 जनवरी को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार ने अभी तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी, पनबस कर्मचारियों की पंजाब सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें हमारी मुख्य मांग अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की थी। ठेका प्रथा समाप्त करने, विभाग में नई बसें व किलोमीटर स्कीम की बसें बंद करने, ट्रांसपोर्ट माफिया पर रोक लगाने, शर्तों के साथ निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने के साथ ही विभाग को सही ढंग से चलाने व वेतन बढ़ाने की मांग की गई।
पंजाब के शैलर मालिक आज केंद्र सरकार से मिलेंगे:धान लिफ्टिंग के मामले को लेकर होगी बैठक, कई मंत्री रहेंगे मौजूद
पंजाब के शैलर मालिक आज केंद्र सरकार से मिलेंगे:धान लिफ्टिंग के मामले को लेकर होगी बैठक, कई मंत्री रहेंगे मौजूद पंजाब में धान की लिफ्टिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच आज केंद्र सरकार पंजाब के राइस मिलर्स के साथ बैठक करने जा रही है। यह बैठक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है। इसमें राइस मिलर्स अपना मुद्दा उठाएंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मेघवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण चुंग भी मौजूद रहेंगे।
हालांकि इससे पहले इस मामले को लेकर राजनीति भी जोरों पर चल रही है। विपक्षी दल राज्य सरकार को घेर रहे हैं। जबकि सरकार के मंत्री इस पूरे मामले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पंजाब सरकार ने मामले हल करने के लिए यह प्रयास किए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की
पंजाब में धान खरीद से जुड़ी दिक्कतों को लेकर सीएम भगवंत मान ने 22 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की थी। उन्होंने राइस मिलरों के मामलों को उनके समक्ष उठाया है। इस दौरान मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में दिक्कत का मामला उठाया था। स्टोरेज स्पेस की कमी है, हाइब्रिड क्वालिटी का मुद्दा और सेलर्स को होने वाले घाटे के बारे में विस्तार से गृह मंत्री को बताया था।
शैलर मालिकों के हक में लिए चार फैसले
21 अक्टूबर को पंजाब सीएम ने सारे जिलों के अधिकारियों और विभाग के मंत्री से मीटिंग की थी। इसमें तय हुआ था कि पहले सरप्लस पैडी की आरओ जब दी जाती थी तो 50 रुपए प्रति टन फीस ली जाती थी। उस आरओ फीस को 10 रुपए तय किया गया था।
वहीं, कोई आरओ लेता है और अगले दिन फसल उठा ले लेता तो उसे वह फीस भी उसे नहीं देनी होगी। बीआरएल शैलरों पर कई तरह केस लंबित हैं। अब इनके सिस्टर पार्टनर या गारंटर भी काम कर पाएंगे। हालांकि पहले यह नियम नहीं था। 200 शैलरों को इससे फायदा होगा। इसके अलावा मिलर्स जिले की किसी भी जगह से धान उठा सकते हैं। अब जिला स्तर के सर्किल बनाए गए हैं। पहले यह छोटे होते थे। पहले नई मिलों को पुरानी धान दी जाती थी।
दिल्ली में केंद्रीय सरकार से मीटिंग की थी सीएम भगवंत मान और पंजाब के अधिकारियों चावल की लिफ्टिंग के मामले में नौ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मीटिंग की थी। मीटिंग में जोशी ने आश्वासन दिया है कि पंजाब के गोदामों में पड़ा 120 लाख मीट्रिक टन चावल 31 मार्च तक उठा दिया जाएगा।
मीटिंग में तय हुआ है कि किसी शेलर को अगर किसी जगह अनाज अलॉट होता है, लेकिन बाद उसे स्टेशन से अनाज उठाने के आदेश होते है, , तो इस दौरान होने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा।
पंजाब में आज रात से बदलेगा मौसम:दो दिन बारिश का येलो अलर्ट, 2019 के बाद अगस्त में सामान्य सात एमएम अधिक हुई बारिश
पंजाब में आज रात से बदलेगा मौसम:दो दिन बारिश का येलो अलर्ट, 2019 के बाद अगस्त में सामान्य सात एमएम अधिक हुई बारिश पंजाब और चंडीगढ़ में आज रात से मानसून फिर एक्टिव होगा। इसके साथ ही मौसम भी बदल जाएगा। आने वाले दो दिनों के लिए मौसम विभाग की तरफ से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि आज रविवार के लिए बारिश का अलर्ट नहीं है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है। वहीं, राज्य के अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री की कमी दर्ज की गई है और यह सामान्य करीब है। सबसे अधिक तापमान 39.1 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया गया है। पंजाब में 156.6 तो चंडीगढ़ 351.6 एमएम बारिश हुई भले ही अभी तक गर्मी और उमस वाला मौसम बना हुआ है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस साल अगस्त महीने में 2013 व 2019 के बाद अच्छी बारिश हुई है। अगस्त महीने में 156.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जो कि इस मौसम में होने वाली बारिश से सात डिग्री अधिक है। इसी तरह चंडीगढ़ में अगस्त माह में 351.6 एमएम बारिश हुई है। जो कि इस मौसम में हाेने वाली बारिश से 23 एमएम अधिक है। मलेरिया से सावधान रहने की जरूर मौसम विभाग के मुताबिक इस समय में जो मौसम चल चल रहा है। वह मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों के लिए अनुकूल है। पांच अगस्त तक राज्य में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच में रहेगा। ऐसे में पंजाब के अधिकतर जिलों मलेरिया के मरीज आ सकते है। हालांकि डेंगू के लिए कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे में मलेरिया को लेकर अलर्ट रहना गा। साथ ही अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए।