दो महिलाएं 966 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार:मंडी और कुल्लू की रहने वाली; बस से शिमला जा रही थी

दो महिलाएं 966 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार:मंडी और कुल्लू की रहने वाली; बस से शिमला जा रही थी

पुलिस ने मंडी और कुल्लू की दो महिलाओं को 966 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। महिलाएं चरस की खेप कहां इसको लेकर पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुंघ चमुखा के पास नाका लगा रखा था, जहां हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पालमपुर से शिमला की तरफ जा रही एक निजी बस को जांच के लिए रोका गयाष। जांच के दौरान बस में सफर कर रही दो महिलाएं पुलिस टीम को देख घबरा गई। टीम ने जब दोनों महिलाओं के सामान की तलाशी ली तो उनके पास एक पिट्ठू बैग से 966 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों महिलाओं की पहचान रामकली उम्र 45 वर्ष गांव सिल्हिबागी जिला मंडी और छिना उम्र 40 वर्ष डाकघर बजौरा भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं मंडी से निजी बस में शिमला के लिए बैठी थी। दोनों महिलाओं को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल्लू और मंडी की दो महिलाओं को 966 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है। पुलिस ने मंडी और कुल्लू की दो महिलाओं को 966 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। महिलाएं चरस की खेप कहां इसको लेकर पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुंघ चमुखा के पास नाका लगा रखा था, जहां हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पालमपुर से शिमला की तरफ जा रही एक निजी बस को जांच के लिए रोका गयाष। जांच के दौरान बस में सफर कर रही दो महिलाएं पुलिस टीम को देख घबरा गई। टीम ने जब दोनों महिलाओं के सामान की तलाशी ली तो उनके पास एक पिट्ठू बैग से 966 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों महिलाओं की पहचान रामकली उम्र 45 वर्ष गांव सिल्हिबागी जिला मंडी और छिना उम्र 40 वर्ष डाकघर बजौरा भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं मंडी से निजी बस में शिमला के लिए बैठी थी। दोनों महिलाओं को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल्लू और मंडी की दो महिलाओं को 966 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर